{"_id":"68c65fc93418d5406a04da3b","slug":"shani-nakshatra-parivartan-2025-date-and-time-know-impact-on-zodiac-sign-2025-09-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shani Gochar 2025: शनि के नक्षत्र परिवर्तन से इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, करियर में आएगा बदलाव","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Shani Gochar 2025: शनि के नक्षत्र परिवर्तन से इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, करियर में आएगा बदलाव
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:08 PM IST
सार
Shani Nakshatra Parivartan 2025: वर्तमान में शनि देव मीन राशि में विराजमान हैं और बहुत जल्द अपनी चाल बदलने वाले हैं। आने वाली 3 अक्तूबर की रात 9 बजकर 49 मिनट पर शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। यह परिवर्तन सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालेगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए यह विशेष रूप से शुभ साबित होगा।
Shani Nakshatra Parivartan 2025: वर्तमान में शनि देव मीन राशि में विराजमान हैं और बहुत जल्द अपनी चाल बदलने वाले हैं। आने वाली 3 अक्तूबर की रात 9 बजकर 49 मिनट पर शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। यह परिवर्तन सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालेगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए यह विशेष रूप से शुभ साबित होगा। दरअसल, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी गुरु हैं और ऐसे में शनि के इस गोचर से जातकों को विवाह में आ रही बाधाओं से मुक्ति, धन लाभ के अवसर और करियर में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। इसके अलावा जीवन में नई ऊर्जा और खुशियों का संचार भी हो सकता है। आइए इन लकी राशियों के नाम जानते हैं।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए समय शुभ रहेगा। करियर को लेकर जो योजनाएं अटकी हुई थी, तो उन्हें गति मिलेगी। किसी वरिष्ठ सदस्य का आशीर्वाद आपको मिलेगा, जिसके प्रभाव से व्यापार आगे बढ़ेगा। रिश्तों से स्नेह आपको प्राप्त होगा। आत्मबल में वृद्धि होगी और और सामाजिक क्षेत्र में भी अलग पहचान मिलेगी। इस समय आपकी अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। कर्ज को लेकर अगर परेशानियां चल रही थी, तो शनि की कृपा से राहत मिलेगी और मानसिक स्थिति संतुलित रहेगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए समय मनचाहा फल लेकर आया है। आपका भूमि-भवन से जुड़ा विवाद सुलझ सकता है। कुंभ राशि वाले एक व्यापार के साथ-साथ किसी अन्य काम की भी शुरुआत करेंगे। व्यक्तिगत और पारिवारिक स्तर पर संतुलन और संतोष लाएगा। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। इस समय आपके संघर्षों का फल आपको मिलेगा और यही नहीं पुराने निवेश या लेन-देन से भी लाभ संभव है।
मीन राशि
मीन राशि वालों को पैतृक संपत्ति का लाभ मिलने के योग है। शनि की कृपा से भाग्य का साथ मिलता हुआ नजर आएगा। प्रेम प्रसंग में खुशियां और आत्मीयता बनी रहेगी। अगर घर, मकान-दुकान खरीदने की योजना बना रहे थे, तो उसमें आ रही बाधाएं दूर होंगी। सभी इच्छाएं दूर होती दिख रही है। मानसिक संतुलन बनाए रखना आपके लिए बेहतर रहेगा।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X