Mangal Gochar 2025: युद्ध और भूमि के कारक ग्रह मंगल आज यानी 13 सितंबर 2025, शनिवार को कन्या राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए तुला राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल देव आज रात करीब 08 बजकर 18 मिनट तुला राशि में गोचर करेंगे। मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह मंगलदेव होते हैं और कालपुरुष की कुंडली में यह पहले और आठवें भाव के स्वामी ग्रह होते हैं। ज्योतिष में मंगलदेव अधिकार और पद के मामले में काफी प्रभाव शाली होते हैं। जिन जातकों की कुंडली में मंगलदेव शुभ स्थान पर होते हैं उनके जीवन में उनको पद-प्रतिष्ठा और अधिकार की प्राप्ति बहुत ही फलदायी साबित होते हैं। तुला राशि में मंगल के गोचर करने के बाद यह अपनी स्वराशि वृश्चिक में चले जाएंगे। आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए मंगल का शुक्रदेव की राशि तुला में जाना किस प्रकार का प्रभाव डालेगा। इसका ज्योतीषीय विश्लेषण करते हैं।
{"_id":"68c5121e786b72e14107c607","slug":"mangal-gochar-2025-mars-going-to-transit-in-libra-know-impact-on-zodiac-sign-2025-09-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mangal Gochar 2025: मंगल का सबसे बड़ा परिवर्तन, शुक्र की राशि में आकर चमकाएंगे इन राशियों की किस्मत","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Mangal Gochar 2025: मंगल का सबसे बड़ा परिवर्तन, शुक्र की राशि में आकर चमकाएंगे इन राशियों की किस्मत
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:45 AM IST
सार
Mangal Gochar 2025: मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह मंगलदेव 13 सितंबर को कन्या से तुला राशि में प्रवेश करेंगे। आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा प्रभाव।
विज्ञापन

मंगल गोचर 2025 का राशियों पर प्रभाव
- फोटो : amar ujala

Please wait...

Trending Videos

मेष राशि
- फोटो : अमर उजाला
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए मंगल ग्रह आपके पहले और आठवें भाव के स्वामी हैं। मंगल का तुला राशि में गोचर आपके सातवें भाव में होगा। ऐसे में आपकी राशि से सप्तम दांपत्य भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव कई मायनों में तो सफलता दिलाएगा लेकिन शादी-विवाह से संबंधित वार्ता में थोड़ा और समय लगेगा। मंगल के गोचर करने से आपके दांपत्य जीवन में कटुता और वाद-विवाद बढ़ सकते हैं। इनसे आपको बचना होगा। कार्य-व्यापार की दृष्टि से माह उत्तम रहेगा। रचनात्मक कार्यों में भी सफलता मिलेगी। सेहत में आने वाली लगातार गिरावट थमेगी। आपको शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
अपनी राशि के दैनिक राशिफल को और अधिक विस्तार से जानने के लिए myjyotish के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर से कंसल्ट करें!
मेष राशि वालों के लिए मंगल ग्रह आपके पहले और आठवें भाव के स्वामी हैं। मंगल का तुला राशि में गोचर आपके सातवें भाव में होगा। ऐसे में आपकी राशि से सप्तम दांपत्य भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव कई मायनों में तो सफलता दिलाएगा लेकिन शादी-विवाह से संबंधित वार्ता में थोड़ा और समय लगेगा। मंगल के गोचर करने से आपके दांपत्य जीवन में कटुता और वाद-विवाद बढ़ सकते हैं। इनसे आपको बचना होगा। कार्य-व्यापार की दृष्टि से माह उत्तम रहेगा। रचनात्मक कार्यों में भी सफलता मिलेगी। सेहत में आने वाली लगातार गिरावट थमेगी। आपको शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
अपनी राशि के दैनिक राशिफल को और अधिक विस्तार से जानने के लिए myjyotish के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर से कंसल्ट करें!
विज्ञापन
विज्ञापन

वृषभ राशि
- फोटो : अमर उजाला
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए मंगल सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। मंगल का तुला राशि में गोचर करने से यह आपके छठे भाव में होगा। आपकी राशि से छठे शत्रु भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव अच्छा रहेगा। लेकिन आपको अत्यधिक खर्च के कारण आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है। भागदौड़ की अधिकता रहेगी। वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाएं। मित्रों अथवा संबंधियों से अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग। षड्यंत्र का शिकार होने से बचें फिर भी कोर्ट-कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत दिखाई पड़ रहे हैं।
वृषभ राशि वालों के लिए मंगल सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। मंगल का तुला राशि में गोचर करने से यह आपके छठे भाव में होगा। आपकी राशि से छठे शत्रु भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव अच्छा रहेगा। लेकिन आपको अत्यधिक खर्च के कारण आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है। भागदौड़ की अधिकता रहेगी। वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाएं। मित्रों अथवा संबंधियों से अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग। षड्यंत्र का शिकार होने से बचें फिर भी कोर्ट-कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत दिखाई पड़ रहे हैं।

मिथुन राशि
- फोटो : अमर उजाला
मिथुन राशि
आपके लिए मंगल ग्रह छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। मंगल का तुला राशि में गोचर आपके पंचम भाव मे होगा। ऐसे में आपकी राशि से पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए तो उत्तम रहेगा। गृहस्थों को संतान संबंधी चिंता परेशान कर सकती है। प्रेम संबंधी मामलों में भी उदासीनता रहेगी। बिजनेस के मामले में मंगल का गोच शुभ और उन्नति होगी। व्यापार के लिहाज से ग्रह-गोचर अनुकूल ही रहेगा।
आपके लिए मंगल ग्रह छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। मंगल का तुला राशि में गोचर आपके पंचम भाव मे होगा। ऐसे में आपकी राशि से पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए तो उत्तम रहेगा। गृहस्थों को संतान संबंधी चिंता परेशान कर सकती है। प्रेम संबंधी मामलों में भी उदासीनता रहेगी। बिजनेस के मामले में मंगल का गोच शुभ और उन्नति होगी। व्यापार के लिहाज से ग्रह-गोचर अनुकूल ही रहेगा।
विज्ञापन

कर्क राशि
- फोटो : अमर उजाला
कर्क राशि
आपके लिए मंगल पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। मंगल का तुला राशि में गोचर आपके चौथे भाव में होगा। ऐसे में आपकी राशि से चौथे सुख भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव कई तरह के सुखद समाचारों का सामना करवायेगा किंतु सफलताओं के बावजूद कहीं न कहीं पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा। इस दौरा आपको कुछ अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग भी हैं। इस दौरान आपके जमीन जायदाद से संबंधित मामले हल होंगे। मकान अथवा वाहन का भी क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा।
आपके लिए मंगल पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। मंगल का तुला राशि में गोचर आपके चौथे भाव में होगा। ऐसे में आपकी राशि से चौथे सुख भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव कई तरह के सुखद समाचारों का सामना करवायेगा किंतु सफलताओं के बावजूद कहीं न कहीं पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा। इस दौरा आपको कुछ अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग भी हैं। इस दौरान आपके जमीन जायदाद से संबंधित मामले हल होंगे। मकान अथवा वाहन का भी क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा।
कमेंट
कमेंट X