{"_id":"68c2c5e7173f0d685c00946c","slug":"tarot-card-reading12-september-2025-today-tarot-card-rashifal-horoscope-in-hindi-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tarot Rashifal: मेष राशि वालों के लिए दिन हो सकता है सामान्य, जानें क्या कहती है टैरो रीडिंग","category":{"title":"Tarot","title_hn":"टैरो कार्ड","slug":"tarot"}}
Tarot Rashifal: मेष राशि वालों के लिए दिन हो सकता है सामान्य, जानें क्या कहती है टैरो रीडिंग
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:16 AM IST
विज्ञापन
सार
Tarot Card Reading 12 september 2025: आज का दिन मेष राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा। अगर मन में किसी बात को लेकर परेशानियां चल रही थी, तो उनका समाधान होगा।

टैरो कार्ड राशिफल
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
Tarot Card Reading 12 september 2025: आज का दिन मेष राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा। अगर मन में किसी बात को लेकर परेशानियां चल रही थी, तो उनका समाधान होगा। आपके कार्ड बता रहे हैं कि आपको किसी नए संपर्क से लाभ होगा। अपनी माताजी से काम को लेकर कोई सलाह मशवरा कर सकते हैं। हालांकि, मेष राशि वालों को किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा न होने से आपका मन परेशान रहेगा लेकिन आपको धैर्यवान रहना है। बिजनेस में आप बिना सोचे समझे इन्वेस्टमेंट करने से बचें। इसके अलावा अन्य राशियों के बारे में जानते हैं।

Trending Videos
Palmistry: हथेली पर बनी इन लकीरों से व्यक्ति को मिलता है अच्छा मुकाम और धन-दौलत
विज्ञापन
विज्ञापन
टैरो कार्ड का महत्व
टैरो कार्ड जातकों के भविष्य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाते हैं। इसमें कुल 78 कार्ड का डेक होता है, जिसको दो मुख्य भागों में बांटा गया है। इस दौरान मेजर आर्काना में 22 कार्ड को रखा गया है, जिनमें इनका नाम शामिल है।
मेजर आर्काना 22 कार्ड के नाम
द फूल
द मैजिशियन
द हाई प्रीस्टेस
द एम्प्रेस
द एम्परर
द हायरोफैन्ट
द लवर्स
द चेरीअट
स्ट्रेंथ
द हरमिट
व्हील ऑफ फॉर्च्यून
जस्टिस
द हैंग्ड मैन
डेथ
टेम्परेंस
द डेविल
द टॉवर
द स्टार
द मून
द सन
जजमेंट
द वर्ल्ड
जबकि माइनर आर्काना में 56 कार्ड है। इसके अलावा प्रत्येक को चार भागों में भी विभाजित किया जाता है, जो चार अलग-अलग तत्वों को प्रदर्शित करते हैं। जैसे छड़ी यानी वान्ड, जो अग्नि को दर्शाती है। फिर कप जो पानी को दर्शाता है। इसके बाद तलवार, जिसको स्वोर्ड्स कहते हैं और ये कार्ड वायु को दर्शाती है। वहीं पेंटाकल्स पृथ्वी को दर्शाता है।
Forehead Personality: माथे की बनावट बताती है आपके बारे में कई खास बातें, जानें कैसा है आपका व्यक्तित्व
Palmistry: हथेली पर कहां होती है भाग्य और धन रेखा, इस तरह से बनने पर व्यक्ति बनता है धनवान
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
कमेंट
कमेंट X