{"_id":"687073fb8b3f9064a30e710d","slug":"tarot-card-reading-11-july-2025-today-tarot-card-rashifal-horoscope-in-hindi-2025-07-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"11 July Ka Tarot Card Rashifal: तुला राशि वालों के लिए शुभ रहेगा दिन, जानें अन्य राशियों का टैरो राशिफल","category":{"title":"Tarot","title_hn":"टैरो कार्ड","slug":"tarot"}}
11 July Ka Tarot Card Rashifal: तुला राशि वालों के लिए शुभ रहेगा दिन, जानें अन्य राशियों का टैरो राशिफल
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Fri, 11 Jul 2025 01:35 PM IST
विज्ञापन
सार
Tarot Card Reading 11 July 2025: टैरो कार्ड में कुल 78 कार्ड का डेक होता है, जिसको दो मुख्य भागों में बांटा गया है। इस दौरान मेजर आर्काना में 22 कार्ड को रखा गया है, जबकि माइनर आर्काना में 56 कार्ड है।

टैरो कार्ड राशिफल
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
Tarot Card Reading 11 July 2025: टैरो कार्ड में कुल 78 कार्ड का डेक होता है, जिसको दो मुख्य भागों में बांटा गया है। इस दौरान मेजर आर्काना में 22 कार्ड को रखा गया है, जबकि माइनर आर्काना में 56 कार्ड है। इसके अलावा प्रत्येक को चार भागों में भी विभाजित किया जाता है, जो चार अलग-अलग तत्वों को प्रदर्शित करते हैं। जैसे छड़ी यानी वान्ड, जो अग्नि को दर्शाती है। फिर कप जो पानी को दर्शाता है। इसके बाद तलवार, जिसको स्वोर्ड्स कहते हैं और ये कार्ड वायु को दर्शाती है। वहीं पेंटाकल्स पृथ्वी को दर्शाता है। इनके आधार पर व्यक्ति का राशिफल पता लगाया जाता है, जो उसे आगामी चुनौतियों के लिए तैयार करता है।

Trending Videos
July Rashifal: जुलाई में इन राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, इन पांच ग्रहों की बदलेगी चाल
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी कड़ी में आज का तुला राशिफल क्या है यह जानते हैं। टैरो कार्ड के मुताबिक आज आपके कार्ड आपकी प्रेम जीवन की ओर इशारा कर रहे है। यदि आपने पहले किसी से कोई वादा किया था, तो आज उसको पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा सिंह राशि के जो जातक अध्यात्म की ओर रूचि रखते हैं उन्हें अपने पूर्वजों की कृपा प्राप्त होगी। आपकी यह यात्रा सफल होने के योग है। आपकी ऊर्जा आज ऊंचाई पर होगी, जिससे आप किसी भी चुनौती का डटकर सामना कर सकते हैं। बस ध्यान रखें कि जल्दबाजी से बचें और आत्मविश्वास के साथ कदम बढ़ाएं।
विज्ञापन
ऐसे में आइए अन्य राशि वालों के बारे में भी जानते हैं।
Forehead Personality: माथे की बनावट बताती है आपके बारे में कई खास बातें, जानें कैसा है आपका व्यक्तित्व
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
कमेंट
कमेंट X