{"_id":"68ada0f393753a3fd60cf705","slug":"tarot-card-reading-27-august-2025-today-tarot-card-rashifal-horoscope-in-hindi-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"27 August Ka Tarot Rashifal: तुला राशि वाले अतीत भुलाकर भविष्य की ओर बढ़ेंगे, पढ़ें दैनिक टैरो राशिफल","category":{"title":"Tarot","title_hn":"टैरो कार्ड","slug":"tarot"}}
27 August Ka Tarot Rashifal: तुला राशि वाले अतीत भुलाकर भविष्य की ओर बढ़ेंगे, पढ़ें दैनिक टैरो राशिफल
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Wed, 27 Aug 2025 10:59 AM IST
विज्ञापन
सार
Tarot Card Reading 27 August 2025: टैरो कार्ड व्यक्ति के वर्तमान और भविष्य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाते हैं। इसके जरिए व्यक्ति आगामी लाभ और हानि के लिए मानसिक रूप से तैयार रहता है।

टैरो कार्ड राशिफल
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
Tarot Card Reading 26 August 2025: टैरो कार्ड व्यक्ति के वर्तमान और भविष्य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाते हैं। इसके जरिए व्यक्ति आगामी लाभ और हानि के लिए मानसिक रूप से तैयार रहता है। इसकी गणना एक प्राचीन विद्या के रूप में की जाती है। टैरो कार्ड 78 कार्ड का डेक है। इन कार्ड को दो मुख्य भागों में बांटा गया है।
Joined Eyebrows: दोनों भौहों का आपस में मिलना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र
पहला मेजर आर्काना जिसमें 22 कार्ड को रखा गया है, जबकि दूसरा माइनर आर्काना है जिसमें 56 कार्ड है। इन सभी कार्ड पर बने चित्र अलग-अलग चीजों को दर्शाते हैं। इनके जरिए ऊर्जाओं का अध्ययन होता है, जो व्यक्ति के जीवन से जुड़ी होती हैं। इन सभी कार्ड के अनुसार टैरो रीडर 12 राशियों के जातकों को आगामी घटनाओं से परिचित भी कराता है। इसके अलावा इन्हीं के आधार पर मेष राशि वालों के लिए 26 अगस्त कैसा रहेगा, इसका अनुमान लगाया जा सकता है।
इस समय तुला राशि के जातकों के जीवन में एक बड़ा चक्र पूर्ण होने जा रहा है और एक नई शुरुआत का सुंदर अवसर सामने है। ‘द वर्ल्ड’ और ‘द फूल’ कार्ड्स का संकेत है कि आपने अपनी किसी जीवन यात्रा चाहे वह मानसिक, भावनात्मक या भौतिक रही हो को सफलतापूर्वक पूरा किया है। अब ब्रह्मांड आपको एक नई राह पर ले जाने को तैयार है, जो बिल्कुल शुद्ध, हल्की और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होगी।
इस परिवर्तन में एक विशेष आध्यात्मिक स्पर्श है। जीवन की पुरानी नकारात्मकता, भ्रम, और अशांति अब धीरे-धीरे समाप्त हो रही है। उसकी जगह शांति, संतुलन और आत्मिक प्रकाश आपकी दुनिया में प्रवेश कर रहा है। यह वह समय है जब आप खुद को भीतर से हल्का महसूस करेंगे और ध्यान, साधना या आत्मचिंतन की ओर स्वाभाविक रूप से आकर्षित होंगे।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

Trending Videos
Joined Eyebrows: दोनों भौहों का आपस में मिलना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र
विज्ञापन
विज्ञापन
पहला मेजर आर्काना जिसमें 22 कार्ड को रखा गया है, जबकि दूसरा माइनर आर्काना है जिसमें 56 कार्ड है। इन सभी कार्ड पर बने चित्र अलग-अलग चीजों को दर्शाते हैं। इनके जरिए ऊर्जाओं का अध्ययन होता है, जो व्यक्ति के जीवन से जुड़ी होती हैं। इन सभी कार्ड के अनुसार टैरो रीडर 12 राशियों के जातकों को आगामी घटनाओं से परिचित भी कराता है। इसके अलावा इन्हीं के आधार पर मेष राशि वालों के लिए 26 अगस्त कैसा रहेगा, इसका अनुमान लगाया जा सकता है।
इस समय तुला राशि के जातकों के जीवन में एक बड़ा चक्र पूर्ण होने जा रहा है और एक नई शुरुआत का सुंदर अवसर सामने है। ‘द वर्ल्ड’ और ‘द फूल’ कार्ड्स का संकेत है कि आपने अपनी किसी जीवन यात्रा चाहे वह मानसिक, भावनात्मक या भौतिक रही हो को सफलतापूर्वक पूरा किया है। अब ब्रह्मांड आपको एक नई राह पर ले जाने को तैयार है, जो बिल्कुल शुद्ध, हल्की और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होगी।
इस परिवर्तन में एक विशेष आध्यात्मिक स्पर्श है। जीवन की पुरानी नकारात्मकता, भ्रम, और अशांति अब धीरे-धीरे समाप्त हो रही है। उसकी जगह शांति, संतुलन और आत्मिक प्रकाश आपकी दुनिया में प्रवेश कर रहा है। यह वह समय है जब आप खुद को भीतर से हल्का महसूस करेंगे और ध्यान, साधना या आत्मचिंतन की ओर स्वाभाविक रूप से आकर्षित होंगे।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
कमेंट
कमेंट X