{"_id":"68b034010cb1621d6800ad46","slug":"tarot-card-reading-29-august-2025-today-tarot-card-rashifal-horoscope-in-hindi-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tarot Card Reading: कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए 29 अगस्त का दिन, जानें टैरो कार्ड राशिफल","category":{"title":"Tarot","title_hn":"टैरो कार्ड","slug":"tarot"}}
Tarot Card Reading: कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए 29 अगस्त का दिन, जानें टैरो कार्ड राशिफल
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Fri, 29 Aug 2025 11:05 AM IST
विज्ञापन
सार
Tarot Card Reading: आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है, क्या नए बदलाव आज हो सकते हैं। आइए टैरो कार्ड के मुताबिक आज के इस राशिफल को जानते हैं।

टैरो कार्ड राशिफल
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
Tarot Card Reading: टैरो कार्ड 78 कार्ड का डेक है। इन कार्ड को दो मुख्य भागों में बांटा गया है।पहला मेजर आर्काना जिसमें 22 कार्ड को रखा गया है, जबकि दूसरा माइनर आर्काना है जिसमें 56 कार्ड है। इस दौरान मेजर आर्काना में द फूल, द मैजिशियन , द हाई प्रीस्टेस , द एम्प्रेस, द एम्परर, द हायरोफैन्ट ,द लवर्स, द चेरीअट ,स्ट्रेंथ ,द हरमिट , व्हील ऑफ फॉर्च्यून, जस्टिस, द हैंग्ड मैन ,डेथ ,टेम्परेंस,द डेविल, द टॉवर , द स्टार , द मून, द सन, जजमेंट, द वर्ल्ड , को रखा गया है।

Trending Videos
Feng Shui Tips: फेंगशुई के ये पांच आसान उपाय, शयन कक्ष बनेगा प्रेम, सुख और शांति का केंद्र
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं 'माइनर आर्काना' में 56 कार्ड को रखा गया है। 56 कार्ड को भी चार भागों में विभाजित किया जाता है, जिनमें प्रत्येक में 14 कार्ड होते हैं। इन सभी कार्ड पर बने चित्र अपने अलग-अलग महत्व के लिए जाने जाते हैं। इन सभी का अध्ययन करते हुए जातकों के वर्तमान जीवन से लेकर भविष्यफल का अनुमान लगाया जाता है। इन्हीं के माध्यम से सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, इसकी गणना कर सकते हैं। आपके कार्ड बता रहे हैं कि मन में कई तरह की चिंता चल सकती हैं। हालाकिं,अगर कोई बात को लेकर आपको ऐसा लगता था कि कोई भेदभाव चल रहा है, तो आज सब क्लीयर हो सकता है। एक फेयरनेस आपके साथ होती दिख रही है। इसके अलावा आपको घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। लेकिन इस राशि के विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। पैतृक संपत्ति को लेकर आप अपने भाई और बहनों से बातचीत कर सकते हैं। आपको अपने अनुभवों का कार्यक्षेत्र में पूरा लाभ मिलेगा। ऐसे में आइए अन्य राशियों का हाल जान लेते हैं।
Feng Shui Tips: फेंगशुई अनुसार ऑफिस में रखें ये 6 शुभ चीजें, बढ़ेगी आमदनी और चमकेगा कारोबार
Feng Shui Tips: बेडरूम में रखें फेंग शुई की ये चार खास चीजें, घर में खिंची चली आएगी सकारात्मक ऊर्जा
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
कमेंट
कमेंट X