30 August Ka Tarot Card Rashifal: मेष राशि वालों के लिए दिन रहेगा अनुकूल, पढ़ें दैनिक टैरो राशिफल
Tarot Card Reading: आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है, क्या नए बदलाव आज हो सकते हैं। आइए टैरो कार्ड के मुताबिक आज के इस राशिफल को जानते हैं।

विस्तार
Tarot Card Reading: टैरो कार्ड 78 कार्ड का डेक है। इन कार्ड को दो मुख्य भागों में बांटा गया है।पहला मेजर आर्काना जिसमें 22 कार्ड को रखा गया है, जबकि दूसरा माइनर आर्काना है जिसमें 56 कार्ड है। इस दौरान मेजर आर्काना में द फूल, द मैजिशियन , द हाई प्रीस्टेस , द एम्प्रेस, द एम्परर, द हायरोफैन्ट ,द लवर्स, द चेरीअट ,स्ट्रेंथ ,द हरमिट , व्हील ऑफ फॉर्च्यून, जस्टिस, द हैंग्ड मैन ,डेथ ,टेम्परेंस,द डेविल, द टॉवर , द स्टार , द मून, द सन, जजमेंट, द वर्ल्ड , को रखा गया है।

Feng Shui Tips: फेंगशुई के ये पांच आसान उपाय, शयन कक्ष बनेगा प्रेम, सुख और शांति का केंद्र
वहीं 'माइनर आर्काना' में 56 कार्ड को रखा गया है। 56 कार्ड को भी चार भागों में विभाजित किया जाता है, जिनमें प्रत्येक में 14 कार्ड होते हैं। इन सभी कार्ड पर बने चित्र अपने अलग-अलग महत्व के लिए जाने जाते हैं। इन सभी का अध्ययन करते हुए जातकों के वर्तमान जीवन से लेकर भविष्यफल का अनुमान लगाया जाता है।
मेष राशि के लिए इस समय आपकी ऊर्जा में एक बहुत ही ज़ोरदार और निडर बदलाव देखने को मिल रहा है। आप अपनी स्वतंत्रता और खुद के लिए पूरी तरह से खड़े होने की ठान चुके हैं। आपकी सोच में एक दम साफ है — "यह मेरी जिंदगी है, और मैं इसे पूरी जोश और जुनून के साथ जीना चाहता/चाहती हूं।"
आपका रवैया बहुत ही आत्मविश्वासी और निर्भीक है, जहां आप बिना किसी माफी मांगे अपनी बात रखने और अपने फैसले लेने में पूरी ईमानदारी दिखा रहे हैं। यह समय आपकी हिम्मत और दृढ़ता को प्रदर्शित करता है, जो आपको अपने लक्ष्यों को हासिल करने में मदद कर रही है। आपकी सोच में ऐसा कोई दबाव नहीं है कि आप किसी के अनुसार चलें, बल्कि आप अपने नियम खुद बनाएंगे।
यह भी संकेत मिलता है कि आप खुद पर भरोसा रखते हैं और नए अवसरों को अपनाने के लिए तैयार हैं। आपकी यह बॉडी लैंग्वेज और व्यवहार दूसरों को प्रभावित करता है और एक अलग ही आकर्षण पैदा करता है। कुल मिलाकर, यह समय आपके लिए एक नया अध्याय है, जहां आप अपनी आज़ादी और पहचान को पूरी ताकत से जी रहे हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
कमेंट
कमेंट X