{"_id":"68c8fb59b6038ec6f10f9581","slug":"tarot-card-reading16-september-2025-today-tarot-card-rashifal-horoscope-in-hindi-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tarot Card Reading: कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए आज का दिन, जानें टैरो रीडिंग","category":{"title":"Tarot","title_hn":"टैरो कार्ड","slug":"tarot"}}
Tarot Card Reading: कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए आज का दिन, जानें टैरो रीडिंग
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:26 AM IST
विज्ञापन
सार
Tarot Card Reading 16 september 2025: मेष राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा। आपको आज महसूस होगी कि आप क्या है और आपके दुखी होने की असली वजह क्या है। इस दौरान स्वयं का आकलन करते हुए आप आत्मविकास पर काम करेंगे।

टैरो कार्ड राशिफल
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
Tarot Card Reading 16 september 2025: मेष राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। आपको यह एहसास होगा कि आप वास्तव में कौन हैं और आपके दुखी होने की असली वजह क्या है। यह आत्ममंथन आपके आत्मविकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। कार्यक्षेत्र में दिन व्यस्त रहेगा, लेकिन आपको बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर मिलेगा। टैरो कार्ड संकेत देते हैं कि यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो उसके मिलने की संभावना प्रबल है। मित्रों की संख्या में वृद्धि होगी और धार्मिक व आध्यात्मिक भावनाएं आपके मन में जागृत होंगी। साथ ही, आपका अटका हुआ या डूबा हुआ धन भी वापस मिलने की संभावना है। हालांकि प्रतिस्पर्धा का भाव पूरे दिन आपके भीतर सक्रिय रहेगा। अब जानते हैं कि अन्य राशियों का आज का दिन कैसा रहने वाला है।

Trending Videos
Forehead Personality: माथे की बनावट बताती है आपके बारे में कई खास बातें, जानें कैसा है आपका व्यक्तित्व
विज्ञापन
विज्ञापन
Joined Eyebrows: दोनों भौहों का आपस में मिलना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र
टैरो कार्ड का महत्व
टैरो कार्ड जातकों के भविष्य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाते हैं। इसमें कुल 78 कार्ड का डेक होता है, जिसको दो मुख्य भागों में बांटा गया है। इस दौरान मेजर आर्काना में 22 कार्ड को रखा गया है, जिनमें इनका नाम शामिल है।
मेजर आर्काना 22 कार्ड के नाम
द फूल
द मैजिशियन
द हाई प्रीस्टेस
द एम्प्रेस
द एम्परर
द हायरोफैन्ट
द लवर्स
द चेरीअट
स्ट्रेंथ
द हरमिट
व्हील ऑफ फॉर्च्यून
जस्टिस
द हैंग्ड मैन
डेथ
टेम्परेंस
द डेविल
द टॉवर
द स्टार
द मून
द सन
जजमेंट
द वर्ल्ड
जबकि माइनर आर्काना में 56 कार्ड है। इसके अलावा प्रत्येक को चार भागों में भी विभाजित किया जाता है, जो चार अलग-अलग तत्वों को प्रदर्शित करते हैं। जैसे छड़ी यानी वान्ड, जो अग्नि को दर्शाती है। फिर कप जो पानी को दर्शाता है। इसके बाद तलवार, जिसको स्वोर्ड्स कहते हैं और ये कार्ड वायु को दर्शाती है। वहीं पेंटाकल्स पृथ्वी को दर्शाता है।
Samudrik Shastra: होंठों का आकार बताएगा आपका भाग्य, जानें आप कितने धनवान बन सकते हैं
Palmistry: हथेली पर बनी इन लकीरों से व्यक्ति को मिलता है अच्छा मुकाम और धन-दौलत
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
कमेंट
कमेंट X