सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   2025 BMW C 400 GT Premium Midsize Scooter Launched in India Know Price Features Specifications Details

BMW C 400 GT: भारत में लॉन्च हुआ नया अपडेटेड बीएमडब्ल्यू C 400 GT स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 07 Mar 2025 04:02 PM IST
सार

BMW Motorrad India (बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया) ने भारत में अपना नया और अपडेटेड BMW C 400 GT प्रीमियम मिड-साइज स्कूटर लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
2025 BMW C 400 GT Premium Midsize Scooter Launched in India Know Price Features Specifications Details
2025 BMW C 400 GT - फोटो : BMW Motorrad
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

BMW Motorrad India (बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया) ने भारत में अपना नया और अपडेटेड BMW C 400 GT प्रीमियम मिड-साइज स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध होगा, जिसे देशभर के बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। BMW C 400 GT की एक्स-शोरूम कीमत करीब 12 लाख रुपये रखी गई है। 

लुक और डिजाइन
BMW C 400 GT स्कूटर में कई नए अपडेट दिए गए हैं, जिनमें कनेक्टिविटी प्रो के साथ 10.25-इंच TFT डिस्प्ले, ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी और एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। यह स्कूटर दो पेंट विकल्पों में उपलब्ध है- ब्लैकस्टॉर्म मेटालिक और डायमंड व्हाइट मेटालिक, बाद वाला "एक्सक्लसिव" पैकेज के हिस्से के रूप में पेश किया गया है। इस वैरिएंट में गोल्ड-कलर्ड रिम्स, ब्लैक सीट पर एंब्रॉयडरी, गोल्डन ब्रेक कैलिपर्स, हल्का टिंटेड विंडशील्ड और स्टेनलेस-स्टील फुटबोर्ड इंसर्ट्स दिए गए हैं, जिससे इसे और भी प्रीमियम लुक मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इंजन और परफॉर्मेंस
BMW C 400 GT में 350cc का वॉटर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500 rpm पर 34 hp की पावर और 5,750 rpm पर 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह स्कूटर कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) और हाई टॉर्शनल रिजिडिटी वाले पावर-सेट स्विंगआर्म के साथ आता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस बेहतरीन हो जाती है। साथ ही, यह स्कूटर लेटेस्ट EU-5+ एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है।

2025 BMW C 400 GT Premium Midsize Scooter Launched in India Know Price Features Specifications Details
2025 BMW C 400 GT - फोटो : BMW Motorrad
सेफ्टी और एडवांस फीचर्स
बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने इस स्कूटर में कई नए सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स जोड़े हैं। स्कूटर में ABS प्रो, डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC), डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल (MSR) जैसी सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई हैं। इसके अलावा, इसमें LED हेडलाइट और एडजस्टेबल विंडस्क्रीन दी गई है, जिससे नाइट ड्राइविंग में विजिबिलिटी बेहतर होती है और राइडर को ज्यादा कंफर्ट मिलता है। इसके अलावा, इसमें कीलेस राइड फंक्शन भी दिया गया है, जिससे इसे आसानी से स्टार्ट और ऑपरेट किया जा सकता है।

स्टोरेज और कनेक्टिविटी फीचर्स
इस नए मॉडल में स्टोरेज स्पेस को बढ़ाया गया है। अंडर-सीट स्टोरेज कैपेसिटी अब 37.6 लीटर हो गई है, जबकि राइट-साइड स्टोरेज कंपार्टमेंट में 4.5 लीटर स्पेस मिलता है। इसके अलावा, लेफ्ट स्टोरेज कंपार्टमेंट में एक चार्जिंग क्रैडल दिया गया है, जिससे स्मार्टफोन चार्जिंग की जा सकती है। इसमें 12V और USB-C चार्जिंग पोर्ट्स भी दिए गए हैं, जिससे राइड के दौरान डिवाइसेस को चार्ज करना और आसान हो गया है।

फाइनेंसिंग ऑप्शन और वारंटी
बीएमडब्लूय इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस स्कूटर के लिए फाइनेंसिंग ऑप्शन भी उपलब्ध कराए हैं, जिसमें राइडर गियर और एक्सेसरीज के लिए भी सुविधाएं दी जा रही हैं। BMW C 400 GT को तीन साल की अनलिमिटेड-किलोमीटर वारंटी के साथ पेश किया गया है, जिसे पांच साल तक एक्सटेंड करने का भी विकल्प दिया गया है। इसके अलावा, 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस पैकेज भी इस स्कूटर के साथ उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed