सब्सक्राइब करें

USD Front Fork Bike: ये हैं भारत में पांच सबसे किफायती मोटरसाइकिलें जिनमें मिलते हैं USD फ्रंट फोर्क्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 29 Oct 2025 05:37 PM IST
सार

अगर आप एक ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं जो स्टाइलिश हो, राइडिंग में स्टेबल लगे और मॉडर्न फीचर्स से लैस हो, तो ये पांच बाइक्स आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं। अब प्रीमियम सस्पेंशन टेक्नोलॉजी सिर्फ महंगी बाइक्स तक सीमित नहीं रही। 

विज्ञापन
Top 5 Most Affordable Bikes in India with USD Front Forks in 2025
TVS Apache RTR 160 4V - फोटो : TVS
भारत में अब बाइक प्रेमियों के बीच USD (अपसाइड-डाउन) फ्रंट फोर्क्स की जबरदस्त मांग है। पहले यह फीचर सिर्फ हाई-परफॉर्मेंस बाइक्स में मिलता था, लेकिन अब कई कंपनियों ने इसे किफायती सेगमेंट में भी देना शुरू कर दिया है। यह सस्पेंशन सेटअप न सिर्फ राइडिंग को ज्यादा स्टेबल बनाता है, बल्कि मोड़ों पर कंट्रोल भी बढ़ाता है। अगर आप नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां जानिए उन पांच सबसे सस्ती बाइक्स के बारे में जिनमें यह प्रीमियम फीचर मिलता है।


यह भी पढ़ें - Honda O Alpha Concept: होंडा ने दिखाया O अल्फा इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट, मारुति सुजुकी ई विटारा को देगी टक्कर
Top 5 Most Affordable Bikes in India with USD Front Forks in 2025
Honda CB125 Hornet - फोटो : HMSI
Honda CB125 Hornet - सबसे किफायती बाइक USD फोर्क्स के साथ
होंडा की यह बाइक कंपनी के 125cc प्रीमियम कम्यूटर सेगमेंट में एंट्री है। इसकी कीमत 1.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह भारत की सबसे सस्ती बाइक है जिसमें USD फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं।

इसमें 123.94cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 11 bhp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 37 mm के USD फोर्क्स और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग के लिए आगे 240 mm की पेटल डिस्क और पीछे 130 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है, साथ ही सिंगल-चैनल ABS भी स्टैंडर्ड है।

बाइक में 4.2-इंच का TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें - FASTag: फास्टैग केवाईसी के बाद अब आया केवाईवी, वाहन मालिकों की बढ़ी परेशानी, इंटरनेट पर फूटा लोगों का गुस्सा
विज्ञापन
विज्ञापन
Top 5 Most Affordable Bikes in India with USD Front Forks in 2025
Bajaj Pulsar NS160 - फोटो : Bajaj
Bajaj Pulsar NS160 - दमदार परफॉर्मेंस के साथ स्टाइलिश डिजाइन
बजाज की Pulsar NS160 की कीमत 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह बाइक 160.3cc ऑयल-कूल्ड, फोर-वाल्व FI DTS-i इंजन से लैस है, जो 17.03 bhp की पावर और 14.6 Nm का टॉर्क देता है।

इसमें USD फ्रंट फोर्क्स और गैस-चार्ज्ड रियर मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए 300 mm फ्रंट और 230 mm रियर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS मिलता है।

बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल नोटिफिकेशन और नेविगेशन सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: गडकरी बोले- 'मैं क्यों दोष लूं?' सड़क ठेकेदार, इंजीनियर और सचिव का विवरण सार्वजनिक किया जाएगा
Top 5 Most Affordable Bikes in India with USD Front Forks in 2025
TVS Apache RTR 160 4V - फोटो : TVS Motor
TVS Apache RTR 160 4V - स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बो
TVS Apache RTR 160 4V देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्ट्रीट बाइक्स में से एक है। यह 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, लेकिन USD फोर्क्स वाला वेरिएंट 1.28 लाख रुपये में आता है।

इसमें 159.7cc का इंजन है जो 17.3 bhp की पावर और 14.73 Nm का टॉर्क देता है। 37 mm USD फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन से यह बाइक बेहद स्मूद राइड देती है।

इसके टॉप वेरिएंट में TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है, साथ ही इसमें तीन राइडिंग मोड - स्पोर्ट, अर्बन और रेन दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें - Traffic Violation: बिना हेलमेट और गलत नंबर प्लेट पर भिड़े स्कूटर सवार और ट्रैफिक पुलिस, दोनों पर लगा जुर्माना
विज्ञापन
Top 5 Most Affordable Bikes in India with USD Front Forks in 2025
Hero Xtreme 160R 4V 2024 - फोटो : Hero Motocorp
Hero Xtreme 160R 4V - हीरो की प्रीमियम स्ट्रीट बाइक
हीरो मोटोकॉर्प की Xtreme 160R 4V की कीमत 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह बाइक हीरो की 2-वाल्व Xtreme का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें 163.2cc का 4-वाल्व इंजन मिलता है जो 16.6 bhp पावर और 14.6 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

इसमें 37 mm KYB USD फोर्क्स और 7-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक दिया गया है।

बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और SMS नोटिफिकेशन, और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें - Car Insurance: क्या कम ड्राइव करने वालों के लिए कार बीमा का 'जितना चलाओ, उतना भरो' पॉलिसी सस्ता पड़ता है? जानें डिटेल्स 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed