{"_id":"67f8ed513e2356225f086472","slug":"2025-hero-passion-plus-launched-in-india-with-obd2-engine-and-new-features-2025-04-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"2025 Hero Passion Plus: नए अवतार में लौटी देश की भरोसेमंद 100cc बाइक, OBD2 इंजन के साथ मिलेगा दमदार माइलेज","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2025 Hero Passion Plus: नए अवतार में लौटी देश की भरोसेमंद 100cc बाइक, OBD2 इंजन के साथ मिलेगा दमदार माइलेज
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 11 Apr 2025 03:52 PM IST
सार
2025 Hero Passion Plus में अब अपडेटेड OBD2B कम्प्लायंट इंजन दिया गया है। ये बाइक माइलेज की चाहत रखने वालों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनकर उभरी है।
विज्ञापन
पैशन प्लस माइलेज में है शानदार
- फोटो : हीरो मोटोकॉर्प
विज्ञापन
विस्तार
हीरो मोटोकॉर्प ने एक बार फिर भारतीय ग्राहकों के दिलों को छूने के लिए अपनी पॉपुलर 100cc बाइक हीरो पैशन प्लस को नए अपडेट्स के साथ लॉन्च कर दिया है। 2025 मॉडल में न सिर्फ नया इंजन है, बल्कि अब यह कई स्मार्ट फीचर्स के साथ भी आती है, जो रोजमर्रा की राइड को और भी आसान और सुरक्षित बना देंगे।
क्या है नया इस बार?
2025 Hero Passion Plus में अब अपडेटेड OBD2B कम्प्लायंट इंजन दिया गया है, जो न सिर्फ नए एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करता है बल्कि बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज देने का दावा भी करता है। इस बाइक की कीमत इसके पुराने वर्जन से करीब 1,750 रुपये ज्यादा है।
फीचर्स जो बनाएंगे इसे हर राइड में खास
हीरो ने इस बाइक को फीचर्स के मामले में भी अपग्रेड किया है। i3S स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, फ्यूल टैंक के नीचे यूटिलिटी स्टोरेज बॉक्स, साइड स्टैंड डाउन इंजन कट-ऑफ, सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन
यह भी पढ़ें: पत्नी की कार दुर्घटना के बाद अभिनेता सोनू सूद ने पीछे की सीटबेल्ट पहनने की दी सलाह, की ये भावुक अपील
बाइक में 18-इंच के 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। नया मॉडल दो कलर ऑप्शन ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे में उपलब्ध है। ये सारे फीचर्स खासकर शहर में रोजाना अप-डाउन करने वालों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे।
इंजन और परफॉर्मेंस
इसमें वही ट्रस्टेड 97.2cc का सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 2-वॉल्व इंजन मिलता है जो 8.02ps की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यही इंजन हीरो की स्प्लेंडर प्लस और HF डीलक्स में भी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इन दोनों को अभी नया अपडेट नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: 2025 सुजुकी हायाबुसा भारत में लॉन्च, अब और भी ज्यादा दमदार और स्टाइलिश
किससे है मुकाबला?
नई Hero Passion Plus का सीधा मुकाबला Honda Shine 100, Bajaj Platina 100, TVS Sport, Hero Splendor Plus और HF Deluxe जैसी बाइक्स से होगा। अगर आप एक भरोसेमंद, फ्यूल एफिशिएंट और फीचर-लोडेड 100cc बाइक की तलाश में हैं, तो Hero Passion Plus 2025 एक बेहतरीन ऑप्शन बनकर उभरी है।
Trending Videos
क्या है नया इस बार?
2025 Hero Passion Plus में अब अपडेटेड OBD2B कम्प्लायंट इंजन दिया गया है, जो न सिर्फ नए एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करता है बल्कि बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज देने का दावा भी करता है। इस बाइक की कीमत इसके पुराने वर्जन से करीब 1,750 रुपये ज्यादा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फीचर्स जो बनाएंगे इसे हर राइड में खास
हीरो ने इस बाइक को फीचर्स के मामले में भी अपग्रेड किया है। i3S स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, फ्यूल टैंक के नीचे यूटिलिटी स्टोरेज बॉक्स, साइड स्टैंड डाउन इंजन कट-ऑफ, सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन
यह भी पढ़ें: पत्नी की कार दुर्घटना के बाद अभिनेता सोनू सूद ने पीछे की सीटबेल्ट पहनने की दी सलाह, की ये भावुक अपील
बाइक में 18-इंच के 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। नया मॉडल दो कलर ऑप्शन ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे में उपलब्ध है। ये सारे फीचर्स खासकर शहर में रोजाना अप-डाउन करने वालों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे।
इंजन और परफॉर्मेंस
इसमें वही ट्रस्टेड 97.2cc का सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 2-वॉल्व इंजन मिलता है जो 8.02ps की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यही इंजन हीरो की स्प्लेंडर प्लस और HF डीलक्स में भी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इन दोनों को अभी नया अपडेट नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: 2025 सुजुकी हायाबुसा भारत में लॉन्च, अब और भी ज्यादा दमदार और स्टाइलिश
किससे है मुकाबला?
नई Hero Passion Plus का सीधा मुकाबला Honda Shine 100, Bajaj Platina 100, TVS Sport, Hero Splendor Plus और HF Deluxe जैसी बाइक्स से होगा। अगर आप एक भरोसेमंद, फ्यूल एफिशिएंट और फीचर-लोडेड 100cc बाइक की तलाश में हैं, तो Hero Passion Plus 2025 एक बेहतरीन ऑप्शन बनकर उभरी है।