सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   tata will gift sierra suv to world cup winner indian women cricket team

TATA: टाटा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत को बनाया यादगार, सभी खिलाड़ियों को तोहफे में एसयूवी सिएरा देगी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Thu, 06 Nov 2025 03:52 PM IST
सार

टाटा मोटर्स ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एसयूवी टाटा सिएरा को तोहफे में देने का एलान किया है। 2 नवंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया था। 

विज्ञापन
tata will gift sierra suv to world cup winner indian women cricket team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम - फोटो : अमर उजाला/पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

"मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है" इसे प्रत्यक्ष रूप से हमारी महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने कर दिखाया है। जब महिलाओं ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने कंधों पर उठाया, तो पूरा देश उस गौरवपूर्ण इतिहास का गवाह बना। महिलाओं ने पूरे देश के उम्मीदों के भार को एक ट्रॉफी में बदल दिया जिसपर पूरे देश की नजरें थीं। वर्ल्ड कप जीतकर उन्होंने साबित कर दिया कि महिलाएं चाह लें तो कुछ भी कर सकती हैं।

Trending Videos


आज भारत के हर एक शख्स के चेहरे पर मुस्कान और दिल में अभिमान है। ऐसे मौके पर चार चांद लगाते हुए, टाटा मोटर्स ने भी एक खास घोषणा की है जिसे सुनकर आपका दिल गदगद हो जाएगा। दरअसल टाटा मोटर्स ने ये एलान किया है कि वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हर एक प्लेयर को अपनी आगामी एसयूवी सिएरा गिफ्ट करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के उपलक्ष्य में टाटा का तोहफा

भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत को यादगार बनाते हुए एक बड़ा एलान किया। कंपनी ने आगामी 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली एसयूवी टाटा सिएरा के पहले बैच को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली प्रत्येक महिला खिलाड़ी को तोहफे में देने का एलान किया है। आपको बता दें कि 2 नवंबर को नवी मुंबई के मैदान पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया था। यह पहली बार है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता है।

टाटा की तरफ से अब तक की सबसे अडवांस्ड और फीचर लोडेड एसयूवी होगी सिएरा

आगामी 25 नवंबर को लॉन्च हो रही यह एसयूवी टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे अडवांस्ड और फीचर लोडेड एसयूवी होने वाली है, इसमें मॉडर्न एक्सटीरियर डिजाइन के साथ ही प्रीमियम इंटीरियर और अल्ट्रा लग्जरी फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें पैनॉरेमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS सुरक्षा फीचर्स के साथ 3-3 स्क्रीन, आराम और सुविधा से जुड़ीं सारी खूबियां देखने को मिलेंगी।

इन सभी खिलाड़ियों को मिलेगा सिएरा का टॉप वेरिएंट

कंपनी हर प्लेयर को नई सिएरा का टॉप वेरिएंट गिफ्ट में देगी। महिला क्रिकेट टीम में 16 खिलाड़ी हैं, जिनमें कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना के साथ ही हरलीन देओल, उमा छेत्री, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, प्रतिका रावल, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, श्री चरणी और राधा यादव जैसी बैट्समैन, बॉलर और ऑलराउंडर हैं। इन सभी खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप का खिताब जीता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed