TATA: टाटा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत को बनाया यादगार, सभी खिलाड़ियों को तोहफे में एसयूवी सिएरा देगी
टाटा मोटर्स ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एसयूवी टाटा सिएरा को तोहफे में देने का एलान किया है। 2 नवंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया था।
विस्तार
"मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है" इसे प्रत्यक्ष रूप से हमारी महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने कर दिखाया है। जब महिलाओं ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने कंधों पर उठाया, तो पूरा देश उस गौरवपूर्ण इतिहास का गवाह बना। महिलाओं ने पूरे देश के उम्मीदों के भार को एक ट्रॉफी में बदल दिया जिसपर पूरे देश की नजरें थीं। वर्ल्ड कप जीतकर उन्होंने साबित कर दिया कि महिलाएं चाह लें तो कुछ भी कर सकती हैं।
आज भारत के हर एक शख्स के चेहरे पर मुस्कान और दिल में अभिमान है। ऐसे मौके पर चार चांद लगाते हुए, टाटा मोटर्स ने भी एक खास घोषणा की है जिसे सुनकर आपका दिल गदगद हो जाएगा। दरअसल टाटा मोटर्स ने ये एलान किया है कि वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हर एक प्लेयर को अपनी आगामी एसयूवी सिएरा गिफ्ट करेंगे।
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के उपलक्ष्य में टाटा का तोहफा
भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत को यादगार बनाते हुए एक बड़ा एलान किया। कंपनी ने आगामी 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली एसयूवी टाटा सिएरा के पहले बैच को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली प्रत्येक महिला खिलाड़ी को तोहफे में देने का एलान किया है। आपको बता दें कि 2 नवंबर को नवी मुंबई के मैदान पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया था। यह पहली बार है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता है।
टाटा की तरफ से अब तक की सबसे अडवांस्ड और फीचर लोडेड एसयूवी होगी सिएरा
आगामी 25 नवंबर को लॉन्च हो रही यह एसयूवी टाटा मोटर्स की अब तक की सबसे अडवांस्ड और फीचर लोडेड एसयूवी होने वाली है, इसमें मॉडर्न एक्सटीरियर डिजाइन के साथ ही प्रीमियम इंटीरियर और अल्ट्रा लग्जरी फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें पैनॉरेमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS सुरक्षा फीचर्स के साथ 3-3 स्क्रीन, आराम और सुविधा से जुड़ीं सारी खूबियां देखने को मिलेंगी।
इन सभी खिलाड़ियों को मिलेगा सिएरा का टॉप वेरिएंट
कंपनी हर प्लेयर को नई सिएरा का टॉप वेरिएंट गिफ्ट में देगी। महिला क्रिकेट टीम में 16 खिलाड़ी हैं, जिनमें कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना के साथ ही हरलीन देओल, उमा छेत्री, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, प्रतिका रावल, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, श्री चरणी और राधा यादव जैसी बैट्समैन, बॉलर और ऑलराउंडर हैं। इन सभी खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप का खिताब जीता है।