सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Maruti Suzuki sells 3 crore passenger vehicles in domestic market in 42 years, know the numbers

Maruti Record: मारुति सुजुकी ने 42 वर्षों के दौरान घरेलू बाजार में बेचे 3 करोड़ यात्री वाहन, जानिए आंकड़े

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Wed, 05 Nov 2025 06:33 PM IST
सार

Maruti Record: एक अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक मारुति सुजुकि ने पहले 28 वर्ष और दो महीने में एक करोड़ बिक्री का आंकड़ा पार किया। अगले 7 साल 5 महीने में 1 से 2 करोड़ का आंकड़ा हासिल किया गया। जबकि 2 से 3 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कंपनी को महज 6 साल 4 महीने का वक्त लगा।

विज्ञापन
Maruti Suzuki sells 3 crore passenger vehicles in domestic market in 42 years, know the numbers
2025 Maruti Suzuki Ertiga - फोटो : Maruti Suzuki
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

भारत की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 42 वर्षों के दौरान घरेलू बाजार में तीन करोड़ कारों की बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया। इस उपलब्धि के बाद कंपनी के एमडी व सीईओ हिसासी ताकुची ने ग्राहकों का आभार जताया।

एक अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कंपनी ने पहले 28 वर्ष और दो महीने में एक करोड़ बिक्री का आंकड़ा पार किया। अगले 7 साल 5 महीने में 1 से 2 करोड़ का आंकड़ा हासिल किया गया। जबकि 2 से 3 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कंपनी को महज 6 साल 4 महीने का वक्त लगा। मारुति सुजुकी की विस्तृत पोर्टपोलियों में शामिल कई कारों ने उसकी सफलता में मुख्य भूमिका निभाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

मारुति की कारों में ऑल्टो चार्ट में सबसे ऊपर है। इसकी 47 लाख से अधिक यूनिट बिकी। दूसरे नंबर पर वैगनआर की 34 लाख से अधिक यूनिट बिकी। वहीं, स्विफ्ट की 32 लाख यूनिट बिकी। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ब्रीजा और फ्रोंक्स जैसे नए मॉडल ने भी टॉप सेलिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाई।

मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसासी ताकुची ने इस उपलब्धि पर कहा, "जब मैं भारत की लंबाई और चौड़ाई के बारे में सोचता हूं तो मैं यह महसूस करता हूं कि 3 करोड़ ग्राहकों ने मारुति सुजुकी पर अपने गतिशील सपनों को साकार करने का भरोसा जताया है। यह सोचकर मेरा मन कृतज्ञता और विनम्रता से भर जाता है।

1983 में बिकी थी पहली मारुति सुजुकी कार

मारुति सुजुकी की यह शानदार यात्रा 14 दिसंबर 1983 से शुरू हुई थी। इसी दिन इनकी पहली कार की बिक्री हुई थी। इसी दिन भारत में आधुनिक ऑटोमोबाइल क्रांति की शुरुआत हुई। दशकों से कंपनी ने ग्राहकों की प्राथमिकताओं के अनुसार खुद को विकसित किया है और अब भारतीय बाजार में 170 से अधिक वेरिएंट्स में 19 मॉडल पेश करती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed