Maruti Record: मारुति सुजुकी ने 42 वर्षों के दौरान घरेलू बाजार में बेचे 3 करोड़ यात्री वाहन, जानिए आंकड़े
Maruti Record: एक अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक मारुति सुजुकि ने पहले 28 वर्ष और दो महीने में एक करोड़ बिक्री का आंकड़ा पार किया। अगले 7 साल 5 महीने में 1 से 2 करोड़ का आंकड़ा हासिल किया गया। जबकि 2 से 3 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कंपनी को महज 6 साल 4 महीने का वक्त लगा।
विस्तार
भारत की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 42 वर्षों के दौरान घरेलू बाजार में तीन करोड़ कारों की बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया। इस उपलब्धि के बाद कंपनी के एमडी व सीईओ हिसासी ताकुची ने ग्राहकों का आभार जताया।
एक अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कंपनी ने पहले 28 वर्ष और दो महीने में एक करोड़ बिक्री का आंकड़ा पार किया। अगले 7 साल 5 महीने में 1 से 2 करोड़ का आंकड़ा हासिल किया गया। जबकि 2 से 3 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कंपनी को महज 6 साल 4 महीने का वक्त लगा। मारुति सुजुकी की विस्तृत पोर्टपोलियों में शामिल कई कारों ने उसकी सफलता में मुख्य भूमिका निभाई है।
मारुति की कारों में ऑल्टो चार्ट में सबसे ऊपर है। इसकी 47 लाख से अधिक यूनिट बिकी। दूसरे नंबर पर वैगनआर की 34 लाख से अधिक यूनिट बिकी। वहीं, स्विफ्ट की 32 लाख यूनिट बिकी। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ब्रीजा और फ्रोंक्स जैसे नए मॉडल ने भी टॉप सेलिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाई।
मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसासी ताकुची ने इस उपलब्धि पर कहा, "जब मैं भारत की लंबाई और चौड़ाई के बारे में सोचता हूं तो मैं यह महसूस करता हूं कि 3 करोड़ ग्राहकों ने मारुति सुजुकी पर अपने गतिशील सपनों को साकार करने का भरोसा जताया है। यह सोचकर मेरा मन कृतज्ञता और विनम्रता से भर जाता है।
1983 में बिकी थी पहली मारुति सुजुकी कार
मारुति सुजुकी की यह शानदार यात्रा 14 दिसंबर 1983 से शुरू हुई थी। इसी दिन इनकी पहली कार की बिक्री हुई थी। इसी दिन भारत में आधुनिक ऑटोमोबाइल क्रांति की शुरुआत हुई। दशकों से कंपनी ने ग्राहकों की प्राथमिकताओं के अनुसार खुद को विकसित किया है और अब भारतीय बाजार में 170 से अधिक वेरिएंट्स में 19 मॉडल पेश करती है।