{"_id":"690c829a481df6d26707d77b","slug":"toyota-motor-plans-to-recall-1-02-million-vehicles-in-united-states-over-safety-fears-2025-11-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Toyota Recall: टोयोटा की बड़ी रिकॉल मुहिम, अमेरिका में 10 लाख से ज्यादा गाड़ियां वापस मंगाई जाएंगी","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Toyota Recall: टोयोटा की बड़ी रिकॉल मुहिम, अमेरिका में 10 लाख से ज्यादा गाड़ियां वापस मंगाई जाएंगी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 06 Nov 2025 04:42 PM IST
सार
दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Toyota Motor (टोयोटा मोटर) ने अमेरिका में 1.02 मिलियन (10 लाख से ज्यादा) गाड़ियों को रिकॉल (वापस बुलाने) का फैसला किया है।
विज्ञापन
Toyota Prius Flex Fuel Hybrid
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Toyota Motor (टोयोटा मोटर) ने अमेरिका में 1.02 मिलियन (10 लाख से ज्यादा) गाड़ियों को रिकॉल (वापस बुलाने) का फैसला किया है। कंपनी को डर है कि रियर-व्यू कैमरा (पीछे देखने वाला कैमरा) में खराबी के चलते दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट में दी गई है।
Trending Videos
किन गाड़ियों पर असर पड़ेगा
यह रिकॉल 2022 से 2026 के बीच बनी कुछ टोयोटा और लेक्सस (Lexus) मॉडल गाड़ियों के लिए है। इनमें शामिल हैं:
यह भी पढ़ें - Nissan: घाटे में चल रही जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान ने उठाया बड़ा कदम, पैसे जुटाने के लिए बेचा मुख्यालय भवन
यह रिकॉल 2022 से 2026 के बीच बनी कुछ टोयोटा और लेक्सस (Lexus) मॉडल गाड़ियों के लिए है। इनमें शामिल हैं:
- टोयोटा के मॉडल: Camry, Highlander, RAV4, Prius
- लेक्सस के मॉडल: RX, LS, TX, GX, NX, और LX
यह भी पढ़ें - Nissan: घाटे में चल रही जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान ने उठाया बड़ा कदम, पैसे जुटाने के लिए बेचा मुख्यालय भवन
Toyota Camry
- फोटो : Toyota
आखिर समस्या क्या है
नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) के अनुसार, इन गाड़ियों के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी है। यह खराबी उस समय कैमरा इमेज को फ्रीज या ब्लैंक कर सकती है जब गाड़ी रिवर्स (पीछे) जाती है। इसका मतलब है कि ये गाड़ियां फेडरल रियर विजिबिलिटी (पीछे देखने की सुरक्षा) के मानकों पर खरी नहीं उतरतीं।
यह भी पढ़ें - PM 2.5 Air Filter Cars: भारत में पीएम 2.5 एयर फिल्टर वाली टॉप-5 कारें, केबिन को बनाती हैं ज्यादा स्वच्छ
नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) के अनुसार, इन गाड़ियों के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी है। यह खराबी उस समय कैमरा इमेज को फ्रीज या ब्लैंक कर सकती है जब गाड़ी रिवर्स (पीछे) जाती है। इसका मतलब है कि ये गाड़ियां फेडरल रियर विजिबिलिटी (पीछे देखने की सुरक्षा) के मानकों पर खरी नहीं उतरतीं।
यह भी पढ़ें - PM 2.5 Air Filter Cars: भारत में पीएम 2.5 एयर फिल्टर वाली टॉप-5 कारें, केबिन को बनाती हैं ज्यादा स्वच्छ
क्यों जरूरी है रियर-व्यू कैमरा
रियर-व्यू कैमरा इसलिए बेहद जरूरी है ताकि गाड़ी पीछे लेते समय पैदल चलने वाले लोगों या किसी रुकावट से टकराने की संभावना कम हो सके। पिछले महीने भी टोयोटा ने करीब 3.94 लाख गाड़ियां इसी तरह की कैमरा दिक्कत के कारण रिकॉल की थीं। तब 2022-2025 Tundra, Tundra Hybrid और 2023-2025 Sequoia Hybrid जैसे मॉडल प्रभावित थे ।
यह भी पढ़ें - Road Fatalities: बढ़ सकती है सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या, 2023 का आंकड़ा पार होने की आशंका
रियर-व्यू कैमरा इसलिए बेहद जरूरी है ताकि गाड़ी पीछे लेते समय पैदल चलने वाले लोगों या किसी रुकावट से टकराने की संभावना कम हो सके। पिछले महीने भी टोयोटा ने करीब 3.94 लाख गाड़ियां इसी तरह की कैमरा दिक्कत के कारण रिकॉल की थीं। तब 2022-2025 Tundra, Tundra Hybrid और 2023-2025 Sequoia Hybrid जैसे मॉडल प्रभावित थे ।
यह भी पढ़ें - Road Fatalities: बढ़ सकती है सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या, 2023 का आंकड़ा पार होने की आशंका
कई कंपनियों में कैमरा से जुड़ी समस्या
पिछले कुछ वर्षों में कई ऑटो कंपनियों ने लाखों गाड़ियों को रियर कैमरा की समस्या के चलते रिकॉल किया है। पिछले महीने फोर्ड (Ford) ने 33 लाख गाड़ियां, जबकि स्टेलेंटिस (Stellantis) ने पिछले साल 12 लाख गाड़ियां इसी कारण वापस बुलाई थीं।
टोयोटा का यह कदम दिखाता है कि कंपनी सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। हालांकि यह समस्या सॉफ्टवेयर से जुड़ी है, लेकिन कंपनी इसे गंभीरता से लेते हुए ग्राहकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है।
यह भी पढ़ें - Bike Washing Tips: अपनी बाइक को किसी पेशेवर की तरह कैसे धोएं, जानें पांच आसान टिप्स जो आएंगे बहुत काम
यह भी पढ़ें - EV Tax: टेस्ला को 30 लाख रुपये, सरकार को 30 लाख रुपये! भारत के ईवी टैक्स जाल की सच्चाई
यह भी पढ़ें - Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई, GRAP-2 के तहत 20,000 से ज्यादा चालान कटे
यह भी पढ़ें - Ola Electric Scooter: गोवा में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों का पंजीकरण निलंबित, बिक्री पर रोक, बढ़ती शिकायतों के बाद सरकार की सख्ती
पिछले कुछ वर्षों में कई ऑटो कंपनियों ने लाखों गाड़ियों को रियर कैमरा की समस्या के चलते रिकॉल किया है। पिछले महीने फोर्ड (Ford) ने 33 लाख गाड़ियां, जबकि स्टेलेंटिस (Stellantis) ने पिछले साल 12 लाख गाड़ियां इसी कारण वापस बुलाई थीं।
टोयोटा का यह कदम दिखाता है कि कंपनी सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। हालांकि यह समस्या सॉफ्टवेयर से जुड़ी है, लेकिन कंपनी इसे गंभीरता से लेते हुए ग्राहकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है।
यह भी पढ़ें - Bike Washing Tips: अपनी बाइक को किसी पेशेवर की तरह कैसे धोएं, जानें पांच आसान टिप्स जो आएंगे बहुत काम
यह भी पढ़ें - EV Tax: टेस्ला को 30 लाख रुपये, सरकार को 30 लाख रुपये! भारत के ईवी टैक्स जाल की सच्चाई
यह भी पढ़ें - Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई, GRAP-2 के तहत 20,000 से ज्यादा चालान कटे
यह भी पढ़ें - Ola Electric Scooter: गोवा में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों का पंजीकरण निलंबित, बिक्री पर रोक, बढ़ती शिकायतों के बाद सरकार की सख्ती