Electric Car: कितनी होती है इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी की लाइफ? खरीदने से पहले जरूर जानें डिटेल
अगर आपके पास इलेक्ट्रिक वाहन है तो आपको पता होना चाहिए कि ईवी वाहन की बैटरी की लाइफ कितनी होती है। ईवी वाहन चलाने वाले कई लोगों को इसकी सही जानकारी नहीं है। ऐसे में जानिए क्या है पूरी डिटेल।
विस्तार
पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में इजाफा देखा गया है। कार निर्माता लगातार नए डिजाइन के साथ इलेक्ट्रिक कार और दोपहिया वाहन लेकर आ रहे हैं। ऐसे में अगर आपके पास इलेक्ट्रिक कार है तो आपको यहां से अच्छी जानकारी मिल सकती है। देश में जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक कार की मांग और बिक्री बढ़ रही है, वैसे-वैसे इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की मांग में भी उछाल दर्ज किया जा रहा है। बाजार में आने वाली अधिकतर कारों में लिथियम ऑयन बैटरी मिल रही है।
अच्छी गुणवत्ता की होनी चाहिए बैटरी
बाजार में आने वाली इलेक्ट्रिक कारों में ज्यादा फोकस रेंज पर दिया जा रहा है। ईवी वाहन बनाने वाले से लेकर लेकर खरीदने वाले तक सभी रेंज बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक कार में रेंज की निर्भरता मुख्यतौर पर बैटरी पर निर्भर करती है। अगर कार की बैटरी अच्छी गुणवत्ता की है तो कार की रेंज भी ज्यादा होगी। मगर कार पुरानी हो जाएगी तो रेंज के साथ बैटरी की क्षमता भी कम हो जाएगी। ऐसे में एक बार जब बैटरी अपना स्तर गिराने लग जाती है तो वाहन मालिक को काफी मोटा खर्चा उठाना पड़ता है।
कितनी साल चलती है बैटरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रिक कार की बैटरी आमतौर पर 5 से 8 साल तक चलती है। हालांकि, बैटरी की क्षमता पूरी तरह से उसकी गुणवत्ता पर निर्भर करती है। वाहन निर्माता ईवी वाहनों की बैटरी को 5 से 8 साल की वारंटी के साथ उतारती है। मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है कि बैटरी पूरे समय ही चलेगी। ईवी वाहन की बैटरी वारंटी से पहले भी खराब हो सकती है। यहां पर एक बड़ा कारण और है कि वाहन का पंजीकरण भी लगभग इतने ही साल तक वैध होता है। वाहन का पंजीकरण समाप्त होने के बाद वाहन मालिक को पंजीकरण के साथ बैटरी भी बदलवानी पड़ेगी।
ईवी वाहन की बैटरी का रखें ध्यान
- इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की लाइफ बढ़िया रखने के लिए वाहन को चार्जिंग के बाद भी चार्ज नहीं होने दें।
- ईवी वाहन की बैटरी को कभी भी सबसे निचले स्तर पर नहीं जाने दें, ऐसा करने से बैटरी पर बुरा असर पड़ता है।
- ईवी वाहन की बैटरी का मौसम के हिसाब से ध्यान रखें। गर्मी के दौरान बैटरी को लंबे समय तक चार्ज न करें।
- बरसात के दौरान ईवी वाहन की बैटरी में पानी नहीं जाना चाहिए, वरना बैटरी में नुकसान हो सकता है।
- ईवी वाहन की बैटरी को चार्ज करते वक्त वॉल्टेज ऊपर-नीचे नहीं होनी चाहिए।