सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Hero MotoCorp announces it has temporarily halted bookings of new Xpulse 200 4V in India

Hero MotoCorp: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी इस बाइक की बुकिंग की बंद, बताई यह वजह

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 11 Dec 2021 07:40 PM IST
सार

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने गुरुवार को एलान किया कि उसने देश में अपनी नई Xpulse 200 4V (एक्सपल्स 200 4वी) के लिए बुकिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया है।

विज्ञापन
Hero MotoCorp announces it has temporarily halted bookings of new Xpulse 200 4V in India
Hero XPulse 200 4V - फोटो : Hero MotoCorp
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने गुरुवार को एलान किया कि उसने देश में अपनी नई Xpulse 200 4V (एक्सपल्स 200 4वी) के लिए बुकिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया है। इसे भारत में इस साल अक्तूबर में लॉन्च किया गया था। हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक ट्वीट कर कहा कि वह पहले डिलीवरी पर ध्यान केंद्रित करेगी।
Trending Videos


हीरो मोटोकॉर्प ने ट्विटर पर कहा, "उन रोमांच चाहने वालों के लिए जिन्होंने अपना Xpulse4V बुक किया है, अपना प्यार दिखाने के लिए धन्यवाद। हम आपके एडवेंचर को देखने और उनके बारे में सुनने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते! हम पूरी तरह से 45 दिनों के भीतर डिलीवरी सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन


कंपनी ने यह भी कहा कि वह अगले 45 दिनों के भीतर पहले से बुक किए गए वाहनों की डिलीवरी करेगी, जिसके बाद मोटरसाइकिल के अगली खेप के बारे में घोषणा की जाएगी। 
 

परफॉर्मेंस और कीमत

Hero MotoCorp announces it has temporarily halted bookings of new Xpulse 200 4V in India
Hero XPulse 200 4V - फोटो : Hero Motocorp
XPulse मोटरसाइकिल ब्रांड की एक किफायती प्रीमियम 200cc एडवेंचर मोटरसाइकिल के रूप में उतारी गई है। हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि XPulse 200 4 वॉल्व X पोर्टफोलियो में एक पावरफुल मोटरसाइकिल की एंट्री है। 

कितनी है कीमत
हीरो XPulse 200 4 वॉल्व की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,28,150 रुपये तय की गई है। यह मोटरसाइकिल भारत में सभी डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। इसमें अपग्रेडेड ऑयल कूलिंग सिस्टम, बेहतर सीट प्रोफाइल और अपडेटेड एलईडी हेडलैंप सहित कई अपडेट होने का दावा किया गया है। 

इंजन और पावर
नई हीरो XPulse 200 4V बाइक में 200cc, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन मिलता है। यह इंजन 8500 rpm पर 19.1 PS का अधिकतम पावर और 6500 rpm पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई बाइक पुराने मॉडल की तुलना में 6 प्रतिशत ज्यादा पावर देती है। 

फीचर्स

हीरो XPulse 200 4V बाइक के स्विच गियर को इंटीग्रेटेड स्टार्टर और इंजन कट ऑफ स्विच के साथ अपडेट किया है। पुराने मॉडल की तरह नई बाइक में LED हेडलैंप, LED टेललैंप, ब्लूटूथ इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल चैनल ABS जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने नई बाइक को तीन नए कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है। इसमें ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज ब्लू और रेड कलर शामिल हैं।

साइज और सस्पेंशन

हीरो XPulse 200 4V बाइक के फ्रंट में 190 mm ट्रैवल के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन मिलता है। बाइक के रियर में 170 mm ट्रैवल के साथ 10-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें डुअल परपड टायर्स मिलते हैं। बाइक की सीट की ऊंचाई 825mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm है।

आरामदायक राइडिंग

आरामदायक और सुविधाजनक राइडिंग सुनिश्चित करने के लिए, हीरो XPulse 200 4V में एक प्रोटेक्टिव विंडशील्ड, बेहतर क्वालिटी वाली सीट, USB चार्जर, बंजी हुक के साथ लगेज प्लेट मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed