सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Hero Passion Plus 2023 Model Motorcycle Launched in India Know Price Features Specs

Hero Passion Plus: हीरो मोटोकॉर्प ने तीन साल बाद फिर लॉन्च की नई पैशन प्लस बाइक, मिले नए फीचर्स, जानें कीमत

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 09 Jun 2023 01:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने चुपचाप Passion Plus (पैशन प्लस) को भारतीय बाजार में फिर से लॉन्च कर दिया है।

Hero Passion Plus 2023 Model Motorcycle Launched in India Know Price Features Specs
Hero Passion Plus 2023 - फोटो : Hero MotoCorp
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने चुपचाप Passion Plus (पैशन प्लस) को भारतीय बाजार में फिर से लॉन्च कर दिया है। Hero Passion Plus बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 76,301 रुपये है। इस कीमत पर Passion Plus मोटरसाइकिल Splendor Plus (स्प्लेंडर प्लस) और Splendor Plus Xtec (स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक) के बीच पोजिशन की गई है। Passion कम्यूटर मोटरसाइकिल्स के बीच हमेशा से काफी लोकप्रिय रही है। इस अपडेट के साथ, निर्माता ने मोटरसाइकिल में कुछ नए फीचर्स शामिल किए हैं।
loader
Trending Videos


नए फीचर्स
यह मोटरसाइकिल अब i3s टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स के साथ आती है जो इंजन के न्यूट्रल गियर में होने पर कुछ सेकंड के बाद इंजन को बंद कर देती है। जैसे ही राइडर क्लच दबाता है इंजन फिर से चालू हो जाता है। मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए बाएं हैंडलबार पर एक साइड स्टैंड इंडिकेटर और एक यूएसबी पोर्ट भी है। इसके अलावा इसमें डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर एक डिजिटल लेआउट में दिखाए जाते हैं जबकि स्पीडोमीटर एक एनालॉग यूनिट है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कलर ऑप्शन और मुकाबला
हीरो मोटोकॉर्प पैशन प्लस को तीन कलर स्कीम में पेश कर रही है। जिसमें स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक और नेक्सस ब्लू जैसे रंग शामिल हैं। हीरो पैशन प्लस का मुकाबला बजाज प्लेटिना और होंडा शाइन से होगा।

इंजन पावर और गियरबॉक्स
हीरो पैशन प्लस में एक 97.2 सीसी, सिंगल-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलता है। यह 8,000 आरपीएम पर 7.91 बीएचपी का पावर और 6,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। 

साइज
पैशन प्लस के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1,982 मिमी, ऊंचाई 1,087 मिमी और चौड़ाई 770 मिमी है। सीट की ऊंचाई 790 मिमी है। जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिमी है। मोटरसाइकिल का वजन 115 किलोग्राम है और ईंधन टैंक की क्षमता 11 लीटर है।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन
बाइक में डबल क्रैडल फ्रेम को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन ट्यूब शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों में 130 मिमी डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में सेल्फ के साथ-साथ किक स्टार्टर भी है। बाइक में स्टैंडर्ड तौर पर 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं जो 80/100 R18 ट्यूबलेस टायर के साथ आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed