सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Hero Passion XTec 2022 launched Know Price Features Specifications News in Hindi Hero MotoCorp launches New Hero Passion XTec with many Advanced Connected Features

Hero Passion XTec: हीरो ने लॉन्च की नई पैशन एक्सटेक बाइक, मिलते हैं कमाल के फीचर्स, जानें कीमत

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 24 Jun 2022 04:24 PM IST
सार

दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने शुक्रवार को नई  Passion 'XTec' को लॉन्च किया। इसके साथ ही Hero Passion XTec देश भर में हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

विज्ञापन
Hero Passion XTec 2022 launched Know Price Features Specifications News in Hindi Hero MotoCorp launches New Hero Passion XTec with many Advanced Connected Features
Hero Passion XTec - फोटो : Hero Motocorp
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने शुक्रवार को नई  Passion 'XTec' को लॉन्च किया। इसके साथ ही Hero Passion XTec देश भर में हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह मोटरसाइकिल दो वैरिएंट्स - ड्रम और डिस्क में पेश की गई है। आज की युवा पीढ़ी के लिए डिजाइन की गई परफॉर्मेंस ओरिएंटेड और नई 110cc पैशन XTec सुविधा, सुरक्षा और यूटिलिटी फीचर्स की एक रेंज से भरी हुई है, जो एक परेशानी मुक्त और सुखद राइडिंग एक्सपीरियंस का वादा करती है। 
Trending Videos


कितनी है कीमत
कंपनी Hero Passion XTec के ड्रम वैरिएंट के लिए 74590 रुपये तय की है। वहीं  Hero Passion XTec का डिस्क वैरिएंट 78990 रुपये में उपलब्ध है। ये दोनों कीमतें दिल्ली में एक्स-शोरूम की हैं। Passion XTec 5 साल की वारंटी के साथ आता है, जो ब्रांड के भरोसे और विश्वसनीयता को दोहराता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Hero Passion XTec 2022 launched Know Price Features Specifications News in Hindi Hero MotoCorp launches New Hero Passion XTec with many Advanced Connected Features
Hero Passion XTec - फोटो : Hero Motocorp
लुक और डिजाइन
नई Passion XTec में अपने सेगमेंट में सबसे अच्छे प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प्स मिलते हैं, जो पारंपरिक हैलोजन लैंप की तुलना में 12 प्रतिशत लंबी बीम के साथ सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ ब्राइटनेस देते  हैं। नया हेडलैंप डिजाइन मोटरसाइकिल की स्पोर्टीनेस और एरोडायनामिक्स को भी बढ़ाता है। मोटरसाइकिल ने 3डी ब्रांडिंग और रिम टेप को क्रोम किया है जो इसकी प्रीमियम अपील में इजाफा करते हैं।

इंजन और पावर
नई Passion Pro XTec 110cc बीएस-6 मानकों वाले इंजन के साथ आती है। यह इंजन हाई परफॉर्मेंस राइड के लिए 7500 rpm पर 9 bhp का पावर आउटपुट और 5000 rpm पर 9.79 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रांड के परफॉर्मेंस और आराम के वादे को पूरा करते हुए, नई पैशन प्रो एक्सटेक बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पेटेंट आई3एस टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिससे ज्यादा माइलेज मिलता है।

Hero Passion XTec 2022 launched Know Price Features Specifications News in Hindi Hero MotoCorp launches New Hero Passion XTec with many Advanced Connected Features
Hero Passion XTEC Mobile Charging - फोटो : Hero Motocorp
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सहित कई फीचर्स
Passion XTec में राइडर वाहन और कनेक्टिविटी फंक्शन को तेजी से और आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। सेगमेंट में पहली बार दिए जाने वाले ब्लू बैकलाइट के साथ फुल डिजिटल स्पीडोमीटर कंसोल में इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉलर नाम के साथ फोन कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह फोन बैटरी प्रतिशत, रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और सर्विस शेड्यूल रिमाइंडर और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी जानकारियां भी दिखाता है।

सेफ्टी फीचर्स
Passion Pro XTec में राइडर और पीछे बैठने वाली सवारी दोनों के लिए अत्यधिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए एक साइड-स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और एक 'साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ' जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, मोटरसाइकिल की बेहतर हैंडलिंग के लिए डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के ऑप्शन के साथ भी आती है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed