सब्सक्राइब करें

Hero MotoCorp: फिर शुरू हुई हीरो की इस एडवेंचर मोटरसाइकिल की बुकिंग, पहला बैच हुआ था सोल्ड आउट, जानें कीमत और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 20 Jan 2022 06:18 PM IST
सार

Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने गुरुवार को अपनी लेटेस्ट मोटरसाइकिल XPulse 200 4 Valve की ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने का एलान किया है।

विज्ञापन
Hero XPulse 200 4 Valve Booking Reopens Hero MotoCorp Commences Online Bookings For Next Lot Of its latest motorcycle Hero XPulse 200 4 Valve
Hero XPulse 200 4 Valve - फोटो : Hero
मोटरसाइकिल और स्कूटर की दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने गुरुवार को अपनी लेटेस्ट मोटरसाइकिल XPulse 200 4 Valve की ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने का एलान किया है। पहली खेप पूरी तरह बिक जाने के बाद कंपनी ने दूसरे बैच के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।
loader


बाइक की कीमत और बुकिंग राशि
Hero XPulse 200 4 Valve की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,30,150 रुपये है। यह मोटरसाइकिल भारत में सभी डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। इस मोटरसाइकिल को कंपनी के ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म - eSHOP (ईशॉप) पर बुक किया जा सकता है। कंपनी ने बाइक की बुकिंग के लिए 10,000 रुपये की राशि तय की है। कंपनी का कहना है कि उनका यूजर फ्रेंडली सिस्टम ग्राहकों को फैसला लेने, वाहन खरीदने और डिलीवरी लेने के सभी चरणों में मदद करता है।
Trending Videos
Hero XPulse 200 4 Valve Booking Reopens Hero MotoCorp Commences Online Bookings For Next Lot Of its latest motorcycle Hero XPulse 200 4 Valve
Hero XPulse 200 4 Valve - फोटो : Hero Motocorp
कब हुई थी लॉन्च
कंपनी ने Hero XPulse 200 4 Valve मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में पिछले साल अक्तूबर में लॉन्च किया था। जिसके बाद बाइक की डिलीवरी को प्राथमिकता देते हुए कंपनी ने दिसंबर के महीने में इसके लिए बुकिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया था। हालांकि ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए अब एक बार फिर से इस एडवेंचर मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी गई है। 

XPulse मोटरसाइकिल ब्रांड की एक किफायती प्रीमियम 200cc एडवेंचर मोटरसाइकिल के रूप में उतारी गई है। हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि XPulse 200 4 वॉल्व X पोर्टफोलियो में एक पावरफुल मोटरसाइकिल की एंट्री है। इसमें अपग्रेडेड ऑयल कूलिंग सिस्टम, बेहतर सीट प्रोफाइल और अपडेटेड एलईडी हेडलैंप सहित कई अपडेट होने का दावा किया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Hero XPulse 200 4 Valve Booking Reopens Hero MotoCorp Commences Online Bookings For Next Lot Of its latest motorcycle Hero XPulse 200 4 Valve
Hero XPulse 200 4V - फोटो : Hero MotoCorp
इंजन और पावर
नई हीरो XPulse 200 4V बाइक में 200cc, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन मिलता है। यह इंजन 8500 rpm पर 19.1 PS का अधिकतम पावर और 6500 rpm पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई बाइक पुराने मॉडल की तुलना में 6 प्रतिशत ज्यादा पावर देती है। 

सस्पेंशन
हीरो XPulse 200 4V बाइक के फ्रंट में 190 mm ट्रैवल के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन मिलता है। बाइक के रियर में 170 mm ट्रैवल के साथ 10-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें डुअल परपस टायर्स मिलते हैं। बाइक की सीट की ऊंचाई 825mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm है। 
Hero XPulse 200 4 Valve Booking Reopens Hero MotoCorp Commences Online Bookings For Next Lot Of its latest motorcycle Hero XPulse 200 4 Valve
Hero Xpulse 200 4V - फोटो : Hero Motocorp
फीचर्स 
हीरो XPulse 200 4V बाइक के स्विच गियर को इंटीग्रेटेड स्टार्टर और इंजन कट ऑफ स्विच के साथ अपडेट किया है। पुराने मॉडल की तरह नई बाइक में LED हेडलैंप, LED टेललैंप, ब्लूटूथ इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल चैनल ABS जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने नई बाइक को तीन नए कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है। इसमें ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज ब्लू और रेड कलर शामिल हैं।

आरामदायक राइडिंग
आरामदायक और सुविधाजनक राइडिंग सुनिश्चित करने के लिए, हीरो XPulse 200 4V में एक प्रोटेक्टिव विंडशील्ड, बेहतर क्वालिटी वाली सीट, USB चार्जर, बंजी हुक के साथ लगेज प्लेट मिलती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed