सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Hero Xpulse 200 4V Rally Edition Launched in India Check Price, Mileage and Other Features in Hindi Know Price Specifications Features News in Hindi

Hero Xpulse 200 4V Rally Edition: ऑफ रोडिंग के दीवानों के लिए हीरो की नई एडवेंचर बाइक लॉन्च, जानें खूबियां

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 19 Jul 2022 02:00 PM IST
विज्ञापन
सार

Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने भारतीय बाजार में Xpulse 200 4V Rally Edition (एक्सपल्स 200 4वी रैली एडिशन) को लॉन्च कर दिया है।

Hero Xpulse 200 4V Rally Edition Launched in India Check Price, Mileage and Other Features in Hindi Know Price Specifications Features News in Hindi
Hero Xpulse 200 4V Rally Edition - फोटो : Hero Motocorp
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने भारतीय बाजार में Xpulse 200 4V Rally Edition (एक्सपल्स 200 4वी रैली एडिशन) को लॉन्च कर दिया है। नई Hero Xpulse 200 4V Rally Edition मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1.52 लाख रुपये रखी गई है। Hero MotoSports Rally बाइक से प्रेरित इस ADV में बेहतर ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के लिए फैक्ट्री-फिटेड रैली किट है। इसके लिए प्री-बुकिंग 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
loader
Trending Videos


बुकिंग डिटेल्स
एडवेंचर राइडिंग के शौकीन और नई Xpulse 200 4V रैली एडिशन बाइक को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक हीरो मोटोकॉर्प की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। अपडेट्स की बात करें तो Xpulse 200 4V की फैक्ट्री-फिटेड रैली किट में 250 एमएम ट्रैवल के साथ लंबा और पूरी तरह से एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन और 220 एमएम ट्रैवल के साथ फुली-एडजस्टेबल 10-स्टेप रियर सस्पेंशन दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Hero Xpulse 200 4V Rally Edition Launched in India Check Price, Mileage and Other Features in Hindi Know Price Specifications Features News in Hindi
Hero Xpulse 200 4V Rally Edition - फोटो : Hero Motocorp
इंजन और फीचर्स
Hero Xpulse 200 4V Rally Edition में वही 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व इंजन मिलता है जो रेगुलर Xpulse 200 4V बाइक में दिया गया है। यह इंजन 18.9 bhp का पावर और 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें डीआरएल के साथ एक एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

बेहतर राइडिंग
885 मिमी की सीट ऊंचाई, 40 मिमी के हैंडलबार राइजर, 270 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस (स्टैंडर्ड वर्नज की तुलना में 50 मिमी ज्यादा), 1426 मिमी (स्टैंडर्ड वर्नज की तुलना में 26 मिमी ज्यादा) के व्हीलबेस और 116 मिमी के बढ़े हुए ट्रेल के साथ मोटरसाइकिल को बेहतर ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर राइडिंग डायनैमिक्स मिलती है। इसमें एक एक्सटेंडेड गियर लीवर और 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर स्पोक व्हील्स के साथ डुअल-पर्पस टायर भी मिलते हैं।

"एडवेंचर के लिए बेस्ट बाइक"
हीरो मोटोकॉर्प के स्ट्रैटेजी और ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग के प्रमुख मालो ले मैसन ने कहा, "हीरो एक्सपल्स 200 ने अपनी खुद की एक लीग बनाई है। एडवेंचरर के लिए अपना खुद का ट्रैक, टेक्नोलॉजी और कहीं भी जाने के लिए पैक किए गए प्रदर्शन के लिए, Xpulse 200 4V सबसे अच्छा साथी है। रैली एडिशन फैक्ट्री-फिटेड रैली किट के जरिए असाधारण ऑफ-रोड क्षमताओं को लाता है और हमारी डकार मशीनों से प्रेरित एक अद्वितीय डिजाइन के साथ सबसे अच्छे राइडर्स के लिए तैयार किया गया है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed