सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Hero Xtreme 160R 4V 2024 Edition Launched Know Price Features Specifications Details

2024 Hero Xtreme 160R 4V: 2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 4V बड़े अपग्रेड के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 25 Jul 2024 07:38 PM IST
विज्ञापन
सार

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने स्पोर्ट्स कम्यूटर बाइक Xtreme 160R 4V का 2024 मॉडल लॉन्च किया है। जिसमें कई बड़े और छोटे अपग्रेड किए गए हैं। जानें पूरी डिटेल्स।

Hero Xtreme 160R 4V 2024 Edition Launched Know Price Features Specifications Details
Hero Xtreme 160R 4V 2024 - फोटो : Hero Motocorp
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने स्पोर्ट्स कम्यूटर बाइक Xtreme 160R 4V का 2024 मॉडल लॉन्च किया है। जिसमें कई बड़े और छोटे अपग्रेड किए गए हैं। 2024 Hero Xtreme 160R 4V की कीमत 1,38,500 रुपये होती है। और नए रंग के लिए इसकी कीमत 1,39,500 रुपये (दिल्ली में एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह अब 'प्रीमियम' नाम की सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है। यह पिछले Xtreme 160R 4V की आखिरी कीमत से 4,000 रुपये ज्यादा महंगा है। और इसमें कई फीचर अपग्रेड और एक नया कलर ऑप्शन शामिल है।
loader
Trending Videos

2024 Hero Xtreme 160R 4V: नई कलर
2024 Hero Xtreme 160R 4V के डिजाइन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है। लेकिन बाइक में ब्लैक और ब्रॉन्ज फिनिश में एक नया केवलर ब्राउन पेंट स्कीम मिलता है। बाइक में नए बॉडी ग्राफिक्स हैं। जबकि मौजूदा रंग - नियोन शूटिंग स्टार और मैट स्लेट ब्लैक - को बरकरार रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

2024 Hero Xtreme 160R 4V: फीचर्स
2024 Xtreme 160R 4V में बड़े बदलावों में डुअल-चैनल ABS, सेगमेंट-फर्स्ट पैनिक ब्रेक अलर्ट और एक ड्रैग टाइमर शामिल हैं। जो 0-60 किमी प्रति घंटे और क्वार्टर-माइल (0-402 मीटर) स्प्रिंट को रिकॉर्ड करता है। MY2024 Xtreme 160R 4V एक सिंगल-पीस सीट पर स्विच हो गया है। जो बेहतर पिलियन आराम के लिए सपाट और काफी कम ऊंचाई वाली है। पिछला मॉडल स्प्लिट सीटों के साथ उपलब्ध था। विशेष रूप से, Xtreme 160R टू-वाल्व हमेशा सिंगल सीट के साथ उपलब्ध था।

MY2024 Hero Xtreme 160R 4V में बेहतर स्पष्टता के लिए 300 प्रतिशत बढ़ी हुई चमक के साथ एक नया स्पीडोमीटर भी आता है। जबकि टेललाइट डिजाइन नया है और इसमें नए हीरो मॉडल पर देखे गए ज्यादा प्रमुख H-मोटिफ मिलता है।

2024 Hero Xtreme 160R 4V: इंजन और पावर
इसमें पावर 163.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन से मिलती रहती है। यह इंजन 16.6 bhp का पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है। जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में आगे की तरफ USD फोर्क्स और पीछे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक है। जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed