{"_id":"682aed73c0b18602950582ac","slug":"honda-rebel-500-launched-in-india-price-features-specifications-engine-colour-details-2025-05-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Honda Rebel 500: नहीं देखी होगी होंडा की इतनी धांसू बाइक! भारत में लॉन्च हुई Rebel 500, जानें खासियतें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Honda Rebel 500: नहीं देखी होगी होंडा की इतनी धांसू बाइक! भारत में लॉन्च हुई Rebel 500, जानें खासियतें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 19 May 2025 02:06 PM IST
सार
Honda Rebel 500 Launched In India: होंडा ने भारत में अपनी नई क्रूजर बाइक Rebel 500 लॉन्च कर दी है। यह बाइक फिलहाल केवल तीन शहरों में ही उपलब्ध कराई जा रही है। आइए इस बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
विज्ञापन
Honda Rebel 500
- फोटो : HMSI
विज्ञापन
विस्तार
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई क्रूजर मोटरसाइकिल Rebel 500 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक कंपनी के प्रीमियम डीलर नेटवर्क BigWing के जरिए केवल गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में ही उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी ने Rebel 500 की बुकिंग भी शुरू कर दी है, जबकि इसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू होगी। Honda Rebel 500 का भारत में मुकाबला रॉडल एनफील्ड और ट्रायम्फ की बिग इंजन बाइक्स से होगा।
दमदार डिजाइन और स्टाइलिंग
Honda Rebel 500 एक क्लासिक क्रूजर लुक के साथ आती है। इसमें हाई-माउंटेड फ्यूल टैंक, लो सीट और नैरो टेल दिया गया है, जो इसे एक प्रीमियम अपील देता है। बाइक का पूरा बॉडीथीम ब्लैक रखा गया है और यह केवल एक रंग Matt Gunpowder Black Metallic में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: करोड़ों की गाड़ियों से सजा है विराट कोहली का गैराज, देखें उनका कार कलेक्शन
इंजन और परफॉर्मेंस
इस बाइक में 471cc का पैरेलल ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 46bhp की पावर और 6,000rpm पर 43.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें: आंधी-तूफान के वजह से कार के उपर गिर जाए पेड़, तो क्या इंश्योरेंस क्लेम देगी कंपनी?
फीचर्स और सस्पेंशन
Rebel 500 में एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में शोवा के ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक में फ्रंट में 296mm और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही, ड्यूल-चैनल ABS भी स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं ये 5 जरूरी सेवाएं, ऐसे उठाएं फायदा
टायर्स और व्हील्स
बाइक के फ्रंट में 130/90-16 और रियर में 150/80-16 साइज के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसकी ग्रिप और स्टाइल दोनों को बेहतर बनाते हैं।
दमदार डिजाइन और स्टाइलिंग
Honda Rebel 500 एक क्लासिक क्रूजर लुक के साथ आती है। इसमें हाई-माउंटेड फ्यूल टैंक, लो सीट और नैरो टेल दिया गया है, जो इसे एक प्रीमियम अपील देता है। बाइक का पूरा बॉडीथीम ब्लैक रखा गया है और यह केवल एक रंग Matt Gunpowder Black Metallic में उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: करोड़ों की गाड़ियों से सजा है विराट कोहली का गैराज, देखें उनका कार कलेक्शन
इंजन और परफॉर्मेंस
इस बाइक में 471cc का पैरेलल ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 46bhp की पावर और 6,000rpm पर 43.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें: आंधी-तूफान के वजह से कार के उपर गिर जाए पेड़, तो क्या इंश्योरेंस क्लेम देगी कंपनी?
फीचर्स और सस्पेंशन
Rebel 500 में एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में शोवा के ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक में फ्रंट में 296mm और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही, ड्यूल-चैनल ABS भी स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं ये 5 जरूरी सेवाएं, ऐसे उठाएं फायदा
टायर्स और व्हील्स
बाइक के फ्रंट में 130/90-16 और रियर में 150/80-16 साइज के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसकी ग्रिप और स्टाइल दोनों को बेहतर बनाते हैं।