{"_id":"68fb2a71802a9224f80648b8","slug":"how-does-cold-weather-affect-electric-cars-ev-battery-charging-in-cold-weather-2025-10-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"EV: ठंड के मौसम में इलेक्ट्रिक कारों पर क्या असर पड़ता है? सर्दी में ईवी चलाने की असली चुनौती","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
EV: ठंड के मौसम में इलेक्ट्रिक कारों पर क्या असर पड़ता है? सर्दी में ईवी चलाने की असली चुनौती
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 24 Oct 2025 12:57 PM IST
सार
सर्दी इलेक्ट्रिक कारों की दुश्मन नहीं, लेकिन थोड़ा ध्यान और तैयारी जरूरी है। अगर आप समझदारी से अपनी ड्राइविंग और चार्जिंग की योजना बनाएं, तो ठंड में भी ईवी चलाना उतना ही आसान और मजेदार रहेगा जितना किसी और मौसम में।
विज्ञापन
Winter EV Car Driving Tips
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
भारत में इस समय सुबह हल्की ठंड महसूस की जा सकती है। ऐसे में अब ठंड का मौसम दूर नहीं है। सर्दी का मौसम इलेक्ट्रिक कारों (ईवी) के लिए थोड़ा मुश्किल भरा होता है। गाड़ियां पूरी तरह से चलने लायक तो रहती हैं, लेकिन ठंडे तापमान में बैटरी की परफॉर्मेंस, चार्जिंग स्पीड और ड्राइविंग रेंज पर असर पड़ता है। इसलिए इलेक्ट्रिक कार मालिकों को इन बदलावों को समझकर थोड़ा सतर्क रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें - 5-Star Bharat NCAP Cars: भारत में मिलने वाली पांच सबसे किफायती 5-स्टार रेटिंग वाली कारें, जानें सेफ्टी फीचर्स
यह भी पढ़ें - 5-Star Bharat NCAP Cars: भारत में मिलने वाली पांच सबसे किफायती 5-स्टार रेटिंग वाली कारें, जानें सेफ्टी फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
बैटरी की केमिस्ट्री और रेंज में कमी
इलेक्ट्रिक कारों में लिथियम-आयन बैटरी पैक लगे होते हैं। ठंडे तापमान में इन बैटरियों के अंदर होने वाली केमिकल रिएक्शन धीमी पड़ जाती है, जिससे बैटरी उतना पावर नहीं दे पाती और न ही उतनी तेजी से चार्ज हो पाती है।
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठंड के मौसम में इलेक्ट्रिक कारों की रेंज लगभग 15-20 प्रतिशत तक घट जाती है। इसके पीछे एक कारण यह भी है कि बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम खुद ही कुछ हिस्सा आरक्षित (रिजर्व) रखता है ताकि बैटरी को नुकसान न पहुंचे। इस वजह से ड्राइविंग रेंज कम महसूस होती है।
यह भी पढ़ें - Chery Arrizo 8: भारत में पेटेंट हुई चेरी एरिजो 8, क्या सड़कों पर जल्द दिखेगी ये चीनी हाइब्रिड सेडान?
इलेक्ट्रिक कारों में लिथियम-आयन बैटरी पैक लगे होते हैं। ठंडे तापमान में इन बैटरियों के अंदर होने वाली केमिकल रिएक्शन धीमी पड़ जाती है, जिससे बैटरी उतना पावर नहीं दे पाती और न ही उतनी तेजी से चार्ज हो पाती है।
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठंड के मौसम में इलेक्ट्रिक कारों की रेंज लगभग 15-20 प्रतिशत तक घट जाती है। इसके पीछे एक कारण यह भी है कि बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम खुद ही कुछ हिस्सा आरक्षित (रिजर्व) रखता है ताकि बैटरी को नुकसान न पहुंचे। इस वजह से ड्राइविंग रेंज कम महसूस होती है।
यह भी पढ़ें - Chery Arrizo 8: भारत में पेटेंट हुई चेरी एरिजो 8, क्या सड़कों पर जल्द दिखेगी ये चीनी हाइब्रिड सेडान?
हीटिंग और बैटरी वार्म-अप में ज्यादा एनर्जी की खपत
पेट्रोल या डीजल कारों में इंजन से निकलने वाली गर्मी का इस्तेमाल केबिन को गर्म रखने में किया जाता है। लेकिन इलेक्ट्रिक कारों में ऐसा नहीं होता। केबिन हीटिंग और बैटरी वार्मिंग दोनों का एनर्जी सोर्स बैटरी ही होती है। इससे बैटरी पर अतिरिक्त लोड पड़ता है, और रेंज और घट जाती है।
इसके अलावा, ईवी सिस्टम खुद भी बैटरी को "ऑप्टिमल टेंपरेचर" पर लाने के लिए पावर खर्च करता है, ताकि चार्जिंग और परफॉर्मेंस बेहतर रहे। हालांकि, इससे भी कुछ पावर कम हो जाती है।
यह भी पढ़ें - Tesla Cybertruck Recall: टेस्ला ने 63,000 से ज्यादा साइबरट्रक वापस मंगाए, यह समस्या बनी वजह
पेट्रोल या डीजल कारों में इंजन से निकलने वाली गर्मी का इस्तेमाल केबिन को गर्म रखने में किया जाता है। लेकिन इलेक्ट्रिक कारों में ऐसा नहीं होता। केबिन हीटिंग और बैटरी वार्मिंग दोनों का एनर्जी सोर्स बैटरी ही होती है। इससे बैटरी पर अतिरिक्त लोड पड़ता है, और रेंज और घट जाती है।
इसके अलावा, ईवी सिस्टम खुद भी बैटरी को "ऑप्टिमल टेंपरेचर" पर लाने के लिए पावर खर्च करता है, ताकि चार्जिंग और परफॉर्मेंस बेहतर रहे। हालांकि, इससे भी कुछ पावर कम हो जाती है।
यह भी पढ़ें - Tesla Cybertruck Recall: टेस्ला ने 63,000 से ज्यादा साइबरट्रक वापस मंगाए, यह समस्या बनी वजह
धीमी चार्जिंग और कम रीजेनरेशन (ऊर्जा रिकवरी)
ठंडे मौसम में बैटरी चार्जिंग स्पीड काफी धीमी हो जाती है। बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम बैटरी को नुकसान से बचाने के लिए चार्जिंग करेंट को सीमित कर देता है या फास्ट चार्जिंग को तब तक रोक देता है जब तक बैटरी थोड़ा गर्म न हो जाए। इस वजह से चार्जिंग टाइम बढ़ जाता है।
इसके अलावा, ठंडे मौसम में रीजनरेटिव ब्रेकिंग (ब्रेक लगाते समय एनर्जी रिकवरी) भी कम प्रभावी होती है। क्योंकि बैटरी इतनी आसानी से चार्ज स्वीकार नहीं करती।
यह भी पढ़ें - Automatic Car: अगर आप ऑटोमैटिक कार खरीदने जा रहे हैं, तो पहले जान लीजिए इसके फायदे और नुकसान
ठंडे मौसम में बैटरी चार्जिंग स्पीड काफी धीमी हो जाती है। बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम बैटरी को नुकसान से बचाने के लिए चार्जिंग करेंट को सीमित कर देता है या फास्ट चार्जिंग को तब तक रोक देता है जब तक बैटरी थोड़ा गर्म न हो जाए। इस वजह से चार्जिंग टाइम बढ़ जाता है।
इसके अलावा, ठंडे मौसम में रीजनरेटिव ब्रेकिंग (ब्रेक लगाते समय एनर्जी रिकवरी) भी कम प्रभावी होती है। क्योंकि बैटरी इतनी आसानी से चार्ज स्वीकार नहीं करती।
यह भी पढ़ें - Automatic Car: अगर आप ऑटोमैटिक कार खरीदने जा रहे हैं, तो पहले जान लीजिए इसके फायदे और नुकसान
ईवी मालिकों के लिए इन सबका क्या मतलब है?
अगर आप इलेक्ट्रिक कार चलाते हैं, तो ठंड में कम रेंज और लंबा चार्जिंग टाइम दोनों के लिए तैयार रहें। औसतन, ठंड में रेंज 15-20% तक घट सकती है। उदाहरण के लिए, अगर आपकी कार सामान्य मौसम में 300 किमी की रेंज देती है, तो ठंड में यह घटकर लगभग 240-255 किमी रह सकती है। फास्ट चार्जिंग भी थोड़ा धीमी गति से शुरू होगी, जब तक बैटरी का तापमान सामान्य न हो जाए।
अगर आप इन बातों को ध्यान में रखकर यात्रा की योजना बनाएं, तो सर्दियों में भी आपकी ईवी का अनुभव सुचारू और भरोसेमंद रहेगा।
यह भी पढ़ें - SUV Cars: 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली एसयूवी अब और सस्ती! जीएसटी कटौती के बाद जानें कितनी हो रही बचत
अगर आप इलेक्ट्रिक कार चलाते हैं, तो ठंड में कम रेंज और लंबा चार्जिंग टाइम दोनों के लिए तैयार रहें। औसतन, ठंड में रेंज 15-20% तक घट सकती है। उदाहरण के लिए, अगर आपकी कार सामान्य मौसम में 300 किमी की रेंज देती है, तो ठंड में यह घटकर लगभग 240-255 किमी रह सकती है। फास्ट चार्जिंग भी थोड़ा धीमी गति से शुरू होगी, जब तक बैटरी का तापमान सामान्य न हो जाए।
अगर आप इन बातों को ध्यान में रखकर यात्रा की योजना बनाएं, तो सर्दियों में भी आपकी ईवी का अनुभव सुचारू और भरोसेमंद रहेगा।
यह भी पढ़ें - SUV Cars: 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली एसयूवी अब और सस्ती! जीएसटी कटौती के बाद जानें कितनी हो रही बचत
ठंड के असर को कम करने के आसान तरीके
सर्दी इलेक्ट्रिक कारों की दुश्मन नहीं, लेकिन थोड़ा ध्यान और तैयारी जरूरी है। अगर आप समझदारी से अपनी ड्राइविंग और चार्जिंग की योजना बनाएं, तो ठंड में भी ईवी चलाना उतना ही आसान और मजेदार रहेगा जितना किसी और मौसम में।
यह भी पढ़ें - Rolls-Royce: रोल्स-रॉयस ने पेश की लिमिटेड एडिशन फैंटम, दुनियाभर में सिर्फ 25 कारें बेची जाएंगी!
- कोशिश करें कि कार को नियमित रूप से चार्ज करते रहें, और बैटरी को पूरी तरह खाली होने से बचाएं।
- धीमी और संतुलित ड्राइविंग अपनाएं, ज्यादा स्पीड या तेज एक्सीलरेशन से बचें।
- हीटिंग सिस्टम को कम इस्तेमाल करें, ताकि ज्यादा एनर्जी कार की परफॉर्मेंस में लग सके।
- अगर आप बहुत ठंडे इलाके में रहते हैं, तो कार को गैराज या कवर वाली जगह पर पार्क करें, ताकि बैटरी पूरी तरह ठंडी न हो।
सर्दी इलेक्ट्रिक कारों की दुश्मन नहीं, लेकिन थोड़ा ध्यान और तैयारी जरूरी है। अगर आप समझदारी से अपनी ड्राइविंग और चार्जिंग की योजना बनाएं, तो ठंड में भी ईवी चलाना उतना ही आसान और मजेदार रहेगा जितना किसी और मौसम में।
यह भी पढ़ें - Rolls-Royce: रोल्स-रॉयस ने पेश की लिमिटेड एडिशन फैंटम, दुनियाभर में सिर्फ 25 कारें बेची जाएंगी!