{"_id":"689780306dfa0b26a507c405","slug":"huawei-unveils-1-800-mile-ev-battery-that-charges-in-5-minutes-posing-a-major-challenge-to-tesla-2025-08-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"EV Battery: 5 मिनट में चार्ज होकर 1,800 मील चलने वाली ईवी बैटरी, टेस्ला के लिए चुनौती","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
EV Battery: 5 मिनट में चार्ज होकर 1,800 मील चलने वाली ईवी बैटरी, टेस्ला के लिए चुनौती
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 09 Aug 2025 10:36 PM IST
सार
इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की दुनिया में एक ऐसी बैटरी आने वाली है, जो सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 1,800 मील (करीब 2,900 किमी) की रेंज दे सकती है।
विज्ञापन
Electric Car
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की दुनिया में एक ऐसी बैटरी आने वाली है, जो सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 1,800 मील (करीब 2,900 किमी) की रेंज दे सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस क्रांतिकारी बैटरी को टेस्ला या किसी अमेरिकी कंपनी ने नहीं, बल्कि चीन की टेलीकॉम दिग्गज Huawei (हुआवेई) ने तैयार किया है।
यह भी पढ़ें - Ethanol: गडकरी का पेट्रोल लॉबी पर वार, कहा- मुझे एक भी कार दिखाइए जो इथेनॉल से खराब हुई हो
यह भी पढ़ें - Ethanol: गडकरी का पेट्रोल लॉबी पर वार, कहा- मुझे एक भी कार दिखाइए जो इथेनॉल से खराब हुई हो
विज्ञापन
विज्ञापन
रेंज की चिंता खत्म कर सकती है Huawei की बैटरी
कई वर्षों से ईवी अपनाने में सबसे बड़ी रुकावट रही है रेंज एंग्जायटी यानी वह डर कि बैटरी लंबी दूरी के सफर या रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाएगी। भले ही हाल के वर्षों में बैटरी टेक्नोलॉजी में काफी सुधार हुआ है, लेकिन हुआवेई की यह नई बैटरी इस चिंता को एक झटके में खत्म कर सकती है। अब तक कुछ बैटरियां तेज चार्जिंग से कुछ ही मिनटों में 250 मील तक की रेंज देने लगी हैं, लेकिन यह टेक्नोलॉजी उनसे कहीं आगे निकल सकती है।
यह भी पढ़ें - Traffic Violation: यूपी में 9,000 से ज्यादा गाड़ियों के परमिट निलंबित, सुरक्षा नियमों से कर रहे थे खिलवाड़
कई वर्षों से ईवी अपनाने में सबसे बड़ी रुकावट रही है रेंज एंग्जायटी यानी वह डर कि बैटरी लंबी दूरी के सफर या रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाएगी। भले ही हाल के वर्षों में बैटरी टेक्नोलॉजी में काफी सुधार हुआ है, लेकिन हुआवेई की यह नई बैटरी इस चिंता को एक झटके में खत्म कर सकती है। अब तक कुछ बैटरियां तेज चार्जिंग से कुछ ही मिनटों में 250 मील तक की रेंज देने लगी हैं, लेकिन यह टेक्नोलॉजी उनसे कहीं आगे निकल सकती है।
यह भी पढ़ें - Traffic Violation: यूपी में 9,000 से ज्यादा गाड़ियों के परमिट निलंबित, सुरक्षा नियमों से कर रहे थे खिलवाड़
Huawei की बैटरी को खास बनाता है क्या?
रिपोर्ट के अनुसार, हुआवेई जिस बैटरी पर काम कर रही है, वह सॉलिड-स्टेट बैटरी तकनीक पर आधारित है। यह डिजाइन मौजूदा बैटरियों से कहीं ज्यादा ऊर्जा स्टोर करने की क्षमता रखता है। सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 1,800 मील की रेंज पाना अब तक किसी भी ईवी बैटरी के लिए असंभव माना जाता था, लेकिन हुआवेई की यह खोज इस सोच को बदल सकती है।
यह भी पढ़ें - Old Vehicles: पुरानी गाड़ियों पर बैन को लेकर सीएक्यूएम का बड़ा खुलासा, कोई रिसर्च नहीं की गई
रिपोर्ट के अनुसार, हुआवेई जिस बैटरी पर काम कर रही है, वह सॉलिड-स्टेट बैटरी तकनीक पर आधारित है। यह डिजाइन मौजूदा बैटरियों से कहीं ज्यादा ऊर्जा स्टोर करने की क्षमता रखता है। सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 1,800 मील की रेंज पाना अब तक किसी भी ईवी बैटरी के लिए असंभव माना जाता था, लेकिन हुआवेई की यह खोज इस सोच को बदल सकती है।
यह भी पढ़ें - Old Vehicles: पुरानी गाड़ियों पर बैन को लेकर सीएक्यूएम का बड़ा खुलासा, कोई रिसर्च नहीं की गई
अभी मार्केट में आने में लग सकते हैं साल
हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह तकनीक अभी शुरुआती दौर में है और मार्केट में आने में कई साल लग सकते हैं। इतनी लंबी रेंज और इतनी तेज चार्जिंग एक ही पीढ़ी की बैटरी डेवलपमेंट से पाना आसान नहीं है। सॉलिड-स्टेट बैटरियों पर दुनिया भर में रिसर्च चल रही है। लेकिन अब तक कोई भी बैटरी ईवी को पूरी तरह मिनटों में चार्ज करने में सफल नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें - Top 5 Bikes: सबसे दमदार पावर-टू-वेट रेशियो वाली टॉप-5 मोटरसाइकिल, कीमत दो से तीन लाख रुपये
हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह तकनीक अभी शुरुआती दौर में है और मार्केट में आने में कई साल लग सकते हैं। इतनी लंबी रेंज और इतनी तेज चार्जिंग एक ही पीढ़ी की बैटरी डेवलपमेंट से पाना आसान नहीं है। सॉलिड-स्टेट बैटरियों पर दुनिया भर में रिसर्च चल रही है। लेकिन अब तक कोई भी बैटरी ईवी को पूरी तरह मिनटों में चार्ज करने में सफल नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें - Top 5 Bikes: सबसे दमदार पावर-टू-वेट रेशियो वाली टॉप-5 मोटरसाइकिल, कीमत दो से तीन लाख रुपये
2023 में हुआ पेटेंट, हो सकता है प्रगति
बैटरी टेक नेटवर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, हुआवेई ने इस बैटरी टेक्नोलॉजी का पेटेंट 2023 में फाइल किया था। इसका मतलब हो सकता है कि कंपनी पिछले एक-दो साल से इस पर काम कर रही है और अब तक इसमें कुछ प्रगति भी हुई है।
यह भी पढ़ें - Traffic Jam: हर दिन की एक जानी-पहचानी परेशानी, 2025 में ट्रैफिक जाम से जूझते भारत के टॉप 10 शहर
बैटरी टेक नेटवर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, हुआवेई ने इस बैटरी टेक्नोलॉजी का पेटेंट 2023 में फाइल किया था। इसका मतलब हो सकता है कि कंपनी पिछले एक-दो साल से इस पर काम कर रही है और अब तक इसमें कुछ प्रगति भी हुई है।
यह भी पढ़ें - Traffic Jam: हर दिन की एक जानी-पहचानी परेशानी, 2025 में ट्रैफिक जाम से जूझते भारत के टॉप 10 शहर
भविष्य के लिए सॉलिड-स्टेट बैटरी क्यों जरूरी है
सॉलिड-स्टेट बैटरियां मौजूदा लिथियम-आयन बैटरियों से कहीं ज्यादा ऊर्जा घनत्व (एनर्जी डेंसिटी) देती हैं, यानी छोटे साइज में ज्यादा पावर स्टोर कर सकती हैं। हालांकि, जैसे लिथियम-आयन बैटरी को मार्केट में आने में समय लगा था, वैसे ही इन बैटरियों को भी आम लोगों तक पहुंचने में वर्षों लग सकते हैं।
यह भी पढ़ें - PM E-DRIVE: अब 2028 तक बढ़ी पीएम ई-ड्राइव योजना, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर-रिक्शा वालों को 2026 के बाद नहीं मिलेगा फायदा
यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से लागू होगा नया फास्टैग वार्षिक पास, जानें कीमत, वैधता और फायदे
सॉलिड-स्टेट बैटरियां मौजूदा लिथियम-आयन बैटरियों से कहीं ज्यादा ऊर्जा घनत्व (एनर्जी डेंसिटी) देती हैं, यानी छोटे साइज में ज्यादा पावर स्टोर कर सकती हैं। हालांकि, जैसे लिथियम-आयन बैटरी को मार्केट में आने में समय लगा था, वैसे ही इन बैटरियों को भी आम लोगों तक पहुंचने में वर्षों लग सकते हैं।
यह भी पढ़ें - PM E-DRIVE: अब 2028 तक बढ़ी पीएम ई-ड्राइव योजना, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर-रिक्शा वालों को 2026 के बाद नहीं मिलेगा फायदा
यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से लागू होगा नया फास्टैग वार्षिक पास, जानें कीमत, वैधता और फायदे