सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   If you exceed speed limit more than 20 km/h here you end up in jail learn about 5 strictest traffic laws world

Traffic Rules: 20km/h से ज्यादा स्पीड हुई तो खानी पड़ेगी जेल की हवा; जानें दुनिया के 5 सबसे सख्त ट्रैफिक नियम

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Wed, 14 Jan 2026 02:11 PM IST
विज्ञापन
सार

Global Traffic Laws: भारत में अक्सर लोग ट्रैफिक नियमों को हल्के में लेते हैं, लेकिन दुनिया के कई ऐसे भी देश हैं जहां सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर बेहद सख्त कानून हैं। यहां छोटी सी लापरवाही भी भारी जुर्माना या जेल का कारण बन सकती है। यहां जानिए इन देशों के नियम और भारत में लागू कानूनों से उनकी तुलना।
 

If you exceed speed limit more than 20 km/h here you end up in jail learn about 5 strictest traffic laws world
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में ट्रैफिक नियमों को तोड़ना आम बात हो गई है, लेकिन दुनिया के कई देशों में एक छोटी सी गलती आपको जेल पहुंचा सकती है । नॉर्वे से लेकर सिंगापुर तक, यहां जानें उन कड़े नियमों के बारे में जो सड़क को सेफ जोन बनाते हैं।

Trending Videos

1. सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य

ऑस्ट्रलिया जैसे देश में सीट बेल्ट न लगाने पर हजारों रुपये का जुर्माना है, क्योंकि यहां सीटबेल्ट न लगाना आपका कंफर्ट नहीं, बल्कि एक अनिवार्य सुरक्षा प्रोटोकॉल है। इसलिए यदि ड्राइवर या यात्री ने सीटबेल्ट नहीं पहनी है, तो 330 AUD (लगभग18,000) का जुर्माना देना पड़ता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत में क्या नियम: भारत में सीटबेल्ट न लगाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना है। हालांकि, अब पीछे की सीट पर भी बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

2. रफ्तार बढ़ी तो मिलेगी सलाकों की हवा

नार्वे में रफ्तार का मतलब सलाकों की हवा। ये देश अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के लिए जाना जाता है, यही वजह है कि यहां सड़क हादसे न्यूनतम हैं। क्योंकि यहां चालकों के लिए एक सीमित गति ( 20 किमी/घंटा ) तय की गई है। अगर कोई यात्री इसका उल्लंघन करता है तो उसे 18 दिन के लिए जेल हो सकती है। यानी रफ्तार जितनी ज्यादा, सजा उतनी ही सख्त।

भारत में क्या नियम: भारत में ओवरस्पीडिंग के लिए वाहन के प्रकार के आधार पर एक से चार हजार तक का जुर्माना लगता है। बार-बार गलती करने पर लाइसेंस जब्त हो सकता है।

3. बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं

यूएसए में बच्चों के लिए चाइल्ड सेफ्टी सीट को लेकर कोई समझौता नहीं है। वहां पर बिना उचित सेफ्टी सीट के बच्चों को ले जाने पर भारी जुर्माना, अनिवार्य सेफ्टी क्लास और कम्युनिटी सर्विस (समाज सेवा) तक करनी पड़ सकती है।
भारत में नियम: भारत में वर्तमान में बच्चों के लिए खास सेफ्टी सीट के नियम बहुत सख्त नहीं हैं, लेकिन नए ट्रैफिक नियमों के तहत 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हेलमेट और सुरक्षा हार्नेस का प्रावधान किया गया है।

4. फोन उठाने पर कटेंगे छह पॉइंट्स

यूके में ड्राइविंग के दौरान फोन का इस्तेमाल सबसे गंभीर अपराधों में से एक है। यहां पर बिना हैंड्स-फ्री के फोन इस्तेमाल करने पर £200 (लगभग 21,000 रुपये) का जुर्माना और लाइसेंस से 6 पॉइंट्स काट लिए जाते हैं। पॉइंट्स खत्म होने का मतलब है लाइसेंस रद्द।
भारत में क्या नियम: ड्राइविंग के दौरान मोबाइल इस्तेमाल पर एक से पांच हजार रुपये तक का जुर्माना और 6 महीने से 1 साल की जेल का प्रावधान है।

5. नियम न माना तो पड़ेगी बेंत

सिंगापुर में नियम केवल कागज पर नहीं, बल्कि सड़कों पर कैमरों और सख्त पुलिसिंग के रूप में दिखते हैं। यहां गलत पार्किंग पर भी  इतनी पैनी नजर रखी जाती है कि दोबारा गलती की गुंजाइश नहीं बचती। कड़े जुर्माने के साथ-साथ यहां कैनी (बेंत से पिटाई) जैसे सजा के प्रावधान भी कुछ अपराधों में शामिल रहे हैं।
भारत में क्या नियम: भारत में गलत पार्किंग पर 500 रुपये (पहली बार) और नो पार्किंग जोन से गाड़ी उठाने का टोइंग चार्ज देना होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed