Traffic Rules: 20km/h से ज्यादा स्पीड हुई तो खानी पड़ेगी जेल की हवा; जानें दुनिया के 5 सबसे सख्त ट्रैफिक नियम
Global Traffic Laws: भारत में अक्सर लोग ट्रैफिक नियमों को हल्के में लेते हैं, लेकिन दुनिया के कई ऐसे भी देश हैं जहां सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर बेहद सख्त कानून हैं। यहां छोटी सी लापरवाही भी भारी जुर्माना या जेल का कारण बन सकती है। यहां जानिए इन देशों के नियम और भारत में लागू कानूनों से उनकी तुलना।
विस्तार
भारत में ट्रैफिक नियमों को तोड़ना आम बात हो गई है, लेकिन दुनिया के कई देशों में एक छोटी सी गलती आपको जेल पहुंचा सकती है । नॉर्वे से लेकर सिंगापुर तक, यहां जानें उन कड़े नियमों के बारे में जो सड़क को सेफ जोन बनाते हैं।
1. सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य
ऑस्ट्रलिया जैसे देश में सीट बेल्ट न लगाने पर हजारों रुपये का जुर्माना है, क्योंकि यहां सीटबेल्ट न लगाना आपका कंफर्ट नहीं, बल्कि एक अनिवार्य सुरक्षा प्रोटोकॉल है। इसलिए यदि ड्राइवर या यात्री ने सीटबेल्ट नहीं पहनी है, तो 330 AUD (लगभग18,000) का जुर्माना देना पड़ता है।
भारत में क्या नियम: भारत में सीटबेल्ट न लगाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना है। हालांकि, अब पीछे की सीट पर भी बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
2. रफ्तार बढ़ी तो मिलेगी सलाकों की हवा
नार्वे में रफ्तार का मतलब सलाकों की हवा। ये देश अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के लिए जाना जाता है, यही वजह है कि यहां सड़क हादसे न्यूनतम हैं। क्योंकि यहां चालकों के लिए एक सीमित गति ( 20 किमी/घंटा ) तय की गई है। अगर कोई यात्री इसका उल्लंघन करता है तो उसे 18 दिन के लिए जेल हो सकती है। यानी रफ्तार जितनी ज्यादा, सजा उतनी ही सख्त।
3. बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं
यूएसए में बच्चों के लिए चाइल्ड सेफ्टी सीट को लेकर कोई समझौता नहीं है। वहां पर बिना उचित सेफ्टी सीट के बच्चों को ले जाने पर भारी जुर्माना, अनिवार्य सेफ्टी क्लास और कम्युनिटी सर्विस (समाज सेवा) तक करनी पड़ सकती है।
भारत में नियम: भारत में वर्तमान में बच्चों के लिए खास सेफ्टी सीट के नियम बहुत सख्त नहीं हैं, लेकिन नए ट्रैफिक नियमों के तहत 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हेलमेट और सुरक्षा हार्नेस का प्रावधान किया गया है।
4. फोन उठाने पर कटेंगे छह पॉइंट्स
यूके में ड्राइविंग के दौरान फोन का इस्तेमाल सबसे गंभीर अपराधों में से एक है। यहां पर बिना हैंड्स-फ्री के फोन इस्तेमाल करने पर £200 (लगभग 21,000 रुपये) का जुर्माना और लाइसेंस से 6 पॉइंट्स काट लिए जाते हैं। पॉइंट्स खत्म होने का मतलब है लाइसेंस रद्द।
भारत में क्या नियम: ड्राइविंग के दौरान मोबाइल इस्तेमाल पर एक से पांच हजार रुपये तक का जुर्माना और 6 महीने से 1 साल की जेल का प्रावधान है।
5. नियम न माना तो पड़ेगी बेंत
सिंगापुर में नियम केवल कागज पर नहीं, बल्कि सड़कों पर कैमरों और सख्त पुलिसिंग के रूप में दिखते हैं। यहां गलत पार्किंग पर भी इतनी पैनी नजर रखी जाती है कि दोबारा गलती की गुंजाइश नहीं बचती। कड़े जुर्माने के साथ-साथ यहां कैनी (बेंत से पिटाई) जैसे सजा के प्रावधान भी कुछ अपराधों में शामिल रहे हैं।
भारत में क्या नियम: भारत में गलत पार्किंग पर 500 रुपये (पहली बार) और नो पार्किंग जोन से गाड़ी उठाने का टोइंग चार्ज देना होता है।