सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   China’s Self-Driving Delivery Vans Go Viral, Raising Questions Over Autonomous Safety

China Viral Video: चीन की सड़कों पर ऑटोनॉमस डिलीवरी वैन ने मचाई तबाही; वीडियो हुआ वायरल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 14 Jan 2026 02:09 PM IST
विज्ञापन
सार

चीन में सेल्फ-ड्राइविंग डिलीवरी वैन को समय बचाने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए लॉन्च किया गया था। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ये ऑटोनॉमस वैन गड्ढों से टकराती, डिवाइडर पर चढ़ती और दूसरी गाड़ियों से भिड़ती नजर आ रही हैं।

China’s Self-Driving Delivery Vans Go Viral, Raising Questions Over Autonomous Safety
चीन का ऑटोनॉमस डिलीवरी वैन - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इन दिनों चीन की सेल्फ ड्राइविंग डिलीवरी वैन खूब वायरल हो रही है। चीन ने इन ऑटोनॉमस डिलीवरी वैन्स को समय बचाने, सुरक्षा बढ़ाने और काम को आसान बनाने वाला 'रेस्क्यूअर' के रूप में लॉन्च किया था। लेकिन वास्तविकता में ये सड़को पर किसी बच्चे जैसे छटपटाते नजर आ रहे हैं। 

Trending Videos

तकनीकी क्रांति या कॉमेडी शो? 

चीन की तकनीकी क्रांति से पहले, वहां के उत्पादों को अक्सर भारत में 'चाइना का माल' कहकर मजाक बनाया जाता था। इसका मतलब ही था कि अगर सामान चीन का है तो उसमें मजबूती तो भूल ही जाइए। आज के दौर में चीन के पास ड्राइवरलेस डिलीवरी वैन हैं, जिन्हें लॉजिस्टिक्स का 'सुपरहीरो' माना जा रहा था। लेकिन इसके बजाय, वे किसी खराब Sci-Fi कॉमेडी फिल्म के रोबोट जैसी हरकतें करती दिख रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

वायरल वीडियोज में कैद हुआ ऑटोनॉमस गाड़ियों का पागलपन

ये वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और 'एक्स' पर आग की तरह फैल रही हैं और लाखों बार देखी जा चुकी हैं। इन वीडियोज में ये ऑटोनॉमस गाड़ियां आत्मघाती रूप में नजर आ रही हैं। एक वैन गड्ढों से भरी सड़क पर ऐसे दौड़ रही है जैसे वह किसी मॉन्स्टर ट्रक रैली के लिए ऑडिशन दे रही हो। दूसरी वैन हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ जाती है, बैरियर्स को रौंदती है और अन्य गाड़ियों से टकरा जाती है। और सबसे अजीब नजारा? एक सेल्फ-ड्राइविंग वैन हाईवे पर मजे से चल रही है, जबकि उसके पहिये के आर्च में एक पूरी मोटरबाइक फंसी हुई है।

 

सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

इन नजारों को देख सोशल मीडिया यूजर्स भी पीछे नहीं रहे। एक 'एक्स' यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "चीन की इन ड्राइवरलेस वैन को कोई नहीं रोक सकता- ना कंक्रीट, ना बैरियर और ना ही कॉमन सेंस!" दूसरों ने इस तकनीक को "बीटा टेस्ट जो बेकाबू हो गया" बताते हुए मजाक उड़ाया। एक कमेंट में लिखा था, "एआई ने बाधा देखी...और कहा, 'चैलेंज एक्सेप्टेड!'"

हंसी-मजाक के पीछे छिपी गंभीर हकीकत 

चीन में ऑटोनॉमस फ्लीट तेजी से बढ़ा है। ZTO एक्सप्रेस और J&T एक्सप्रेस जैसी कंपनियां 'लास्ट-माइल डिलीवरी' के लिए हजारों 'लेवल 2 ADAS' वैन का इस्तेमाल कर रही हैं। ऑटोमेकर्स साल के अंत तक 'लेवल 3' की मंजूरी पाने की फिराक में हैं। लेकिन पिछले मार्च में शाओमी की SU7 के साथ हुए हादसे के बाद अधिकारियों ने सख्ती बढ़ा दी है। चीन के अनहुई (Anhui) प्रांत में उस सेल्फ-ड्राइविंग सेडान ने 115 किमी/घंटा की रफ्तार से बैरियर तोड़ दिया था, जिसमें तीन यूनिवर्सिटी छात्रों की दुखद मौत हो गई थी। इसने सारी 'हाइप' को दिल दहला देने वाली हकीकत में बदल दिया।

टेक-फॉरवर्ड सोच के साथ, कंपनियों को उम्मीद है कि सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक विकसित होगी और सड़कें सुरक्षित बनेंगी। लेकिन शहरी चीन को 'पिनबॉल मशीन' में बदल देने वाले इन डिलीवरी वैन के वीडियो कुछ और ही कहानी बयां करते हैं। फिलहाल, ये वायरल वीडियो यही साबित करते हैं कि गड्ढों, कंक्रीट और बेपरवाह बाइकर्स से भरी इंसानी दुनिया की अनिश्चितता का मुकाबला करने के लिए एआई अभी तैयार नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed