{"_id":"696f604f67cadb75880d4b02","slug":"india-ev-market-faces-price-pressure-as-china-slashes-battery-export-subsidy-2026-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Electric Vehicles: चीन की नई नीति से मिलेगा ईवी झटका! भारत में बढ़ सकती हैं इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Electric Vehicles: चीन की नई नीति से मिलेगा ईवी झटका! भारत में बढ़ सकती हैं इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 20 Jan 2026 04:34 PM IST
विज्ञापन
सार
बीजिंग के एक छोटे से नीतिगत फैसले से भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतें बढ़ने वाली हैं। जानें क्या है पूरा मामला।
Electric Car
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की कीमतों में आने वाले समय में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसकी वजह चीन द्वारा लिया गया एक नीतिगत फैसला है, जिसने भारतीय ईवी उद्योग की चिंता बढ़ा दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला ऐसे समय आया है जब पहले ही इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलने वाला टैक्स लाभ पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की तुलना में धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।
यह भी बढ़ें - Tata Motors: टाटा मोटर्स ने लॉन्च किए 17 नए ट्रक, डीजल और इलेक्ट्रिक दोनों सेगमेंट में बड़ा विस्तार
Trending Videos
यह भी बढ़ें - Tata Motors: टाटा मोटर्स ने लॉन्च किए 17 नए ट्रक, डीजल और इलेक्ट्रिक दोनों सेगमेंट में बड़ा विस्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
चीन ने बैटरी निर्यात पर घटाई टैक्स छूट
चीन ने लिथियम-आयन बैटरियों के निर्यात पर मिलने वाली टैक्स रिबेट को 9 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत करने का एलान किया है। यह बदलाव 1 अप्रैल से लागू होगा। इसके साथ ही चीन अगले एक साल के भीतर इस प्रोत्साहन को पूरी तरह खत्म करने की योजना भी बना रहा है। यह फैसला 8 जनवरी को लिया गया था।
यह भी पढ़ें - Seat Belt: आर्मी यूनिफॉर्म में सनी देओल ने चलाई Defender SUV, वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने पूछा- सीट बेल्ट कहां है?
चीन ने लिथियम-आयन बैटरियों के निर्यात पर मिलने वाली टैक्स रिबेट को 9 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत करने का एलान किया है। यह बदलाव 1 अप्रैल से लागू होगा। इसके साथ ही चीन अगले एक साल के भीतर इस प्रोत्साहन को पूरी तरह खत्म करने की योजना भी बना रहा है। यह फैसला 8 जनवरी को लिया गया था।
यह भी पढ़ें - Seat Belt: आर्मी यूनिफॉर्म में सनी देओल ने चलाई Defender SUV, वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने पूछा- सीट बेल्ट कहां है?
Electric Car Charging
- फोटो : Freepik
भारतीय EV कंपनियों पर सीधा असर क्यों?
भारत की कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां बैटरियों के लिए चीन पर काफी हद तक निर्भर हैं। BYD और CATL जैसी चीनी कंपनियां भारतीय बाजार के लिए प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं। ऐसे में टैक्स रिबेट घटने और पिछले एक साल में लिथियम की कीमतों में तेज उछाल के कारण बैटरी लागत बढ़ने की आशंका है।
यह भी पढ़ें - BS7 Emission Norms: बीएस-7 क्या है? भारत में कब लागू होगा और कारों पर क्या पड़ेगा असर? जानें पूरी डिटेल्स
भारत की कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां बैटरियों के लिए चीन पर काफी हद तक निर्भर हैं। BYD और CATL जैसी चीनी कंपनियां भारतीय बाजार के लिए प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं। ऐसे में टैक्स रिबेट घटने और पिछले एक साल में लिथियम की कीमतों में तेज उछाल के कारण बैटरी लागत बढ़ने की आशंका है।
यह भी पढ़ें - BS7 Emission Norms: बीएस-7 क्या है? भारत में कब लागू होगा और कारों पर क्या पड़ेगा असर? जानें पूरी डिटेल्स
EV की कीमत में बैटरी की भूमिका अहम
एक इलेक्ट्रिक वाहन की कुल लागत में बैटरी की हिस्सेदारी एक-तिहाई से भी ज्यादा होती है। अगर बैटरी महंगी होती है, तो इसका सीधा असर वाहन निर्माताओं के मुनाफे पर पड़ेगा। ऐसे में कंपनियों के सामने दो ही विकल्प होंगे। या तो मुनाफा कम करें या बढ़ी हुई लागत का बोझ ग्राहकों पर डालें।
यह भी पढ़ें- Toll Fee Rule: एनएचएआई ने बताए टोल नियम, किन्हें बिल्कुल भी नहीं देना होगा शुल्क, किन्हें मिलेगी रियायत
एक इलेक्ट्रिक वाहन की कुल लागत में बैटरी की हिस्सेदारी एक-तिहाई से भी ज्यादा होती है। अगर बैटरी महंगी होती है, तो इसका सीधा असर वाहन निर्माताओं के मुनाफे पर पड़ेगा। ऐसे में कंपनियों के सामने दो ही विकल्प होंगे। या तो मुनाफा कम करें या बढ़ी हुई लागत का बोझ ग्राहकों पर डालें।
यह भी पढ़ें- Toll Fee Rule: एनएचएआई ने बताए टोल नियम, किन्हें बिल्कुल भी नहीं देना होगा शुल्क, किन्हें मिलेगी रियायत
Electric Car
- फोटो : FREEPIK
सबसे ज्यादा असर किन कंपनियों पर पड़ेगा?
रिपोर्ट के अनुसार, वे कंपनियां ज्यादा प्रभावित होंगी जो शॉर्ट-टर्म बैटरी सप्लाई एग्रीमेंट पर निर्भर हैं। इन कंपनियों के लिए लागत बढ़ने का असर जल्दी और ज्यादा महसूस किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - EV Retrofitting: दिल्ली की इलेक्ट्रिक व्हीकल रेट्रोफिटिंग योजना पर वाहन उद्योग में मतभेद, सुरक्षा पर सवाल
रिपोर्ट के अनुसार, वे कंपनियां ज्यादा प्रभावित होंगी जो शॉर्ट-टर्म बैटरी सप्लाई एग्रीमेंट पर निर्भर हैं। इन कंपनियों के लिए लागत बढ़ने का असर जल्दी और ज्यादा महसूस किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - EV Retrofitting: दिल्ली की इलेक्ट्रिक व्हीकल रेट्रोफिटिंग योजना पर वाहन उद्योग में मतभेद, सुरक्षा पर सवाल
बाजार में असर कब दिखेगा?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी का मानना है कि, इस फैसले का असर अगले दो हफ्तों में बाजार में दिख सकता है। टैक्स रिबेट घटने से पहले कंपनियां तेजी से बैटरियों का स्टॉक जुटाने की कोशिश कर सकती हैं। जिससे सप्लाई चेन पर भी दबाव बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें - Traffic Fines: दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप स्टेज-4 है लागू, जानें किन वाहनों पर है रोक और क्या हैं नए जुर्माने
यह भी पढ़ें - E-Challan Scams: एक क्लिक में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, ई-चालान SMS स्कैम का नया जाल
यह भी पढ़ें - Duplicate RC: क्या आपकी आरसी खो गई है? जानें डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पाने का आसान तरीका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी का मानना है कि, इस फैसले का असर अगले दो हफ्तों में बाजार में दिख सकता है। टैक्स रिबेट घटने से पहले कंपनियां तेजी से बैटरियों का स्टॉक जुटाने की कोशिश कर सकती हैं। जिससे सप्लाई चेन पर भी दबाव बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें - Traffic Fines: दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप स्टेज-4 है लागू, जानें किन वाहनों पर है रोक और क्या हैं नए जुर्माने
यह भी पढ़ें - E-Challan Scams: एक क्लिक में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, ई-चालान SMS स्कैम का नया जाल
यह भी पढ़ें - Duplicate RC: क्या आपकी आरसी खो गई है? जानें डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पाने का आसान तरीका