{"_id":"68c5604fe2204b0a230c7c78","slug":"indian-biker-content-creator-yogesh-alekari-whose-motorcycle-was-stolen-during-world-tour-gifted-new-vehicle-2025-09-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bike Theft: यूके में भारतीय बाइक राइडर की चोरी हुई बाइक की जगह मिला तोहफा, भावुक हो कहा- कभी सोचा नहीं था","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bike Theft: यूके में भारतीय बाइक राइडर की चोरी हुई बाइक की जगह मिला तोहफा, भावुक हो कहा- कभी सोचा नहीं था
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 13 Sep 2025 05:45 PM IST
विज्ञापन
सार
मुंबई के 33 साल के कंटेंट क्रिएटर योगेश अलेकारी, जिनकी मोटरसाइकिल यूनाइटेड किंगडम (यूके) में उनके वर्ल्ड टूर के दौरान चोरी हो गई थी, उन्हें अब एक नई बाइक गिफ्ट में मिली है।

Yogesh Alekari
- फोटो : Instagram/@roaming_wheeels
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई के 33 साल के कंटेंट क्रिएटर योगेश अलेकारी, जिनकी मोटरसाइकिल यूनाइटेड किंगडम (यूके) में उनके वर्ल्ड टूर के दौरान चोरी हो गई थी, उन्हें अब एक नई बाइक गिफ्ट में मिली है। मैनसफील्ड वुडहाउस की एक बाइक डीलरशिप 'द ऑफ रोड सेंटर' ने उन्हें नई मोटरसाइकिल दी ताकि वे अपनी यात्रा के आखिरी पड़ाव अफ्रीका की यात्रा पूरी कर सकें।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने योगेश को उनकी चोरी हुई बाइक का अपग्रेडेड वर्जन दिया, जिससे वे पूरी तरह भावुक हो गए।
योगेश ने कहा, "10 दिन बाद आज मैं मुस्कुरा पा रहा हूं। मैंने कभी इतनी मदद की उम्मीद नहीं की थी। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। दिल से बहुत-बहुत शुक्रिया।"
यह भी पढ़ें - Automobile Industry: 80 प्रतिशत भारतीय गाड़ियों की लॉन्चिंग में क्यों होती है देरी? नए अध्ययन में खुलासा

Trending Videos
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने योगेश को उनकी चोरी हुई बाइक का अपग्रेडेड वर्जन दिया, जिससे वे पूरी तरह भावुक हो गए।
योगेश ने कहा, "10 दिन बाद आज मैं मुस्कुरा पा रहा हूं। मैंने कभी इतनी मदद की उम्मीद नहीं की थी। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। दिल से बहुत-बहुत शुक्रिया।"
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Automobile Industry: 80 प्रतिशत भारतीय गाड़ियों की लॉन्चिंग में क्यों होती है देरी? नए अध्ययन में खुलासा
कैसे चोरी हुई थी बाइक
योगेश अपनी KTM बाइक से अब तक 17 देशों की यात्रा कर चुके थे। 28 अगस्त को नॉटिंघम के वोलाटन पार्क में जब उन्होंने बाइक पार्क की, तभी किसी ने बाइक चुरा ली। इसी बाइक पर उनका पासपोर्ट, पैसे और कुछ अहम दस्तावेज भी थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'द ऑफ रोड सेंटर' बाइक डीलरशिप के मैनेजिंग डायरेक्टर बेन लेडविड्ज और मालिक डैनियल वॉट्स ने सोशल मीडिया पर योगेश की कहानी देखी और उनकी मदद का फैसला किया।
बेन ने कहा, "हमने योगेश की कहानी देखी। वो सिर्फ कॉफी पीने गए थे और बाइक चोरी हो गई। हमने सोचा, हमारे पास बाइक है तो क्यों न मदद करें। ये सिर्फ उनकी मदद नहीं है, बल्कि नॉटिंघम और देश की छवि के लिए भी जरूरी था। उन्होंने 47 देशों की यात्रा की और कभी ऐसी दिक्कत नहीं आई।"
यह भी पढ़ें - Suzuki Avenis Naruto Shippuden: सुजुकी एवेनिस और नारुतो की जोड़ी, भारत में आया अनोखा एनीमे एडिशन
योगेश अपनी KTM बाइक से अब तक 17 देशों की यात्रा कर चुके थे। 28 अगस्त को नॉटिंघम के वोलाटन पार्क में जब उन्होंने बाइक पार्क की, तभी किसी ने बाइक चुरा ली। इसी बाइक पर उनका पासपोर्ट, पैसे और कुछ अहम दस्तावेज भी थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'द ऑफ रोड सेंटर' बाइक डीलरशिप के मैनेजिंग डायरेक्टर बेन लेडविड्ज और मालिक डैनियल वॉट्स ने सोशल मीडिया पर योगेश की कहानी देखी और उनकी मदद का फैसला किया।
बेन ने कहा, "हमने योगेश की कहानी देखी। वो सिर्फ कॉफी पीने गए थे और बाइक चोरी हो गई। हमने सोचा, हमारे पास बाइक है तो क्यों न मदद करें। ये सिर्फ उनकी मदद नहीं है, बल्कि नॉटिंघम और देश की छवि के लिए भी जरूरी था। उन्होंने 47 देशों की यात्रा की और कभी ऐसी दिक्कत नहीं आई।"
यह भी पढ़ें - Suzuki Avenis Naruto Shippuden: सुजुकी एवेनिस और नारुतो की जोड़ी, भारत में आया अनोखा एनीमे एडिशन
सोशल मीडिया पर खुशी की लहर
योगेश की नई बाइक की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर लोग बेहद खुश नजर आए। एक यूजर ने लिखा, "शानदार खबर! इंग्लैंड में जो उनके साथ हुआ वो डरावना था, लेकिन इस घटना से पता चलता है कि दुनिया में दयालुता अभी भी मौजूद है।"
दूसरे ने कहा, "इंडिया की बाइकिंग कम्युनिटी आपकी शुक्रगुजार है, @offroadcentre। योगेश भाई, अपना सपना पूरा करो और सुरक्षित घर लौटो।"
एक तीसरे ने लिखा, "ये गिफ्ट सिर्फ बाइक नहीं, बल्कि पूरी राइडिंग कम्युनिटी की तरफ से एक तोहफा है। रंग, संस्कृति और देशों से बंटे हुए लोग मशीनों और राइडिंग के जुनून से जुड़े हैं।"
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: स्क्रैपिंग से मिलेगा बड़ा फायदा, 97 लाख गाड़ियों से ₹40,000 करोड़ जीएसटी की कमाई संभव
योगेश की नई बाइक की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर लोग बेहद खुश नजर आए। एक यूजर ने लिखा, "शानदार खबर! इंग्लैंड में जो उनके साथ हुआ वो डरावना था, लेकिन इस घटना से पता चलता है कि दुनिया में दयालुता अभी भी मौजूद है।"
दूसरे ने कहा, "इंडिया की बाइकिंग कम्युनिटी आपकी शुक्रगुजार है, @offroadcentre। योगेश भाई, अपना सपना पूरा करो और सुरक्षित घर लौटो।"
एक तीसरे ने लिखा, "ये गिफ्ट सिर्फ बाइक नहीं, बल्कि पूरी राइडिंग कम्युनिटी की तरफ से एक तोहफा है। रंग, संस्कृति और देशों से बंटे हुए लोग मशीनों और राइडिंग के जुनून से जुड़े हैं।"
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: स्क्रैपिंग से मिलेगा बड़ा फायदा, 97 लाख गाड़ियों से ₹40,000 करोड़ जीएसटी की कमाई संभव
कहां से शुरू हुई थी यात्रा
योगेश ने अपनी सोलो वर्ल्ड टूर की शुरुआत इस साल मई में की थी। उन्होंने इसके लिए वर्षों तक पैसे बचाए थे। अब तक 24,000 किलोमीटर और 17 देश पार कर चुके थे। अगला पड़ाव अफ्रीका था।
लेकिन नॉटिंघम में चोरी की घटना के बाद उनका सफर अचानक रुक गया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मदद मांगी थी। ताकि बाइक और पासपोर्ट मिल जाए और वो यात्रा पूरी कर सकें या घर लौट सकें।
यह भी पढ़ें - TVS Jupiter 110 Special Edition: टीवीएस ने लॉन्च किया जुपिटर 110 स्पेशल एडिशन, जानें कीमत और क्या है खास
यह भी पढ़ें - Two-Wheelers: जीएसटी संशोधन के बाद दोपहिया और छोटी कारें होंगी 10 प्रतिशत से भी सस्ती, जानें क्यों
योगेश ने अपनी सोलो वर्ल्ड टूर की शुरुआत इस साल मई में की थी। उन्होंने इसके लिए वर्षों तक पैसे बचाए थे। अब तक 24,000 किलोमीटर और 17 देश पार कर चुके थे। अगला पड़ाव अफ्रीका था।
लेकिन नॉटिंघम में चोरी की घटना के बाद उनका सफर अचानक रुक गया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मदद मांगी थी। ताकि बाइक और पासपोर्ट मिल जाए और वो यात्रा पूरी कर सकें या घर लौट सकें।
यह भी पढ़ें - TVS Jupiter 110 Special Edition: टीवीएस ने लॉन्च किया जुपिटर 110 स्पेशल एडिशन, जानें कीमत और क्या है खास
यह भी पढ़ें - Two-Wheelers: जीएसटी संशोधन के बाद दोपहिया और छोटी कारें होंगी 10 प्रतिशत से भी सस्ती, जानें क्यों