{"_id":"68b8655b36963a4734066f54","slug":"indian-biker-s-ktm-390-adventure-stolen-in-uk-world-tour-halted-passport-and-essentials-lost-2025-09-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bike Theft: यूके में चोरी हुई भारतीय ट्रैवलर की बाइक, अधर में लटक गई दुनिया घूमने की इच्छा","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Bike Theft: यूके में चोरी हुई भारतीय ट्रैवलर की बाइक, अधर में लटक गई दुनिया घूमने की इच्छा
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 03 Sep 2025 09:27 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय यात्री योगेश आलेकरी की KTM 390 एडवेंचर बाइक नॉटिंघम, यूके में चोरी हो गई। पासपोर्ट, पैसे और जरूरी सामान भी साथ ले गए चोर। 17 देशों की 24,000 किमी लंबी वर्ल्ड टूर जर्नी अब अधर में लटक गई है।

Yogesh Alekari
- फोटो : Instagram/@roaming_wheeels
विज्ञापन
विस्तार
भारत के एक मोटरसाइकिल राइडर की दुनिया घूमने की यात्रा उस वक्त रुक गई जब उनकी बाइक यूनाइटेड किंगडम में चोरी हो गई। यह घटना योगेश आलेकरी के साथ हुई, जो अपनी KTM 390 एडवेंचर बाइक पर वर्ल्ड टूर पर निकले थे। अब तक वह 17 देशों की यात्रा कर चुके थे और 24,000 किलोमीटर का सफर तय कर चुके थे। अगला पड़ाव अफ्रीका होना था, लेकिन इस चोरी ने उनकी पूरी योजना बिगाड़ दी।
यह भी पढ़ें - 2025 Hyundai Creta Electric: ह्यूंदै क्रेटा इलेक्ट्रिक के तीन नए वेरिएंट लॉन्च, मिलेगी 510 किमी तक की रेंज और धांसू फीचर्स

Trending Videos
यह भी पढ़ें - 2025 Hyundai Creta Electric: ह्यूंदै क्रेटा इलेक्ट्रिक के तीन नए वेरिएंट लॉन्च, मिलेगी 510 किमी तक की रेंज और धांसू फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे हुई चोरी
यह घटना 31 अगस्त को हुई जब योगेश अपने दोस्त से मिलने नॉटिंघम पहुंचे और नाश्ते के लिए वोलाटन पार्क में रुके। उसी दौरान उनकी बाइक चोरी हो गई। बाइक पर उनका सारा जरूरी सामान था- पासपोर्ट, पैसे और बाकी दस्तावेज। चोरों की संख्या चार थी, जिन्होंने हथौड़े से लॉक तोड़कर हैंडल को नुकसान पहुंचाया और बाइक लेकर फरार हो गए। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और बाद में सोशल मीडिया पर शेयर की गई।
यह भी पढ़ें - Luxury EV Cars: लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों पर ज्यादा टैक्स! टेस्ला, बीएमडब्यू और बीवाईडी के लिए झटका
पासपोर्ट और जरूरी सामान भी गया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, KTM की स्टोरेज कम्पार्टमेंट्स में कई अहम चीजें रखी थीं- एक मैकबुक, स्पेयर फोन, दो कैमरे, नकदी, कपड़े और सबसे अहम उनका पासपोर्ट। यानी बाइक चोरी होने के साथ ही उनका पूरा सफर ही थम गया।
यह भी पढ़ें - Luxury Cars: कहने को लग्जरी कारें और पानी में पावर जीरो! गुरुग्राम की बारिश ने खोल दी इंफ्रास्ट्रक्चर की पोल
यह घटना 31 अगस्त को हुई जब योगेश अपने दोस्त से मिलने नॉटिंघम पहुंचे और नाश्ते के लिए वोलाटन पार्क में रुके। उसी दौरान उनकी बाइक चोरी हो गई। बाइक पर उनका सारा जरूरी सामान था- पासपोर्ट, पैसे और बाकी दस्तावेज। चोरों की संख्या चार थी, जिन्होंने हथौड़े से लॉक तोड़कर हैंडल को नुकसान पहुंचाया और बाइक लेकर फरार हो गए। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और बाद में सोशल मीडिया पर शेयर की गई।
यह भी पढ़ें - Luxury EV Cars: लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों पर ज्यादा टैक्स! टेस्ला, बीएमडब्यू और बीवाईडी के लिए झटका
पासपोर्ट और जरूरी सामान भी गया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, KTM की स्टोरेज कम्पार्टमेंट्स में कई अहम चीजें रखी थीं- एक मैकबुक, स्पेयर फोन, दो कैमरे, नकदी, कपड़े और सबसे अहम उनका पासपोर्ट। यानी बाइक चोरी होने के साथ ही उनका पूरा सफर ही थम गया।
यह भी पढ़ें - Luxury Cars: कहने को लग्जरी कारें और पानी में पावर जीरो! गुरुग्राम की बारिश ने खोल दी इंफ्रास्ट्रक्चर की पोल
मदद की अपील
बाइक और सारे दस्तावेज खोने के बाद योगेश ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फॉलोअर्स से मदद मांगी। उन्होंने लोगों से कहा कि वीडियो शेयर करें ताकि पुलिस जल्दी कार्रवाई कर सके। फिलहाल नॉटिंघम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बाइक और सारे दस्तावेज खोने के बाद योगेश ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फॉलोअर्स से मदद मांगी। उन्होंने लोगों से कहा कि वीडियो शेयर करें ताकि पुलिस जल्दी कार्रवाई कर सके। फिलहाल नॉटिंघम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
View this post on Instagram
भारी नुकसान
योगेश एक फुल-टाइम कंटेंट क्रिएटर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 1.8 लाख से ज्यादा और फेसबुक पर करीब 16 हजार फॉलोअर्स हैं। उन्होंने बताया कि चोरी हुई बाइक और बाकी सामान की कीमत मिलाकर 15,000 पाउंड (लगभग 16 लाख रुपये से ज्यादा) है।
यह भी पढ़ें - Vehicle GST: क्या है लग्जरी और आम आदमी का वाहन? कारों और मोटरसाइकिलों पर जीएसटी काउंसिल करेगी फैसला
यह भी पढ़ें - Green Hydrogen: ग्रीन हाइड्रोजन क्या है? भारत में 35 इंजन इस तकनीक से होंगे तैयार, हर ट्रेन की कीमत करोड़ों में
यह भी पढ़ें - Highway: भारत के 10 हाईवे पर दौड़ेंगी ग्रीन हाइड्रोजन ट्रक, सरकार का बड़ा कदम
योगेश एक फुल-टाइम कंटेंट क्रिएटर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 1.8 लाख से ज्यादा और फेसबुक पर करीब 16 हजार फॉलोअर्स हैं। उन्होंने बताया कि चोरी हुई बाइक और बाकी सामान की कीमत मिलाकर 15,000 पाउंड (लगभग 16 लाख रुपये से ज्यादा) है।
यह भी पढ़ें - Vehicle GST: क्या है लग्जरी और आम आदमी का वाहन? कारों और मोटरसाइकिलों पर जीएसटी काउंसिल करेगी फैसला
यह भी पढ़ें - Green Hydrogen: ग्रीन हाइड्रोजन क्या है? भारत में 35 इंजन इस तकनीक से होंगे तैयार, हर ट्रेन की कीमत करोड़ों में
यह भी पढ़ें - Highway: भारत के 10 हाईवे पर दौड़ेंगी ग्रीन हाइड्रोजन ट्रक, सरकार का बड़ा कदम
पुलिस की सुस्ती
योगेश ने तुरंत पुलिस को चोरी की जानकारी दी, लेकिन उन्हें यह जानकर झटका लगा कि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और सिर्फ एक क्राइम रेफरेंस नंबर दे दिया। नॉटिंघमशायर पुलिस का कहना है कि वे स्थानीय स्तर पर जांच कर रहे हैं। लेकिन अब तक बाइक और सामान बरामद नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें - 2025 Maruti Suzuki Ertiga: 2025 मारुति सुजुकी अर्टिगा नए फीचर्स के साथ अपडेट, जानिए पूरी डिटेल
यह भी पढ़ें - Tesla in India: भारत में टेस्ला की धूम नहीं! इसकी वजह कीमत या मस्क का है असर?
योगेश ने तुरंत पुलिस को चोरी की जानकारी दी, लेकिन उन्हें यह जानकर झटका लगा कि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और सिर्फ एक क्राइम रेफरेंस नंबर दे दिया। नॉटिंघमशायर पुलिस का कहना है कि वे स्थानीय स्तर पर जांच कर रहे हैं। लेकिन अब तक बाइक और सामान बरामद नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें - 2025 Maruti Suzuki Ertiga: 2025 मारुति सुजुकी अर्टिगा नए फीचर्स के साथ अपडेट, जानिए पूरी डिटेल
यह भी पढ़ें - Tesla in India: भारत में टेस्ला की धूम नहीं! इसकी वजह कीमत या मस्क का है असर?