सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Karnataka Deputy CM DK Shivakumar Caught Violating Traffic Rules

Traffic Violation: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, बिना सही हेलमेट के चलाया स्कूटर

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 08 Aug 2025 07:56 PM IST
सार

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कुछ दिन पहले ही बंगलूरू में लंबे समय से बंद पड़े हेब्बल फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था। इस मौके पर वे एक स्कूटर चलाते नजर आए थे।

विज्ञापन
Karnataka Deputy CM DK Shivakumar Caught Violating Traffic Rules
Karnataka Deputy CM DK Shivakumar - फोटो : X/@DKShivakumar
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कुछ दिन पहले ही बंगलूरू में लंबे समय से बंद पड़े हेब्बल फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था। इस मौके पर वे एक स्कूटर चलाते नजर आए थे। लेकिन इस स्कूटर और उनकी सवारी पर अब सवाल उठ रहे हैं, खासकर हेलमेट को लेकर।


बिना मान्य हेलमेट के स्कूटर चलाते नजर आए डिप्टी सीएम
डीके शिवकुमार जिस हेलमेट में नजर आए, वो पूरी तरह से ट्रैफिक नियमों के अनुसार गैरकानूनी है। उन्होंने हाफ हेलमेट पहन रखा था, जो कि ISI मानकों के अनुरूप नहीं है। पुलिस पिछले कुछ समय से ऐसे हेलमेट्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो सुरक्षा के लिहाज से खतरे में डालते हैं। लेकिन खुद राज्य के एक जिम्मेदार पद पर बैठे नेता ऐसा हेलमेट पहने नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Traffic Jam: हर दिन की एक जानी-पहचानी परेशानी, 2025 में ट्रैफिक जाम से जूझते भारत के टॉप 10 शहर

उठे कई अहम सवाल
इस घटना के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। जब सरकार के बड़े नेता खुद नियमों की धज्जियां उड़ाएं, तो आम लोगों से कैसे उम्मीद की जाए कि वो नियमों का पालन करें? सोशल मीडिया पर भी यह सवाल उठाया जा रहा है कि अब तक डिप्टी सीएम पर कोई जुर्माना क्यों नहीं लगाया गया।

यह भी पढ़ें - Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा, इन राज्यों में कर सकेंगी बसों में मुफ्त सफर

स्कूटर पर भी थे 18,000 रुपये से ज्यादा के चालान
जांच में सामने आया कि जिस स्कूटर पर डीके शिवकुमार सवार थे, उस पर पहले से ही 30 से ज्यादा ट्रैफिक नियम उल्लंघन के चलते 18,000 रुपये से ज्यादा का जुर्माना बकाया था। हालांकि बाद में यह दावा किया गया कि स्कूटर उन्होंने उधार लिया था और जुर्माना चुका दिया गया है। लेकिन हेलमेट को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें - PM E-DRIVE: अब 2028 तक बढ़ी पीएम ई-ड्राइव योजना, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर-रिक्शा वालों को 2026 के बाद नहीं मिलेगा फायदा

भारत में हेलमेट के नियम क्या कहते हैं
भारत में केवल वही हेलमेट इस्तेमाल करने की अनुमति है जो ISI प्रमाणित हों। कई इंटरनेशनल हेलमेट ब्रांड जैसे Arai, Shoei, Bell, HJC आदि को भारत में बेचा नहीं जा सकता क्योंकि उन्हें ISI से प्रमाण नहीं मिला है। यानी सड़क पर चलने के लिए केवल मान्य और पूरी सुरक्षा देने वाले हेलमेट ही कानूनन मान्य हैं।

यह भी पढ़ें - Rapido: पहले हुई कार्रवाई, अब परिवार के इवेंट में स्पॉन्सर बना रैपिडो, विपक्ष के निशाने पर आए सरनाईक

डबल स्टैंडर्ड की बड़ी मिसाल
जब देश में आम जनता को गैरकानूनी हेलमेट पहनने पर चालान झेलना पड़ता है, तो वही नियम राजनीतिक नेताओं पर लागू क्यों नहीं होते? पुलिस और ट्रैफिक विभाग को चाहिए कि वो डिप्टी सीएम पर जुर्माना लगाए और उदाहरण पेश करे। इसके साथ ही गैर-मानक हेलमेट के खिलाफ अभियान और सख्त किया जाना जरूरी है। क्योंकि सड़क सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है। 

यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से लागू होगा नया फास्टैग वार्षिक पास, जानें कीमत, वैधता और फायदे 

यह भी पढ़ें - Toll Tax: केरल हाई कोर्ट का फैसला- सुरक्षित और सुगम एक्सेस के बिना नहीं वसूली जा सकती टोल फीस
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed