{"_id":"682f2a70360203af290009b8","slug":"ktm-india-launches-new-colour-variant-for-ktm-rc-200-motorcycle-know-details-2025-05-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"KTM RC 200: केटीएम आरसी 200 को मिला नया कलर ऑप्शन, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
KTM RC 200: केटीएम आरसी 200 को मिला नया कलर ऑप्शन, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 22 May 2025 07:15 PM IST
विज्ञापन
सार
KTM India (केटीएम इंडिया) ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक RC 200 के लिए एक नया कलर ऑप्शन लॉन्च किया है, जिसे मेटैलिक ग्रे नाम दिया गया है।

KTM RC 200
- फोटो : KTM
विज्ञापन
विस्तार
KTM India (केटीएम इंडिया) ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक RC 200 के लिए एक नया कलर ऑप्शन लॉन्च किया है, जिसे मेटैलिक ग्रे नाम दिया गया है। अब यह बाइक तीन रंगों में ब्लैक, ब्लू और नया मेटालिक ग्रे उपलब्ध होगी। तीनों रंगों की एक्स-शोरूम कीमत करीब ढाई लाख रुपये रखी गई है। इस नए पेंट स्कीम के अलावा बाइक में किसी भी तरह का मैकेनिकल या फीचर्स से जुड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें - 2025 Kawasaki Versys-X 300: नई 2025 कावासाकी वर्सेस-एक्स 300 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Trending Videos
यह भी पढ़ें - 2025 Kawasaki Versys-X 300: नई 2025 कावासाकी वर्सेस-एक्स 300 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
KTM RC 200: इंजन पावर
KTM RC 200 में वही दमदार इंजन दिया गया है जो इस बाइक को स्पोर्टी परफॉर्मेंस देता है। इसमें है 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन, जो 10,000 rpm पर 24.65 bhp की पावर और 8,000 rpm पर 19.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो राइड को स्मूद और कंट्रोल में बनाए रखता है।
यह भी पढ़ें - 2025 Tata Altroz Facelift: 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और क्या हुए बदलाव
KTM RC 200 में वही दमदार इंजन दिया गया है जो इस बाइक को स्पोर्टी परफॉर्मेंस देता है। इसमें है 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन, जो 10,000 rpm पर 24.65 bhp की पावर और 8,000 rpm पर 19.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो राइड को स्मूद और कंट्रोल में बनाए रखता है।
यह भी पढ़ें - 2025 Tata Altroz Facelift: 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और क्या हुए बदलाव
KTM RC 200: फीचर्स
RC 200 में अब फुल LED लाइटिंग मिलती है, यानी हेडलैंप से लेकर टेललाइट तक सभी लाइट्स LED हैं। इसके अलावा इसमें LCD डिस्प्ले मिलता है जो स्पीड, गियर पोजिशन, ट्रिप मीटर जैसी सभी जरूरी जानकारियां दिखाता है।
यह भी पढ़ें - Hill Driving: पहाड़ी रास्तों पर ड्राइविंग होती है खूबसूरत लेकिन चुनौतीपूर्ण, इन पांच जरूरी बातों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज
RC 200 में अब फुल LED लाइटिंग मिलती है, यानी हेडलैंप से लेकर टेललाइट तक सभी लाइट्स LED हैं। इसके अलावा इसमें LCD डिस्प्ले मिलता है जो स्पीड, गियर पोजिशन, ट्रिप मीटर जैसी सभी जरूरी जानकारियां दिखाता है।
यह भी पढ़ें - Hill Driving: पहाड़ी रास्तों पर ड्राइविंग होती है खूबसूरत लेकिन चुनौतीपूर्ण, इन पांच जरूरी बातों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज
KTM RC 200: चेसिस और सस्पेंशन सेटअप
RC 200 में कंपनी ने स्प्लिट ट्रेलिस ट्यूबलर फ्रेम दिया है जो इसे हल्का और मजबूत बनाता है। इसके साथ बोल्ट-ऑन सबफ्रेम आता है। फ्रंट सस्पेंशन में है WP APEX का 43mm अपसाइड-डाउन फोर्क, और रियर में है WP APEX मोनोशॉक, जिसे 10-स्टेप तक एडजस्ट किया जा सकता है। इससे बाइक को तेज मोड़ या खराब सड़कों पर भी अच्छा बैलेंस मिलता है।
यह भी पढ़ें - Porsche Cayenne Turbo GT: दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन एसयूवी बनी कैयेन टर्बो जीटी, यास मरीना F1 सर्किट पर बनाया नया रिकॉर्ड
RC 200 में कंपनी ने स्प्लिट ट्रेलिस ट्यूबलर फ्रेम दिया है जो इसे हल्का और मजबूत बनाता है। इसके साथ बोल्ट-ऑन सबफ्रेम आता है। फ्रंट सस्पेंशन में है WP APEX का 43mm अपसाइड-डाउन फोर्क, और रियर में है WP APEX मोनोशॉक, जिसे 10-स्टेप तक एडजस्ट किया जा सकता है। इससे बाइक को तेज मोड़ या खराब सड़कों पर भी अच्छा बैलेंस मिलता है।
यह भी पढ़ें - Porsche Cayenne Turbo GT: दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन एसयूवी बनी कैयेन टर्बो जीटी, यास मरीना F1 सर्किट पर बनाया नया रिकॉर्ड
KTM RC 200: ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग के लिए केटीएम ने इसमें दमदार सेटअप दिया है। फ्रंट में 320 mm का डिस्क ब्रेक है जिसमें रेडियली माउंटेड कैलिपर मिलता है। और रियर में 230 mm का डिस्क ब्रेक है जिसमें फ्लोटिंग कैलिपर दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS भी दिया गया है और खास बात ये है कि इसमें सुपरमोटो मोड भी है। जिसमें आप रियर व्हील के लिए ABS को बंद कर सकते हैं। यह स्टंट या ट्रैक यूज के शौकीनों के लिए काफी काम की चीज है।
यह भी पढ़ें - Tesla Robotaxi: आखिरकार आ गई टेस्ला रोबोटैक्सी, लेकिन इसकी सवारी करने के लिए आपको चाहिए खास निमंत्रण, जानें क्यों
ब्रेकिंग के लिए केटीएम ने इसमें दमदार सेटअप दिया है। फ्रंट में 320 mm का डिस्क ब्रेक है जिसमें रेडियली माउंटेड कैलिपर मिलता है। और रियर में 230 mm का डिस्क ब्रेक है जिसमें फ्लोटिंग कैलिपर दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS भी दिया गया है और खास बात ये है कि इसमें सुपरमोटो मोड भी है। जिसमें आप रियर व्हील के लिए ABS को बंद कर सकते हैं। यह स्टंट या ट्रैक यूज के शौकीनों के लिए काफी काम की चीज है।
यह भी पढ़ें - Tesla Robotaxi: आखिरकार आ गई टेस्ला रोबोटैक्सी, लेकिन इसकी सवारी करने के लिए आपको चाहिए खास निमंत्रण, जानें क्यों
KTM RC 200: हार्डवेयर
RC 200 में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे आपको लंबी दूरी तय करने में आसानी होगी। बाइक की सीट हाइट 835mm है, जो मिड हाइट राइडर्स के लिए भी मैनेज करने लायक है। इसका कर्ब वजन 160 किलो है, जिससे बाइक हैंडलिंग में हल्की और फुर्तीली महसूस होती है।
यह भी पढ़ें - MG Windsor Pro: एमजी विंडसर प्रो का नया एक्सक्लूसिव वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - Honda X-ADV 750: होंडा की नई एडवेंचर स्कूटर X-ADV 750 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
RC 200 में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे आपको लंबी दूरी तय करने में आसानी होगी। बाइक की सीट हाइट 835mm है, जो मिड हाइट राइडर्स के लिए भी मैनेज करने लायक है। इसका कर्ब वजन 160 किलो है, जिससे बाइक हैंडलिंग में हल्की और फुर्तीली महसूस होती है।
यह भी पढ़ें - MG Windsor Pro: एमजी विंडसर प्रो का नया एक्सक्लूसिव वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और फीचर्स
यह भी पढ़ें - Honda X-ADV 750: होंडा की नई एडवेंचर स्कूटर X-ADV 750 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स