{"_id":"68c6c8e14145eec4f0072036","slug":"tvs-ntorq-150-vs-hero-xoom-160-price-features-specs-comparison-in-hindi-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"TVS Ntorq 150 Vs Hero Xoom 160: कौन सा स्कूटर है ज्यादा पावरफुल, किसमें हैं पैसा वसूल फीचर्स?","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
TVS Ntorq 150 Vs Hero Xoom 160: कौन सा स्कूटर है ज्यादा पावरफुल, किसमें हैं पैसा वसूल फीचर्स?
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 14 Sep 2025 07:25 PM IST
विज्ञापन
सार
TVS Ntorq 150 Vs Hero Xoom 160 Comparison: स्पोर्टी स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो TVS Ntorq 150 और Hero Xoom 160 आपके सामने दो पॉपुलर ऑप्शन हैं। दोनों ही फीचर्स, कीमत और परफॉर्मेंस के मामले में अलग पहचान रखते हैं। आइए जानते हैं किसमें है आपकी पसंद का असली दम।

TVS Ntorq 150 vs Hero Xoom 160
- फोटो : TVS/Hero MotoCorp
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में स्पोर्टी और प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इस रेस में हाल ही में लॉन्च हुए TVS Ntorq 150 और Hero Xoom 160 स्कूटरों ने खूब चर्चा बटोरी है। दोनों ही स्कूटर अपने-अपने सेगमेंट में खास फीचर्स और अलग राइडिंग एक्सपीरियंस के साथ आते हैं। लेकिन सवाल यह है कि इनमें से कौन-सा स्कूटर खरीदारों के लिए बेहतर डील साबित होगा? चलिए कीमत, डिजाइन, फीचर्स और इंजन पावर के आधार पर इनकी तुलना करते हैं।
कीमत में कौन है किफायती?
TVS Ntorq 150: बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम तय की गई है, जबकि TFT स्क्रीन वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1.30 लाख रुपये से कम तय की गई है।
Hero Xoom 160: यह स्कूटर 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम की शुरुआती कीमत के साथ आता है। यानी कीमत के मामले में Ntorq 150 ज्यादा किफायती है।
डिजाइन और स्टाइलिंग
Ntorq 150: स्पोर्टी लुक्स, स्प्लिट LED हेडलैम्प्स, स्टाइलिश DRLs और 12-इंच व्हील्स के साथ आता है। इसका कॉम्पैक्ट व्हीलबेस इसे शहर की सड़कों पर ज्यादा चुस्त और यूथ-फ्रेंडली बनाता है।
Xoom 160: मैक्सी-स्कूटर लुक्स, चौड़ा सीट, 14-इंच व्हील्स और डुअल शॉक सस्पेंशन इसे ज्यादा मस्कुलर और टूरिंग-फ्रेंडली बनाते हैं। प्रीमियम LED डिजाइन इसे सड़क पर अलग पहचान देता है।
फीचर्स में कौन दमदार?
Ntorq 150: इसमें 5-इंच TFT स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, जियो-फेंसिंग, क्रैश अलर्ट, Alexa वॉइस कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और सिंगल-चैनल ABS जैसी हाई-टेक सुविधाएं मिलती हैं।
Xoom 160: इसमें फुली डिजिटल LCD डिस्प्ले, ब्लूटूथ सपोर्ट, कॉल और SMS अलर्ट के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, की-लेस इग्निशन और रिमोट बूट ओपनिंग जैसी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
Ntorq 150: इसमें 149.7cc एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 13.2hp की पावर और 14.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह स्कूटर 0-60km/h की स्पीड सिर्फ 6.3 सेकेंड में पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 104km/h है।
Xoom 160: यह स्कूटर 156cc लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आता है, जो 14.6hp पावर और 14Nm टॉर्क देता है। यह स्मूद परफॉर्मेंस और हाईवे राइडिंग के लिए ज्यादा उपयुक्त है।

Trending Videos
कीमत में कौन है किफायती?
TVS Ntorq 150: बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम तय की गई है, जबकि TFT स्क्रीन वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1.30 लाख रुपये से कम तय की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hero Xoom 160: यह स्कूटर 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम की शुरुआती कीमत के साथ आता है। यानी कीमत के मामले में Ntorq 150 ज्यादा किफायती है।
डिजाइन और स्टाइलिंग
Ntorq 150: स्पोर्टी लुक्स, स्प्लिट LED हेडलैम्प्स, स्टाइलिश DRLs और 12-इंच व्हील्स के साथ आता है। इसका कॉम्पैक्ट व्हीलबेस इसे शहर की सड़कों पर ज्यादा चुस्त और यूथ-फ्रेंडली बनाता है।
Xoom 160: मैक्सी-स्कूटर लुक्स, चौड़ा सीट, 14-इंच व्हील्स और डुअल शॉक सस्पेंशन इसे ज्यादा मस्कुलर और टूरिंग-फ्रेंडली बनाते हैं। प्रीमियम LED डिजाइन इसे सड़क पर अलग पहचान देता है।
फीचर्स में कौन दमदार?
Ntorq 150: इसमें 5-इंच TFT स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, जियो-फेंसिंग, क्रैश अलर्ट, Alexa वॉइस कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और सिंगल-चैनल ABS जैसी हाई-टेक सुविधाएं मिलती हैं।
Xoom 160: इसमें फुली डिजिटल LCD डिस्प्ले, ब्लूटूथ सपोर्ट, कॉल और SMS अलर्ट के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, की-लेस इग्निशन और रिमोट बूट ओपनिंग जैसी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
Ntorq 150: इसमें 149.7cc एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 13.2hp की पावर और 14.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह स्कूटर 0-60km/h की स्पीड सिर्फ 6.3 सेकेंड में पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 104km/h है।
Xoom 160: यह स्कूटर 156cc लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आता है, जो 14.6hp पावर और 14Nm टॉर्क देता है। यह स्मूद परफॉर्मेंस और हाईवे राइडिंग के लिए ज्यादा उपयुक्त है।