सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Mexico to Hike Auto Tariffs on Asian Countries to 50 Per Cent Big Blow for Asian Carmakers

Mexico Tariff: मैक्सिको एशियाई देशों से आने वाली गाड़ियों पर लगाएगा 50 प्रतिशत टैक्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 12 Sep 2025 06:07 PM IST
विज्ञापन
सार

मैक्सिको ने चीन और दूसरे एशियाई देशों से आने वाली गाड़ियों पर टैक्स (टैरिफ) बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का एलान किया है। सरकार का कहना है कि इसका मकसद नौकरियां बचाना है, जबकि विश्लेषकों का मानना है कि यह फैसला अमेरिका को खुश करने के लिए भी है।

Mexico to Hike Auto Tariffs on Asian Countries to 50 Per Cent Big Blow for Asian Carmakers
BYD Sealion 7 - फोटो : BYD
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मैक्सिको ने एलान किया है कि वह चीन और दूसरे एशियाई देशों से आने वाली गाड़ियों पर टैक्स (टैरिफ) बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर देगा। यह कदम एक बड़े इंपोर्ट सुधार का हिस्सा है। सरकार का कहना है कि इसका मकसद नौकरियां बचाना है, जबकि विश्लेषकों का मानना है कि यह फैसला अमेरिका को खुश करने के लिए भी है।
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी सुधार से ऑटो सेक्टर और इससे जुड़ी इंडस्ट्री को बड़ा फायदा, जानें कैसे
विज्ञापन
विज्ञापन

ऑटोमोबाइल पर सीधा असर
मैक्सिको के इकोनॉमी मंत्रालय ने बताया कि स्टील, टेक्सटाइल और ऑटोमोबाइल्स समेत कई सेक्टर्स पर नए टैरिफ लगाए जाएंगे, जिससे करीब 52 अरब डॉलर के आयात प्रभावित होंगे।

फिलहाल चीन से आने वाली गाड़ियों पर 20 प्रतिशत टैक्स लगता है, जिसे अब 50 प्रतिशत कर दिया जाएगा। इकोनॉमी मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने कहा, "बिना एक लेवल की सुरक्षा के, आप लगभग मुकाबला ही नहीं कर सकते।"

उन्होंने बताया कि यह कदम वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) की तय सीमा के भीतर है और इसका मकसद मैक्सिको में नौकरियां बचाना है> क्योंकि चीनी गाड़ियां बहुत सस्ते दामों में बिक रही थीं।

यह भी पढ़ें - Two-Wheelers: जीएसटी संशोधन के बाद दोपहिया और छोटी कारें होंगी 10 प्रतिशत से भी सस्ती, जानें क्यों

चीन की नाराजगी
चीन ने इस कदम पर कड़ा विरोध जताया है। उसके विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह "किसी भी तरह के दबाव और झूठे बहानों" के खिलाफ है। चीन ने उम्मीद जताई कि मैक्सिको उसके साथ मिलकर आर्थिक सुधार और व्यापार को बढ़ावा देगा।

यह भी पढ़ें - 2026 Kawasaki Ninja ZX-10R: भारत में लॉन्च हुई नई 2026 कावासाकी निंजा ZX-10R, जानें कीमत और फीचर्स

किन देशों पर असर होगा
यह नया प्लान खास तौर पर उन देशों पर असर डालेगा जिनके साथ मैक्सिको का कोई ट्रेड एग्रीमेंट नहीं है। इनमें चीन, भारत, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, रूस, थाईलैंड और तुर्की शामिल हैं।

सरकारी दस्तावेज के अनुसार, यह कदम मैक्सिको के कुल 8.6 प्रतिशत इंपोर्ट्स पर असर डालेगा और लगभग 3.25 लाख इंडस्ट्रियल और मैन्युफैक्चरिंग नौकरियों की सुरक्षा करेगा।

इसके अलावा स्टील, खिलौनों और मोटरसाइकिलों पर 35 प्रतिशत टैक्स लगाया जाएगा। टेक्सटाइल्स पर 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक का टैरिफ लागू होगा।

यह भी पढ़ें - SIAM: भारत को रेयर अर्थ मैग्नेट इकोसिस्टम बनाने पर जोर देना चाहिए, सियाम अध्यक्ष ने कहा- ये बड़े बदलाव का दौर

अमेरिका का दबाव और राजनीतिक पहलू
यह फैसला ऐसे समय आया है जब अमेरिका लैटिन अमेरिका के देशों पर चीन के साथ आर्थिक रिश्तों को सीमित करने का दबाव डाल रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका नहीं चाहता कि चीन मैक्सिको के रास्ते (चोर दरवाजे से) उसके बाजार तक पहुंचे। पिछले 10 वर्षों में मैक्सिको का चीन के साथ ट्रेड घाटा दोगुना होकर 120 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

कुछ विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम दो मकसद पूरे करेगा। पहला, सरकार को ज्यादा राजस्व मिलेगा और दूसरा, अमेरिका (खासतौर पर ट्रंप) को खुश किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें - India-EU Deal: यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौता भारतीय ऑटो उद्योग के लिए लाएगा बड़े मौके, विशेष सचिव ने कही ये बात

अमेरिका-मेक्सिको का ट्रेड रिश्ता
मैक्सिको और अमेरिका के बीच पहले से फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (NAFTA/USMCA) है, जिसमें कनाडा भी शामिल है। दोनों देश एक-दूसरे के सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर हैं। यही वजह है कि अमेरिका के दबाव का असर मैक्सिको की नीतियों पर साफ दिख रहा है।

यह एग्रीमेंट अगले साल रिव्यू के लिए आने वाला है। ऐसे में मैक्सिको की यह चाल अपने उद्योग की रक्षा करते हुए अमेरिका को संतुलित करने की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है। 

यह भी पढ़ें - Suzuki Katana: भारत में बंद हुई सुजुकी कटाना, अब नहीं मिलेगी यह चार-सिलेंडर नेकेड बाइक
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed