
{"_id":"68c3af67d4810338920dab8e","slug":"siam-president-shailesh-chandra-says-india-should-look-possibility-of-developing-rare-earth-magnet-ecosystem-2025-09-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"SIAM: भारत को रेयर अर्थ मैग्नेट इकोसिस्टम बनाने पर जोर देना चाहिए, सियाम अध्यक्ष ने कहा- ये बड़े बदलाव का दौर","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
SIAM: भारत को रेयर अर्थ मैग्नेट इकोसिस्टम बनाने पर जोर देना चाहिए, सियाम अध्यक्ष ने कहा- ये बड़े बदलाव का दौर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 12 Sep 2025 10:58 AM IST
सार
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने गुरुवार को कहा कि भारत को निर्णायक कदम उठाकर रेयर अर्थ मैग्नेट (Rare Earth Magnet) का पूरा इकोसिस्टम विकसित करने की दिशा में काम करना चाहिए।
विज्ञापन

Automobile Industry
- फोटो : PTI
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने गुरुवार को कहा कि भारत को निर्णायक कदम उठाकर रेयर अर्थ मैग्नेट (Rare Earth Magnet) का पूरा इकोसिस्टम विकसित करने की दिशा में काम करना चाहिए। उनके मुताबिक, देश में इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और हमें इन्हें पूरी तरह से भुनाना होगा।

Trending Videos

Car Plant
- फोटो : Freepik
चीन की पाबंदियों से सप्लाई चेन पर असर
उन्होंने बताया कि चीन की ओर से रेयर अर्थ मिनरल्स और मैग्नेट्स की ग्लोबल सप्लाई पर लगाए गए प्रतिबंधों से पूरी सप्लाई चेन प्रभावित हुई है। इसकी वजह से इंडस्ट्री को कारोबार चलाने में मुश्किलें आ रही हैं। सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए भारत में रेयर अर्थ मिनरल्स और मैग्नेट्स के उत्पादन पर इंसेंटिव देने पर विचार कर रही है।
यह भी पढ़ें - Suzuki Katana: भारत में बंद हुई सुजुकी कटाना, अब नहीं मिलेगी यह चार-सिलेंडर नेकेड बाइक
उन्होंने बताया कि चीन की ओर से रेयर अर्थ मिनरल्स और मैग्नेट्स की ग्लोबल सप्लाई पर लगाए गए प्रतिबंधों से पूरी सप्लाई चेन प्रभावित हुई है। इसकी वजह से इंडस्ट्री को कारोबार चलाने में मुश्किलें आ रही हैं। सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए भारत में रेयर अर्थ मिनरल्स और मैग्नेट्स के उत्पादन पर इंसेंटिव देने पर विचार कर रही है।
यह भी पढ़ें - Suzuki Katana: भारत में बंद हुई सुजुकी कटाना, अब नहीं मिलेगी यह चार-सिलेंडर नेकेड बाइक
विज्ञापन
विज्ञापन

Automobile Industry
- फोटो : PTI
भारतीय ऑटो इंडस्ट्री बदलाव के मोड़ पर
चंद्रा, जो टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं, ने कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री इस समय एक "बड़े बदलाव के दौर" से गुजर रही है। भारत रिकॉर्ड स्तर पर वाहन निर्यात कर रहा है, लोकलाइजेशन धीरे-धीरे बढ़ा रहा है और भविष्य की तकनीकों की नींव रख रहा है।
यह भी पढ़ें - Vehicle Scrapping: गडकरी बोले- कबाड़ नीति से फायदा ही फायदा, नई गाड़ी लेने वालों को मिले और डिस्काउंट
चंद्रा, जो टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं, ने कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री इस समय एक "बड़े बदलाव के दौर" से गुजर रही है। भारत रिकॉर्ड स्तर पर वाहन निर्यात कर रहा है, लोकलाइजेशन धीरे-धीरे बढ़ा रहा है और भविष्य की तकनीकों की नींव रख रहा है।
यह भी पढ़ें - Vehicle Scrapping: गडकरी बोले- कबाड़ नीति से फायदा ही फायदा, नई गाड़ी लेने वालों को मिले और डिस्काउंट

Auto Sales
- फोटो : Adobe Stock
ग्लोबल मार्केट में अब भी छोटी हिस्सेदारी
हालांकि, उन्होंने माना कि वैश्विक ऑटोमोबाइल व्यापार में भारत की हिस्सेदारी अभी भी कम है। इसमें बिक्री और कीमत दोनों के लिहाज से बड़ी गुंजाइश मौजूद है। उन्होंने कहा कि निर्यात बढ़ाना अब एक रणनीतिक प्राथमिकता होनी चाहिए, जिससे भारत की ग्लोबल वैल्यू चेन में हिस्सेदारी मजबूत हो सके।
यह भी पढ़ें - GST Cut: त्योहार से पहले टू-व्हीलर खरीदारों को बड़ी राहत, जानें जीएसटी कटौती से कौन से मॉडल हुए कितने सस्ते
हालांकि, उन्होंने माना कि वैश्विक ऑटोमोबाइल व्यापार में भारत की हिस्सेदारी अभी भी कम है। इसमें बिक्री और कीमत दोनों के लिहाज से बड़ी गुंजाइश मौजूद है। उन्होंने कहा कि निर्यात बढ़ाना अब एक रणनीतिक प्राथमिकता होनी चाहिए, जिससे भारत की ग्लोबल वैल्यू चेन में हिस्सेदारी मजबूत हो सके।
यह भी पढ़ें - GST Cut: त्योहार से पहले टू-व्हीलर खरीदारों को बड़ी राहत, जानें जीएसटी कटौती से कौन से मॉडल हुए कितने सस्ते
विज्ञापन

Car Plant
- फोटो : Freepik
सरकार की नीति से इंडस्ट्री को सहारा
उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में सरकार ने प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) जैसी कई मजबूत नीतियां लागू की हैं, जिससे इंडस्ट्री को मुश्किल समय में भी मजबूती मिली है।
यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी 2.0 को अपनाने से कार की कीमतों में गिरावट, जानिए कौन से ब्रांड/मॉडल सस्ते हुए और कितने हुए
यह भी पढ़ें - Toll: नितिन गडकरी ने कहा- बस ऑपरेटरों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में फायदा देने की नीति पर हो रहा है काम
उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में सरकार ने प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) जैसी कई मजबूत नीतियां लागू की हैं, जिससे इंडस्ट्री को मुश्किल समय में भी मजबूती मिली है।
यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी 2.0 को अपनाने से कार की कीमतों में गिरावट, जानिए कौन से ब्रांड/मॉडल सस्ते हुए और कितने हुए
यह भी पढ़ें - Toll: नितिन गडकरी ने कहा- बस ऑपरेटरों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में फायदा देने की नीति पर हो रहा है काम