{"_id":"68c547557deafb773c09e30c","slug":"suzuki-avenis-teams-up-with-naruto-shippuden-for-a-special-anime-themed-edition-2025-09-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Suzuki Avenis Naruto Shippuden: सुजुकी एवेनिस और नारुतो की जोड़ी, भारत में आया अनोखा एनीमे एडिशन","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Suzuki Avenis Naruto Shippuden: सुजुकी एवेनिस और नारुतो की जोड़ी, भारत में आया अनोखा एनीमे एडिशन
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 13 Sep 2025 03:58 PM IST
विज्ञापन
सार
Suzuki Motorcycle India (सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया) ने जापान की मशहूर एनीमे सीरीज Naruto Shippuden (नारुतो शिपूडेन) के साथ हाथ मिलाकर अपने स्पोर्टी स्कूटर Avenis (एवेनिस) का एक खास एडिशन लॉन्च किया है। इस साझेदारी में स्कूटर को एनीमे-स्टाइल ग्राफिक्स और नए विजुअल टच दिए गए हैं।

Suzuki Avenis Collaborates with Naruto Shippuden
- फोटो : Suzuki
विज्ञापन
विस्तार
Suzuki Motorcycle India (सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया) ने जापान की मशहूर एनीमे सीरीज Naruto Shippuden (नारुतो शिपूडेन) के साथ हाथ मिलाकर अपने स्पोर्टी स्कूटर Avenis (एवेनिस) का एक खास एडिशन लॉन्च किया है। इस साझेदारी में स्कूटर को एनीमे-स्टाइल ग्राफिक्स और नए विजुअल टच दिए गए हैं। इसका अनावरण दिल्ली में हुए 'मेला! मेला! एनिमे जापान!!' फेस्टिवल में किया गया। जहां जापानी संस्कृति को एनीमे, फूड और प्रोडक्ट्स के जरिए मनाया गया।
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: स्क्रैपिंग से मिलेगा बड़ा फायदा, 97 लाख गाड़ियों से ₹40,000 करोड़ जीएसटी की कमाई संभव

Trending Videos
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: स्क्रैपिंग से मिलेगा बड़ा फायदा, 97 लाख गाड़ियों से ₹40,000 करोड़ जीएसटी की कमाई संभव
विज्ञापन
विज्ञापन
क्यों चुना गया नारुतो
एनीमे भारत के युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। सुजुकी का कहना है कि एवेनिस को नारुतो के "कभी हार न मानने" वाले जज्बे से जोड़कर पेश करना युवाओं को और ज्यादा आकर्षित करेगा। स्कूटर की स्पोर्टी और एनर्जेटिक व्यक्तित्व को नारुतो के कैरेक्टर से जोड़ना इस साझेदारी को केवल कॉस्मेटिक बदलाव से कहीं ज्यादा बनाता है।
यह भी पढ़ें - TVS Jupiter 110 Special Edition: टीवीएस ने लॉन्च किया जुपिटर 110 स्पेशल एडिशन, जानें कीमत और क्या है खास
एनीमे भारत के युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। सुजुकी का कहना है कि एवेनिस को नारुतो के "कभी हार न मानने" वाले जज्बे से जोड़कर पेश करना युवाओं को और ज्यादा आकर्षित करेगा। स्कूटर की स्पोर्टी और एनर्जेटिक व्यक्तित्व को नारुतो के कैरेक्टर से जोड़ना इस साझेदारी को केवल कॉस्मेटिक बदलाव से कहीं ज्यादा बनाता है।
यह भी पढ़ें - TVS Jupiter 110 Special Edition: टीवीएस ने लॉन्च किया जुपिटर 110 स्पेशल एडिशन, जानें कीमत और क्या है खास
कहां हुई लॉन्चिंग
यह खास Avenis x Naruto Shippuden एडिशन 13 और 14 सितंबर को दिल्ली में आयोजित 'मेला! मेला! एनिमे जापान!!' फेस्टिवल में पेश किया गया। इस इवेंट में सुजुकी को सीधे एनीमे फैंस और युवा टू-व्हीलर प्रेमियों से जुड़ने का मौका मिला।
यह भी पढ़ें - Two-Wheelers: जीएसटी संशोधन के बाद दोपहिया और छोटी कारें होंगी 10 प्रतिशत से भी सस्ती, जानें क्यों
यह खास Avenis x Naruto Shippuden एडिशन 13 और 14 सितंबर को दिल्ली में आयोजित 'मेला! मेला! एनिमे जापान!!' फेस्टिवल में पेश किया गया। इस इवेंट में सुजुकी को सीधे एनीमे फैंस और युवा टू-व्हीलर प्रेमियों से जुड़ने का मौका मिला।
यह भी पढ़ें - Two-Wheelers: जीएसटी संशोधन के बाद दोपहिया और छोटी कारें होंगी 10 प्रतिशत से भी सस्ती, जानें क्यों
स्कूटर की खूबियां
Avenis में 124.3cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो सुजुकी की इको परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें LED लाइटिंग, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और शार्प डिज़ाइन दिया गया है। साथ ही इसमें USB चार्जिंग सॉकेट वाला फ्रंट बॉक्स, एक्सटर्नल फ्यूल कैप और 21.8 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है। सुरक्षा के लिए इसमें टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और साइड-स्टैंड इंटरलॉक भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Mexico Tariff: मैक्सिको एशियाई देशों से आने वाली गाड़ियों पर लगाएगा 50 प्रतिशत टैक्स
यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी सुधार से ऑटो सेक्टर और इससे जुड़ी इंडस्ट्री को बड़ा फायदा, जानें कैसे
Avenis में 124.3cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो सुजुकी की इको परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें LED लाइटिंग, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और शार्प डिज़ाइन दिया गया है। साथ ही इसमें USB चार्जिंग सॉकेट वाला फ्रंट बॉक्स, एक्सटर्नल फ्यूल कैप और 21.8 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है। सुरक्षा के लिए इसमें टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और साइड-स्टैंड इंटरलॉक भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Mexico Tariff: मैक्सिको एशियाई देशों से आने वाली गाड़ियों पर लगाएगा 50 प्रतिशत टैक्स
यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी सुधार से ऑटो सेक्टर और इससे जुड़ी इंडस्ट्री को बड़ा फायदा, जानें कैसे
कौन-कौन से वेरिएंट मिलते हैं
Avenis तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है-
फाइनेंस ऑप्शन
सुजुकी ने ग्राहकों के लिए आसान फाइनेंस ऑप्शन भी दिए हैं। जिनमें 7.99 प्रतिशत तक कम ब्याज दर और 100 प्रतिशत तक लोन कवर शामिल है।
यह भी पढ़ें - 2026 Kawasaki Ninja ZX-10R: भारत में लॉन्च हुई नई 2026 कावासाकी निंजा ZX-10R, जानें कीमत और फीचर्स
Avenis तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है-
- स्टैंडर्ड एडिशन
- राइड कनेक्ट एडिशन (ब्लूटूथ फीचर्स के साथ)
- स्पेशल एडिशन (काले और सिल्वर रंग के कॉम्बिनेशन में)
फाइनेंस ऑप्शन
सुजुकी ने ग्राहकों के लिए आसान फाइनेंस ऑप्शन भी दिए हैं। जिनमें 7.99 प्रतिशत तक कम ब्याज दर और 100 प्रतिशत तक लोन कवर शामिल है।
यह भी पढ़ें - 2026 Kawasaki Ninja ZX-10R: भारत में लॉन्च हुई नई 2026 कावासाकी निंजा ZX-10R, जानें कीमत और फीचर्स
युवाओं के लिए खास पेशकश
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के वाइस-प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) दीपक मुत्रेजा ने कहा कि Avenis को उन युवाओं के लिए बनाया गया है जो हर चीज में स्टाइल और परफॉर्मेंस चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी स्कूटर को और ज्यादा मजेदार और रिलेटेबल बनाएगा। इसके अलावा, नारुतो थीम को एक्टिवेशन और मर्चेंडाइज तक ले जाया जाएगा ताकि फैंस अपने पसंदीदा एनीमे यूनिवर्स का अनुभव एक नए अंदाज में कर सकें।
यह भी पढ़ें - SIAM: भारत को रेयर अर्थ मैग्नेट इकोसिस्टम बनाने पर जोर देना चाहिए, सियाम अध्यक्ष ने कहा- ये बड़े बदलाव का दौर
यह भी पढ़ें - Suzuki Katana: भारत में बंद हुई सुजुकी कटाना, अब नहीं मिलेगी यह चार-सिलेंडर नेकेड बाइक
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के वाइस-प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) दीपक मुत्रेजा ने कहा कि Avenis को उन युवाओं के लिए बनाया गया है जो हर चीज में स्टाइल और परफॉर्मेंस चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी स्कूटर को और ज्यादा मजेदार और रिलेटेबल बनाएगा। इसके अलावा, नारुतो थीम को एक्टिवेशन और मर्चेंडाइज तक ले जाया जाएगा ताकि फैंस अपने पसंदीदा एनीमे यूनिवर्स का अनुभव एक नए अंदाज में कर सकें।
यह भी पढ़ें - SIAM: भारत को रेयर अर्थ मैग्नेट इकोसिस्टम बनाने पर जोर देना चाहिए, सियाम अध्यक्ष ने कहा- ये बड़े बदलाव का दौर
यह भी पढ़ें - Suzuki Katana: भारत में बंद हुई सुजुकी कटाना, अब नहीं मिलेगी यह चार-सिलेंडर नेकेड बाइक