{"_id":"68c3ea44bf4a0abeb00d159c","slug":"2026-kawasaki-ninja-zx-10r-motorcycle-launched-in-india-know-price-features-specifications-2025-09-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"2026 Kawasaki Ninja ZX-10R: भारत में लॉन्च हुई नई 2026 कावासाकी निंजा ZX-10R, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2026 Kawasaki Ninja ZX-10R: भारत में लॉन्च हुई नई 2026 कावासाकी निंजा ZX-10R, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Fri, 12 Sep 2025 03:11 PM IST
विज्ञापन
सार
कावासाकी ने भारत में 2026 निंजा ZX-10R लॉन्च कर दी है। कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद, नया मॉडल थोड़ा कम पावर आउटपुट देता है, जिससे उत्साही लोगों के बीच बहस छिड़ गई है, जबकि ज्यादातर फीचर्स बरकरार हैं।

2026 Kawasaki Ninja ZX-10R
- फोटो : Kawasaki
विज्ञापन
विस्तार
कावासाकी ने आधिकारिक तौर पर भारत में नई 2026 Ninja ZX-10R लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत करीब साढ़े 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह कीमत 2025 मॉडल से करीब 99,000 रुपये ज्यादा है, जो करीब साढ़े 18 लाख रुपये में उपलब्ध था। दिलचस्प बात यह है कि कीमत बढ़ने के बावजूद नई बाइक की परफॉर्मेंस थोड़ी कम हो गई है, जिसे लेकर बाइक प्रेमियों के बीच चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें - SIAM: भारत को रेयर अर्थ मैग्नेट इकोसिस्टम बनाने पर जोर देना चाहिए, सियाम अध्यक्ष ने कहा- ये बड़े बदलाव का दौर

Trending Videos
यह भी पढ़ें - SIAM: भारत को रेयर अर्थ मैग्नेट इकोसिस्टम बनाने पर जोर देना चाहिए, सियाम अध्यक्ष ने कहा- ये बड़े बदलाव का दौर
विज्ञापन
विज्ञापन
इंजन पावर और परफॉर्मेंस
नई 2026 Ninja ZX-10R का इंजन अब 193.1 bhp का पावर और 112 Nm का टॉर्क देता है। यह पुराने मॉडल से करीब 7 bhp और 2.9 Nm कम है। इसके अलावा, बाकी हार्डवेयर और फीचर्स लगभग वैसे ही हैं, ताकि बाइक अपनी सुपरबाइक डीएनए को बरकरार रख सके।
यह भी पढ़ें - India-EU Deal: यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौता भारतीय ऑटो उद्योग के लिए लाएगा बड़े मौके, विशेष सचिव ने कही ये बात
नई 2026 Ninja ZX-10R का इंजन अब 193.1 bhp का पावर और 112 Nm का टॉर्क देता है। यह पुराने मॉडल से करीब 7 bhp और 2.9 Nm कम है। इसके अलावा, बाकी हार्डवेयर और फीचर्स लगभग वैसे ही हैं, ताकि बाइक अपनी सुपरबाइक डीएनए को बरकरार रख सके।
यह भी पढ़ें - India-EU Deal: यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौता भारतीय ऑटो उद्योग के लिए लाएगा बड़े मौके, विशेष सचिव ने कही ये बात

2026 Kawasaki Ninja ZX-10R
- फोटो : Kawasaki
फीचर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स
2026 ZX-10R में फीचर्स के तौर पर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स भी शामिल हैं। जैसे मल्टीपल राइडिंग मोड्स, डुअल-चैनल ABS, क्रूज कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल।
सस्पेंशन की जिम्मेदारी शोवा BFF फ्रंट फॉर्क्स और शोवा BFRC रियर मोनोशॉक पर है। इसके साथ ओह्लिन्स इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर भी दिया गया है। ब्रेकिंग सेटअप में आगे 330 मिमी के डुअल डिस्क और पीछे 220 मिमी डिस्क लगे हैं, जो दमदार स्टॉपिंग पावर सुनिश्चित करते हैं।
यह भी पढ़ें - Suzuki Katana: भारत में बंद हुई सुजुकी कटाना, अब नहीं मिलेगी यह चार-सिलेंडर नेकेड बाइक
2026 ZX-10R में फीचर्स के तौर पर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स भी शामिल हैं। जैसे मल्टीपल राइडिंग मोड्स, डुअल-चैनल ABS, क्रूज कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल।
सस्पेंशन की जिम्मेदारी शोवा BFF फ्रंट फॉर्क्स और शोवा BFRC रियर मोनोशॉक पर है। इसके साथ ओह्लिन्स इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर भी दिया गया है। ब्रेकिंग सेटअप में आगे 330 मिमी के डुअल डिस्क और पीछे 220 मिमी डिस्क लगे हैं, जो दमदार स्टॉपिंग पावर सुनिश्चित करते हैं।
यह भी पढ़ें - Suzuki Katana: भारत में बंद हुई सुजुकी कटाना, अब नहीं मिलेगी यह चार-सिलेंडर नेकेड बाइक
पुराना मॉडल भी बिक्री में उपलब्ध
दिलचस्प बात यह है कि कावासाकी ने अपनी वेबसाइट पर 2025 ZX-10R को भी नए मॉडल के साथ लिस्ट किया है। पुराने मॉडल को ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ₹1.5 लाख तक की छूट दे रही है, जो 30 सितंबर 2025 तक या स्टॉक खत्म होने तक मान्य होगी। इसका मतलब है कि पुराना मॉडल न सिर्फ ज्यादा किफायती है बल्कि कागजों पर नए मॉडल से थोड़ा ज्यादा पावरफुल भी है।
यह भी पढ़ें - Vehicle Scrapping: गडकरी बोले- कबाड़ नीति से फायदा ही फायदा, नई गाड़ी लेने वालों को मिले और डिस्काउंट
दिलचस्प बात यह है कि कावासाकी ने अपनी वेबसाइट पर 2025 ZX-10R को भी नए मॉडल के साथ लिस्ट किया है। पुराने मॉडल को ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ₹1.5 लाख तक की छूट दे रही है, जो 30 सितंबर 2025 तक या स्टॉक खत्म होने तक मान्य होगी। इसका मतलब है कि पुराना मॉडल न सिर्फ ज्यादा किफायती है बल्कि कागजों पर नए मॉडल से थोड़ा ज्यादा पावरफुल भी है।
यह भी पढ़ें - Vehicle Scrapping: गडकरी बोले- कबाड़ नीति से फायदा ही फायदा, नई गाड़ी लेने वालों को मिले और डिस्काउंट

2026 Kawasaki Ninja ZX-10R
- फोटो : Kawasaki
खरीदारों के लिए दुविधा
2026 अपडेट के साथ कावासाकी ने बढ़ती लागत और सुपरबाइक पोर्टफोलियो में संतुलन बनाने की कोशिश की है। लेकिन परफॉर्मेंस कम होने और कीमत बढ़ने से कई लोग 2025 मॉडल की ओर आकर्षित हो सकते हैं। अब बाइक प्रेमियों के सामने बड़ा सवाल यह है कि क्या वो नए मॉडल के लिए ज्यादा कीमत चुकाएं या पुराने वर्जन पर डिस्काउंट का फायदा उठाएं।
यह भी पढ़ें - GST Cut: त्योहार से पहले टू-व्हीलर खरीदारों को बड़ी राहत, जानें जीएसटी कटौती से कौन से मॉडल हुए कितने सस्ते
यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी 2.0 को अपनाने से कार की कीमतों में गिरावट, जानिए कौन से ब्रांड/मॉडल सस्ते हुए और कितने हुए
2026 अपडेट के साथ कावासाकी ने बढ़ती लागत और सुपरबाइक पोर्टफोलियो में संतुलन बनाने की कोशिश की है। लेकिन परफॉर्मेंस कम होने और कीमत बढ़ने से कई लोग 2025 मॉडल की ओर आकर्षित हो सकते हैं। अब बाइक प्रेमियों के सामने बड़ा सवाल यह है कि क्या वो नए मॉडल के लिए ज्यादा कीमत चुकाएं या पुराने वर्जन पर डिस्काउंट का फायदा उठाएं।
यह भी पढ़ें - GST Cut: त्योहार से पहले टू-व्हीलर खरीदारों को बड़ी राहत, जानें जीएसटी कटौती से कौन से मॉडल हुए कितने सस्ते
यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी 2.0 को अपनाने से कार की कीमतों में गिरावट, जानिए कौन से ब्रांड/मॉडल सस्ते हुए और कितने हुए