
{"_id":"68c7b616edebb87120025adc","slug":"august-2025-auto-sales-report-passenger-vehicle-sales-decline-three-wheeler-record-growth-2025-09-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Auto Sales: थ्री-व्हीलर ने अगस्त में बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड, पैसेंजर वाहनों की सेल में 8.8% गिरावट","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Auto Sales: थ्री-व्हीलर ने अगस्त में बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड, पैसेंजर वाहनों की सेल में 8.8% गिरावट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:16 PM IST
सार
Auto Sales August 2025: SIAM की ताजा रिपोर्ट में अगस्त 2025 में भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर का मिला-जुला प्रदर्शन सामने आया। अगस्त में जहां पैसेंजर वाहनों बिक्री कम हुई, वहीं तिपहिया वाहनों ने अब तक की सबसे बेहतर प्रदर्शन दर्ज कराया।
विज्ञापन

पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई कम
- फोटो : PTI
भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग ने अगस्त 2025 में मिला-जुला प्रदर्शन दिया। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की रिपोर्ट के मुताबिक पैसेंजर व्हीकल्स (कारों) की बिक्री में गिरावट आई है, लेकिन दोपहिया और तिपहिया वाहन सेगमेंट ने मजबूती दिखाई है।

Trending Videos

कम बिकी कारें
- फोटो : PTI
पैसेंजर वाहनों कि ब्रिक्री 8.8% हुई कम
अगस्त 2025 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 3,21,840 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के मुकाबले 8.8% कम है। इंडस्ट्री ने इस गिरावट का कारण कंपनियों द्वारा डिस्पैच स्ट्रैटेजी में किए गए बदलावों को बताया।
अगस्त 2025 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 3,21,840 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के मुकाबले 8.8% कम है। इंडस्ट्री ने इस गिरावट का कारण कंपनियों द्वारा डिस्पैच स्ट्रैटेजी में किए गए बदलावों को बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन

तिपहिया वाहनों की बिक्री रही शानदार
- फोटो : Piaggio
तिपहिया वाहनों ने बिक्री में बनाया रिकॉर्ड
थ्री-व्हीलर सेगमेंट ने अगस्त में इतिहास रच दिया। बीते महीने इस श्रेणी की बिक्री 75,759 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो पिछले साल के 69,962 यूनिट्स से 8.3% ज्यादा है। इस बढ़त में पैसेंजर कैरियर्स और गुड्स कैरियर्स की अहम भूमिका रही। हालांकि, ई-रिक्शा सेगमेंट में 49.4% की भारी गिरावट आई और बिक्री घटकर सिर्फ 1,344 यूनिट्स रह गई। दूसरी तरफ, ई-कार्ट्स ने जोरदार उछाल दर्ज करते हुए 362.9% की बढ़त के साथ 810 यूनिट्स की बिक्री हासिल की।
थ्री-व्हीलर सेगमेंट ने अगस्त में इतिहास रच दिया। बीते महीने इस श्रेणी की बिक्री 75,759 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो पिछले साल के 69,962 यूनिट्स से 8.3% ज्यादा है। इस बढ़त में पैसेंजर कैरियर्स और गुड्स कैरियर्स की अहम भूमिका रही। हालांकि, ई-रिक्शा सेगमेंट में 49.4% की भारी गिरावट आई और बिक्री घटकर सिर्फ 1,344 यूनिट्स रह गई। दूसरी तरफ, ई-कार्ट्स ने जोरदार उछाल दर्ज करते हुए 362.9% की बढ़त के साथ 810 यूनिट्स की बिक्री हासिल की।

टू-व्हीलर बिक्री में 7.1% की बढ़त
- फोटो : Adobe Stock
टू-व्हीलर बिक्री में 7.1% की बढ़त
दो-पहिया वाहनों की बिक्री अगस्त 2025 में 18,33,921 यूनिट्स रही, जो 2024 की तुलना में 7.1% अधिक है।
स्कूटर: 12.7% की बढ़त के साथ 6,83,397 यूनिट्स बिके।
मोटरसाइकिल: 4.3% की वृद्धि के साथ बिक्री 11,06,638 यूनिट्स पर रही।
मोपेड: मामूली 1.5% की गिरावट के साथ 43,886 यूनिट्स तक सिमटी।
क्वाड्रिसाइकल्स: इस बार अगस्त में एक भी यूनिट की बिक्री दर्ज नहीं हुई।
दो-पहिया वाहनों की बिक्री अगस्त 2025 में 18,33,921 यूनिट्स रही, जो 2024 की तुलना में 7.1% अधिक है।
स्कूटर: 12.7% की बढ़त के साथ 6,83,397 यूनिट्स बिके।
मोटरसाइकिल: 4.3% की वृद्धि के साथ बिक्री 11,06,638 यूनिट्स पर रही।
मोपेड: मामूली 1.5% की गिरावट के साथ 43,886 यूनिट्स तक सिमटी।
क्वाड्रिसाइकल्स: इस बार अगस्त में एक भी यूनिट की बिक्री दर्ज नहीं हुई।
विज्ञापन

जीएसटी रिफॉर्म से उम्मीद
- फोटो : AI
SIAM का बयान और सरकार का असर
SIAM के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 8.8% की गिरावट रही, जबकि थ्री-व्हीलर और टू-व्हीलर सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का हालिया जीएसटी दरों में कटौती का फैसला आने वाले फेस्टिव सीजन में बाजार को नई ऊर्जा देगा और मोबिलिटी को और सुलभ बनाएगा। अगस्त 2025 में पैसेंजर व्हीकल्स, थ्री-व्हीलर, टू-व्हीलर और क्वाड्रिसाइकिल्स का कुल प्रोडक्शन 26,93,049 यूनिट्स रहा।
SIAM के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 8.8% की गिरावट रही, जबकि थ्री-व्हीलर और टू-व्हीलर सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का हालिया जीएसटी दरों में कटौती का फैसला आने वाले फेस्टिव सीजन में बाजार को नई ऊर्जा देगा और मोबिलिटी को और सुलभ बनाएगा। अगस्त 2025 में पैसेंजर व्हीकल्स, थ्री-व्हीलर, टू-व्हीलर और क्वाड्रिसाइकिल्स का कुल प्रोडक्शन 26,93,049 यूनिट्स रहा।