{"_id":"668bb71c1fa671e9c8035945","slug":"mercedes-benz-launches-two-new-electric-suv-eqa-and-eqb-in-india-know-range-price-features-details-2024-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mercedes-Benz: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में लॉन्च की दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें रेंज, कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Mercedes-Benz: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में लॉन्च की दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें रेंज, कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 08 Jul 2024 03:23 PM IST
सार
Mercedes-Benz India (मर्सिडीज-बेंज इंडिया) ने सोमवार, 8 जुलाई को भारत में दो नए इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।
विज्ञापन
Mercedes-Benz EQA and EQB Electric SUV
- फोटो : Mercedes-Benz
विज्ञापन
विस्तार
Mercedes-Benz India (मर्सिडीज-बेंज इंडिया) ने सोमवार, 8 जुलाई को भारत में दो नए इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित EQA (ईक्यूए) इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। नई मर्सिडीज-बेंज EQA जर्मन लक्जरी कार निर्माता की एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक SUV है।
मर्सिडीज-बेंज EQA असल में GLA SUV का इलेक्ट्रिक अवतार है, जो भारत में पहले से ही ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) के साथ उपलब्ध है। मर्सिडीज-बेंज भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक कार बाजार में EQA के लॉन्च के साथ, अपनी स्थिति को और मजबूत करना है।
मर्सिडीज-बेंज EQA असल में GLA SUV का इलेक्ट्रिक अवतार है, जो भारत में पहले से ही ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) के साथ उपलब्ध है। मर्सिडीज-बेंज भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक कार बाजार में EQA के लॉन्च के साथ, अपनी स्थिति को और मजबूत करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मर्सिडीज-बेंज EQA: पावर और स्पीड
मर्सिडीज-बेंज EQA 70.5 kWh बैटरी पैक के साथ फ्रंट-व्हील ड्राइव मोटर के साथ आती है। जो 187 bhp का पीक पावर और 385 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। यह SUV सिंगल चार्ज में 560 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज का वादा करती है। भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज EQA की टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है। यह 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
यह सिर्फ एक ट्रिम EQA 250+ में उपलब्ध। हालांकि यह इलेक्ट्रिक SUV वैश्विक रूप से दो अन्य विकल्पों - EQA 300 4MATIC और EQA 350 4MATIC में उपलब्ध है। हालांकि, फिलहाल मर्सिडीज-बेंज इन दो वेरिएंट्स को भारत नहीं ला रही है।
मर्सिडीज-बेंज EQA 70.5 kWh बैटरी पैक के साथ फ्रंट-व्हील ड्राइव मोटर के साथ आती है। जो 187 bhp का पीक पावर और 385 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। यह SUV सिंगल चार्ज में 560 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज का वादा करती है। भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज EQA की टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है। यह 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
यह सिर्फ एक ट्रिम EQA 250+ में उपलब्ध। हालांकि यह इलेक्ट्रिक SUV वैश्विक रूप से दो अन्य विकल्पों - EQA 300 4MATIC और EQA 350 4MATIC में उपलब्ध है। हालांकि, फिलहाल मर्सिडीज-बेंज इन दो वेरिएंट्स को भारत नहीं ला रही है।
बैटरी चार्जिंग
मर्सिडीज-बेंज EQA इलेक्ट्रिक SUV डीसी फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 7.4 kW और 11 kW AC चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है। कार निर्माता का दावा है कि DC चार्जर 35 मिनट से भी कम समय में बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
मुकाबला
यह EQB, EQE और EQS जैसी कारों के साथ कंपनी की लाइनअप में शामिल हो गई है। नई EQA अपने प्रतिस्पर्धियों जैसे वॉल्वो XC40 रिचार्ज, बीएमडब्ल्यू iX1, किआ EV6 और ह्यूंदै Ioniq 5 को टक्कर देती है।
मर्सिडीज-बेंज EQA इलेक्ट्रिक SUV डीसी फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 7.4 kW और 11 kW AC चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है। कार निर्माता का दावा है कि DC चार्जर 35 मिनट से भी कम समय में बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
मुकाबला
यह EQB, EQE और EQS जैसी कारों के साथ कंपनी की लाइनअप में शामिल हो गई है। नई EQA अपने प्रतिस्पर्धियों जैसे वॉल्वो XC40 रिचार्ज, बीएमडब्ल्यू iX1, किआ EV6 और ह्यूंदै Ioniq 5 को टक्कर देती है।
मर्सिडीज-बेंज EQB इलेक्ट्रिक एसयूवी
देश में अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार EQA (ईक्यूए) लॉन्च करने के बाद, जर्मन ऑटो दिग्गज ने EQB (ईक्यूबी) इलेक्ट्रिक एसयूवी का एक नया वेरिएंट भी पेश किया। EQB का नया वेरिएंट, जिसे मौजूदा वेरिएंट के साथ बेचा जाएगा, अन्य बदलावों के अलावा 5-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आता है। EQB 350 4M की कीमत इसके सात-सीटर 250+ वेरिएंट से लगभग 6.5 लाख रुपये ज्यादा है और इसकी कीमत 77.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। कंपनी ने मुताबिक यह इंट्रोडक्ट्री कीमत है।
देश में अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार EQA (ईक्यूए) लॉन्च करने के बाद, जर्मन ऑटो दिग्गज ने EQB (ईक्यूबी) इलेक्ट्रिक एसयूवी का एक नया वेरिएंट भी पेश किया। EQB का नया वेरिएंट, जिसे मौजूदा वेरिएंट के साथ बेचा जाएगा, अन्य बदलावों के अलावा 5-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आता है। EQB 350 4M की कीमत इसके सात-सीटर 250+ वेरिएंट से लगभग 6.5 लाख रुपये ज्यादा है और इसकी कीमत 77.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। कंपनी ने मुताबिक यह इंट्रोडक्ट्री कीमत है।
कितनी है कीमत
मर्सिडीज-बेंज ने दिसंबर में भारत में ईक्यूबी इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की थी। ईवी को इसके 7-सीटर वेरिएंट में भी मामूली अपडेट मिले हैं और इसकी कीमत 70.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह ईक्यूए के लॉन्च होने तक भारत में जर्मन कार निर्माता की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार थी। 19 महीनों में, EQB बाजार में है, इलेक्ट्रिक SUV ने इस साल के पहले छह महीनों में लग्जरी EV सेगमेंट में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल करने में कार निर्माता की मदद करने में अपनी भूमिका निभाई है।
मर्सिडीज-बेंज ने दिसंबर में भारत में ईक्यूबी इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की थी। ईवी को इसके 7-सीटर वेरिएंट में भी मामूली अपडेट मिले हैं और इसकी कीमत 70.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह ईक्यूए के लॉन्च होने तक भारत में जर्मन कार निर्माता की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार थी। 19 महीनों में, EQB बाजार में है, इलेक्ट्रिक SUV ने इस साल के पहले छह महीनों में लग्जरी EV सेगमेंट में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल करने में कार निर्माता की मदद करने में अपनी भूमिका निभाई है।
मर्सिडीज ईक्यूबी 2024: रेंज
ईक्यूबी के अंदर बैटरी पैक नहीं बदला है। यह अभी भी 66.5 kWh यूनिट है जिसमें सिंगल चार्ज में सात-सीट वेरिएंट में 535 किमी तक की बढ़ी हुई रेंज है। यह आउटगोइंग मॉडल से 110 किमी से ज्यादा रेंज है। कार निर्माता के अनुसार, ईक्यूबी के पांच-सीटर वेरिएंट में रेंज 447 किमी कम है। EQB 225 hp का अधिकतम पावर और 390 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इसकी इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है।
ईक्यूबी के अंदर बैटरी पैक नहीं बदला है। यह अभी भी 66.5 kWh यूनिट है जिसमें सिंगल चार्ज में सात-सीट वेरिएंट में 535 किमी तक की बढ़ी हुई रेंज है। यह आउटगोइंग मॉडल से 110 किमी से ज्यादा रेंज है। कार निर्माता के अनुसार, ईक्यूबी के पांच-सीटर वेरिएंट में रेंज 447 किमी कम है। EQB 225 hp का अधिकतम पावर और 390 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इसकी इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है।