{"_id":"680e3fb2666be361b60380d8","slug":"new-royal-enfield-hunter-350-launched-updates-price-features-specifications-and-details-2025-04-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"2025 Royal Enfield Hunter 350: नए लुक के साथ लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक, जानिए क्या हैं अपडेट","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
2025 Royal Enfield Hunter 350: नए लुक के साथ लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक, जानिए क्या हैं अपडेट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 27 Apr 2025 08:01 PM IST
विज्ञापन
सार
2025 Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड ने अपनी 350cc बाइक Hunter 350 को नए अपडेट के साथ लाॉन्च कर दिया है। यह बाइक आकर्षक नए रंगों में पेश की गई है। जानिए बाइक में क्या अपडेट दिए गए हैं।

2025 Royal Enfield Hunter 350
- फोटो : Royal Enfield
विज्ञापन
विस्तार
2025 Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड Hunter 350 बाइक लॉन्च कर दी है। पहली बार इस पॉपुलर बाइक को लॉन्च के बाद इतना बड़ा अपडेट मिला है। इस अपडेट में कई कॉस्मेटिक बदलाव, नए फीचर्स, मैकेनिकल सुधार और भी बहुत कुछ शामिल हैं। इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या फिर नजदीकी डीलरशिप पर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं। डिलीवरी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

Trending Videos

2025 Hunter 350
- फोटो : Royal Enfield
नई Hunter 350: तीन वेरिएंट्स में हुई पेश
नई हंटर 350 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। हंटर 350 का बेस वेरिएंट 'फैक्टरी ब्लैक' कलर में उपलब्ध है। वहीं, मिड-स्पेक वेरिएंट 'रियो व्हाइट' और 'डैपर ग्रे' जैसे दो रंग विकल्प के साथ आता है। टॉप-स्पेक वेरिएंट में तीन शानदार कलर ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें 'टोक्यो ब्लैक', 'लंदन रेड' और 'रेबेल ब्लू' शामिल है।
नई हंटर 350 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। हंटर 350 का बेस वेरिएंट 'फैक्टरी ब्लैक' कलर में उपलब्ध है। वहीं, मिड-स्पेक वेरिएंट 'रियो व्हाइट' और 'डैपर ग्रे' जैसे दो रंग विकल्प के साथ आता है। टॉप-स्पेक वेरिएंट में तीन शानदार कलर ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें 'टोक्यो ब्लैक', 'लंदन रेड' और 'रेबेल ब्लू' शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन

2025 Hunter 350
- फोटो : Royal Enfield
डिजाइन में क्या है नया?
अगर बात करें लुक्स की तो बाइक का डिजाइन काफी हद तक पहले जैसा ही है। बस इसमें नए कलर ऑप्शंस के साथ एक ताजा अपील देखने को मिलती है। सीट का प्रोफाइल भी पहले जैसा रखा गया है, लेकिन अब इसमें हाई-डेंसिटी फोम का इस्तेमाल किया गया है ताकि राइडर को लंबी दूरी पर भी ज्यादा आराम मिल सके।
अगर बात करें लुक्स की तो बाइक का डिजाइन काफी हद तक पहले जैसा ही है। बस इसमें नए कलर ऑप्शंस के साथ एक ताजा अपील देखने को मिलती है। सीट का प्रोफाइल भी पहले जैसा रखा गया है, लेकिन अब इसमें हाई-डेंसिटी फोम का इस्तेमाल किया गया है ताकि राइडर को लंबी दूरी पर भी ज्यादा आराम मिल सके।

2025 Hunter 350
- फोटो : Royal Enfield
सस्पेंशन हुआ बेहतर
सबसे बड़ा बदलाव रियर सस्पेंशन में किया गया है। अब इसमें लीनियर स्प्रिंग की जगह प्रोग्रेसिव स्प्रिंग सेटअप दिया गया है, जो बेहतर राइड क्वालिटी सुनिश्चित करता है। इसके अलावा एग्जॉस्ट रूटिंग में भी बदलाव किया गया है, जिससे बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस अब 10mm ज्यादा हो गया है।
सबसे बड़ा बदलाव रियर सस्पेंशन में किया गया है। अब इसमें लीनियर स्प्रिंग की जगह प्रोग्रेसिव स्प्रिंग सेटअप दिया गया है, जो बेहतर राइड क्वालिटी सुनिश्चित करता है। इसके अलावा एग्जॉस्ट रूटिंग में भी बदलाव किया गया है, जिससे बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस अब 10mm ज्यादा हो गया है।

2025 Hunter 350
- फोटो : Royal Enfield
नए फीचर्स से हुई और दमदार
2025 मॉडल Hunter 350 में अब LED हेडलैंप, ट्रिपर पॉड और टाइप-सी USB चार्जर जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, बाइक में वही 349cc का एयर-कूल्ड J-सीरीज इंजन दिया गया है, जो 20.2hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें अब स्लिप-असिस्ट क्लच की सुविधा भी जोड़ी गई है। कुल मिलाकर, Royal Enfield Hunter 350 अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश, फीचर-लोडेड और राइडिंग के लिए ज्यादा आरामदायक बन गई है।
2025 मॉडल Hunter 350 में अब LED हेडलैंप, ट्रिपर पॉड और टाइप-सी USB चार्जर जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, बाइक में वही 349cc का एयर-कूल्ड J-सीरीज इंजन दिया गया है, जो 20.2hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें अब स्लिप-असिस्ट क्लच की सुविधा भी जोड़ी गई है। कुल मिलाकर, Royal Enfield Hunter 350 अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश, फीचर-लोडेड और राइडिंग के लिए ज्यादा आरामदायक बन गई है।