Toll: NHAI की नई पहल; अब टोल प्लाजा पर दिखेगी मंथली और एनुअल पास की जानकारी, यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा
NHAI ने अब नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर मंथली और एनुअल पास की जानकारी दिखाने का आदेश दिया है। यात्रियों को अब दरें, प्रक्रिया और पास की जानकारी एक ही जगह मिले सकेगी।
विस्तार
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक अहम कदम उठाते हुए घोषणा की है कि अब देशभर के नेशनल हाईवे टोल प्लाजाओं पर मंथली और एनुअल पास से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रमुख रूप से प्रदर्शित की जाएगी। इस कदम का उद्देश्य है — पारदर्शिता बढ़ाना, उपयोगकर्ताओं को जागरूक बनाना और यात्रा प्रक्रिया को आसान करना है। एनएचएआई ने अपने बयान में कहा कि उसने सभी फील्ड ऑफिसों को निर्देश दिया है कि टोल प्लाजाओं पर पास से जुड़ी जानकारी जैसे कि दरें, आवेदन प्रक्रिया और पात्रता शर्तें स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाएं। यह जानकारी साइनबोर्ड्स पर दी जाएगी, जो टोल प्लाजा के आने-जाने वाले मार्गों, ग्राहक सेवा केंद्रों और प्रवेश/निकास बिंदुओं पर लगाए जाएंगे। इन साइनबोर्ड्स पर जानकारी हिंदी, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में उपलब्ध होगी ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। एनएचएआई ने सभी कार्यालयों को निर्देश दिया है कि 30 दिनों के भीतर ये बोर्ड लगाए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि वे दिन और रात दोनों समय स्पष्ट रूप से दिखाई दें। एनएचएआई ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए पास से जुड़ी डिटेल्स को ‘राजमार्गयात्रा’ मोबाइल एप और संबंधित परियोजना वेबसाइटों पर भी अपलोड किया जाएगा।
मंथली और एनुअल पास से मिलेगी सुविधा
नेशनल हाईवे उपयोगकर्ता अब यात्रा को और आसान और सस्ता बनाने के लिए विभिन्न रियायती पासों का लाभ उठा सकते हैं।
लोकल मंथली पास
यह पास उन निजी वाहन चालकों के लिए है जो टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर (या तय सीमा) के दायरे में रहते हैं। पास प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC), निवास प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद यह पास टोल प्लाजा हेल्पडेस्क से जारी किया जाएगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए है जो रोजाना एक ही मार्ग से गुजरते हैं और बार-बार टोल शुल्क का भुगतान करने से बचना चाहते हैं।
एनुअल पास
एनएचएआई ने निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए एनुअल पास की सुविधा भी दी है। इसकी वैधता एक वर्ष या 200 टोल पार करने तक होती है। यह पास ‘राजमार्गयात्रा’ एप के माध्यम से खरीदा जा सकता है। पास की कीमत ₹3,000 (एकमुश्त शुल्क) रखी गई है। भुगतान के बाद यह पास वाहन के फास्टैग पर डिजिटल रूप से सक्रिय किया जाएगा। वर्तमान में यह एनुअल पास देशभर में 1,150 से अधिक टोल प्लाजाओं पर मान्य होगा, जिससे नियमित यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
पारदर्शिता और सुविधा पर फोकस
एनएचएआई का यह कदम न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि टोल संचालन प्रक्रिया में पारदर्शिता भी सुनिश्चित करेगा। अक्सर यात्रियों को मंथली या एनुअल पास की जानकारी न होने के कारण अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है या वे भ्रमित रहते हैं। अब टोल प्लाजा पर जानकारी स्पष्ट रूप से उपलब्ध होने से यह परेशानी खत्म होगी। इसके अलावा, डिजिटल सुविधा जैसे कि राजमार्गयात्रा एप के जरिए पास खरीदने की प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है। इससे यात्रियों को लाइन में लगने या हेल्पडेस्क पर बार-बार दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं होगी। एनएचएआई की यह पहल नियमित यात्रियों, खासकर ऑफिस आने-जाने वालों और व्यवसायिक यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। इससे न केवल समय और पैसे दोनों की बचत होगी, बल्कि यात्रा अनुभव भी बेहतर बनेगा। पारदर्शिता बढ़ाने और उपयोगकर्ताओं को सशक्त बनाने की दिशा में यह कदम देशभर के हाईवे नेटवर्क के लिए एक बड़ा सुधार है।