{"_id":"68c2bb803b3052b41405591e","slug":"nitin-gadkari-says-transport-ministry-working-on-toll-policy-to-provide-benefits-to-bus-operators-using-nh-2025-09-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Toll: नितिन गडकरी ने कहा- बस ऑपरेटरों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में फायदा देने की नीति पर हो रहा है काम","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Toll: नितिन गडकरी ने कहा- बस ऑपरेटरों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में फायदा देने की नीति पर हो रहा है काम
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 11 Sep 2025 05:37 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि मंत्रालय राष्ट्रीय राजमार्गों का इस्तेमाल करने वाले राज्य और निजी बस ऑपरेटरों को टोल में राहत देने के लिए नई टोल पॉलिसी पर काम कर रहा है।

Fastag
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि मंत्रालय राष्ट्रीय राजमार्गों का इस्तेमाल करने वाले राज्य और निजी बस ऑपरेटरों को टोल में राहत देने के लिए नई टोल पॉलिसी पर काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी 2.0 को अपनाने से कार की कीमतों में गिरावट, जानिए कौन से ब्रांड/मॉडल सस्ते हुए और कितने हुए
नॉन-कमर्शियल गाड़ियों के लिए सालाना पास
सरकार पहले ही नॉन-कमर्शियल गाड़ियों के लिए फास्टैग-आधारित सालाना पास लॉन्च कर चुकी है। यह पास 15 अगस्त से लागू है और इसकी कीमत 3,000 रुपये रखी गई है।
यह पास एक्टिवेशन की तारीख से एक साल तक या फिर 200 ट्रिप तक (जो पहले पूरा हो) मान्य रहेगा।
इसमें सिर्फ नॉन-कमर्शियल प्राइवेट गाड़ियां शामिल हैं, जैसे कार, जीप और वैन।
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी का स्पष्ट संदेश- सड़क सुरक्षा होनी चाहिए सबसे बड़ी प्राथमिकता

Trending Videos
यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी 2.0 को अपनाने से कार की कीमतों में गिरावट, जानिए कौन से ब्रांड/मॉडल सस्ते हुए और कितने हुए
विज्ञापन
विज्ञापन
नॉन-कमर्शियल गाड़ियों के लिए सालाना पास
सरकार पहले ही नॉन-कमर्शियल गाड़ियों के लिए फास्टैग-आधारित सालाना पास लॉन्च कर चुकी है। यह पास 15 अगस्त से लागू है और इसकी कीमत 3,000 रुपये रखी गई है।
यह पास एक्टिवेशन की तारीख से एक साल तक या फिर 200 ट्रिप तक (जो पहले पूरा हो) मान्य रहेगा।
इसमें सिर्फ नॉन-कमर्शियल प्राइवेट गाड़ियां शामिल हैं, जैसे कार, जीप और वैन।
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी का स्पष्ट संदेश- सड़क सुरक्षा होनी चाहिए सबसे बड़ी प्राथमिकता
ग्रीन हाइड्रोजन से चलेंगे ट्रक
गडकरी ने बताया कि सरकार ने देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 हाईवे रूट चिन्हित किए हैं। जहां ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रक चलाए जाएंगे। इसका मकसद गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को कम करना है।
इन रूट्स पर हाइड्रोजन फिलिंग स्टेशन इंडियन ऑयल और रिलायंस पेट्रोलियम लगाएंगे।
Tata Motors (टाटा मोटर्स), Ashok Leyland (अशोक लीलेंड) और Volvo (वोल्वो) जैसी कंपनियां पहले ही हाइड्रोजन ट्रक बनाने शुरू कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने कहा- निर्यात भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग का अगला इंजन है, जानें डिटेल्स
गडकरी ने बताया कि सरकार ने देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 हाईवे रूट चिन्हित किए हैं। जहां ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रक चलाए जाएंगे। इसका मकसद गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को कम करना है।
इन रूट्स पर हाइड्रोजन फिलिंग स्टेशन इंडियन ऑयल और रिलायंस पेट्रोलियम लगाएंगे।
Tata Motors (टाटा मोटर्स), Ashok Leyland (अशोक लीलेंड) और Volvo (वोल्वो) जैसी कंपनियां पहले ही हाइड्रोजन ट्रक बनाने शुरू कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने कहा- निर्यात भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग का अगला इंजन है, जानें डिटेल्स
इन रूट्स में शामिल हैं:
ग्रेटर नोएडा-दिल्ली-आगरा, भुवनेश्वर-पुरी-कोणार्क, अहमदाबाद-वडोदरा-सूरत, साहिबाबाद-फरीदाबाद-दिल्ली, जमशेदपुर-कालिंगानगर, तिरुवनंतपुरम-कोच्चि और जामनगर-अहमदाबाद आदि।
यह भी पढ़ें - Odisha EV Policy 2025: छह महीने में ओडिशा सरकार की सभी गाड़ियां बनेंगी इलेक्ट्रिक, जानें डिटेल्स
ग्रेटर नोएडा-दिल्ली-आगरा, भुवनेश्वर-पुरी-कोणार्क, अहमदाबाद-वडोदरा-सूरत, साहिबाबाद-फरीदाबाद-दिल्ली, जमशेदपुर-कालिंगानगर, तिरुवनंतपुरम-कोच्चि और जामनगर-अहमदाबाद आदि।
यह भी पढ़ें - Odisha EV Policy 2025: छह महीने में ओडिशा सरकार की सभी गाड़ियां बनेंगी इलेक्ट्रिक, जानें डिटेल्स
यात्रियों के लिए रास्ते में सुविधाएं
गडकरी ने यह भी बताया कि NHAI राष्ट्रीय राजमार्गों पर 750 वे-साइड अमेनिटी सेंटर बना रहा है। ये प्राइवेट जमीन पर बनाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को रेस्टोरेंट, शौचालय, पार्किंग और ईंधन स्टेशन जैसी सुविधाएं आसानी से मिल सकें।
यह भी पढ़ें - Automatic Gearbox: AMT, iMT, CVT, DCT या टॉर्क कन्वर्टर? जानिए कौन सा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आपके लिए सही है
यह भी पढ़ें - Petrol Pump: गाड़ी में तेल भरवाते समय 'पहले क्लिक' के बाद भी डलवाते हैं ईंधन? तो जान जाइए इसके खतरे
गडकरी ने यह भी बताया कि NHAI राष्ट्रीय राजमार्गों पर 750 वे-साइड अमेनिटी सेंटर बना रहा है। ये प्राइवेट जमीन पर बनाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को रेस्टोरेंट, शौचालय, पार्किंग और ईंधन स्टेशन जैसी सुविधाएं आसानी से मिल सकें।
यह भी पढ़ें - Automatic Gearbox: AMT, iMT, CVT, DCT या टॉर्क कन्वर्टर? जानिए कौन सा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आपके लिए सही है
यह भी पढ़ें - Petrol Pump: गाड़ी में तेल भरवाते समय 'पहले क्लिक' के बाद भी डलवाते हैं ईंधन? तो जान जाइए इसके खतरे