{"_id":"6932b410bfd78077720f85dd","slug":"rbi-rate-cut-and-gst-2-0-reforms-to-boost-growth-in-india-s-auto-industry-siam-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"SIAM: भारतीय ऑटो सेक्टर को मिलेगी रफ्तार; ब्याज दरों में 0.25% की कटौती और जीएसटी सुधारों से बढ़ेगी मांग","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
SIAM: भारतीय ऑटो सेक्टर को मिलेगी रफ्तार; ब्याज दरों में 0.25% की कटौती और जीएसटी सुधारों से बढ़ेगी मांग
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Fri, 05 Dec 2025 07:30 PM IST
सार
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की 0.25% ब्याज दर कटौती और हालिया जीएसटी 2.0 सुधारों से ऑटोमोबाइल सेक्टर को बड़ी राहत मिलेगी। SIAM के मुताबिक यह कदम वाहनों को अधिक किफायती बनाएगा और मांग बढ़ाएगा।
विज्ञापन
ब्याज दरों में कटौती और जीएसटी सुधार ऑटोमोबाइल उद्योग की बढ़ोतरी में मदद करेंगे। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है। इसके साथ ही हाल ही में हुए जीएसटी सुधार भी ऑटोमोबाइल उद्योग की बढ़ोतरी में मदद करेंगे। यह जानकारी उद्योग संगठन SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) ने शुक्रवार को दी। SIAM के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि शुक्रवार को हुई 25 Bps (0.25%) की कटौती और पहले किए गए रेपो रेट में बदलाव से ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा और बाजार में एक अच्छा आर्थिक माहौल दिखाई देगा।
Trending Videos
उन्होंने कहा, "केंद्रीय बजट 2025-26 में मिली टैक्स राहत और नए जीएसटी 2.0 सुधारों के साथ मिलकर यह कदम वाहनों को और ज्यादा किफायती और आसानी से खरीदने योग्य बनाएगा" चंद्रा के अनुसार, सरकार और आरबीआई की ये नीतियां मिलकर भारतीय ऑटो उद्योग की तेजी से बढ़त में अहम भूमिका निभाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरबीआई ने यह कटौती ऐसे समय में की है जब भारतीय रुपये में गिरावट को लेकर चिंता बनी हुई है। अब ब्याज दर 5.25% हो गई है। यह कदम देश की आर्थिक वृद्धि को और बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।
चल रहे वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ बढ़कर 8.2% हो गई, जो पिछले 6 तिमाहियों में सबसे ज्यादा है। इस फैसले के बाद उम्मीद है कि होम लोन, ऑटो लोन और कमर्शियल लोन जैसे कई तरह के कर्ज अब सस्ते हो जाएंगे।