Sleigh380: लाल नाक, बड़े सींग और उड़ता ए380, जानें एमिरेट्स की फ्लाइट देखकर क्यों हैरत में पड़े लोग?
Emirates Sleigh380: एमिरेट्स एयरलाइंस ने क्रिसमस 2025 के मौके पर अपने एयरबस ए380 को एक फेस्टिव रेनडियर का रूप दिया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे एआई बता रहे हैं, लेकिन एयरलाइंस ने साफ किया कि ये कोई एआई नहीं है। ये हाई-क्वालिटी सीजीआई है।
विस्तार
क्रिसमस से पहले एमिरेट्स एयरलाइंस ने अपने सुपरजंबो एयरबस ए380 को एक फेस्टिव अंदाज में पेश किया। इस विमान को बड़ी भूरी सींगें और चमकती लाल नाक दी गई है, जो सीधे रूडोल्फ द रेनडियर की याद दिलाती है। इस खास रूप को स्लीघ380 नाम दिया गया है।
सोशल मीडिया पर क्यों मची हलचल?
क्रिसमस के अवसर पर इसका वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर खूब वायरल हुआ। इसपर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर ने लिखा कि मैं एविएशन एक्सपर्ट हूं, इसलिए मुझे ये सुरक्षित नहीं लग रहा। दूसरे ने कहा, एल्फ और सेफ्टी को लेकर वो चितिंत है। तो किसी ने मजाक में भी प्रतिक्रिया दी और लिखा कि हंसना चाहता था, फिर याद आया कि मुझे एमिरेट्स से उड़ना है। कई लोगों ने इसे एआई वीडियो भी बताया।
ये भी पढ़े: Helmet: कौन सा हेलमेट खरीदना आपके लिए बेहतर रहेगा? जानिए फुल फेस और ओपन फेस में से क्या चुनें?
एमिरेट्स ने इन सभी प्रतिक्रियाओं का जवाब देते हुए साफ बोला कि ये वीडियो एआई नहीं है। एयरलाइन ने मशहूर सीजीआई आर्टिस्ट मोस्टफा एल्डियास्टी (100 Pixels) के साथ मिलकर यह वीडियो बनाया गया है। इसके हर फ्रेम को डिजिटल आर्टिस्ट्स ने हाथ से डिजाइन किया है।
वीडियो में क्या दिखाया गया?
एक वीडियो में दिखा कि स्लीघ380 दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ करता है। फिर dnata ग्राउंड स्टाफ को एल्फ के रूप में दिखाया गया और विशाल स्लेज में तोहफे लोड किए गए।
यात्रियों के लिए क्या खास?
एमिरेट्स ने बताया कि क्रिसमस सीजन में यात्रियों को खास तोहफे भी मिलेंगे। इसमें फेस्टिव ड्रिंक्स और थीम्ड मिठाइयां, विंटर-स्टाइल लाउंज, लिमिटेड एडिशन क्रिसमस गिफ्ट शामिल है। फ्लाइट मेन्यू की बात करें तो इसमें चेस्टनट स्टफिंग के साथ रोस्टेड टर्की, ट्रफल पोटैटो ग्रेटिन, हर्ब-क्रस्टेड लैंब शैंक, फर्स्ट क्लास के लिए सांता-स्टाइल डेजर्ट है। एमिरेट्स को इस सीजन में करीब 2.3 मिलियन डिपार्चर और 2.5 मिलियन अराइवल्स की उम्मीद है। ये साल का सबसे व्यस्त ट्रैवल पीरियड माना जा रहा है।
ये भी पढ़े: PUC Certificate: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा- ग्रैप-4 हटने के बाद भी लागू रहेगा 'नो पीयूसी, नो फ्यूल' नियम
एमिरेट्स के पिछले क्रिसमस हिट्स
2025 में ही नहीं, 2024 में भी एमिरेट्स हिट रहा। पिछले साल इसने Captain Claus का सांता टोपी वाला ए380 और 2023 में Hangar Elves का हैंगर में एल्व्स की कहानी का लुक तैयार किया था। ये दोनों वीडियो भी सीजीआई आर्टिस्ट एल्डियास्टी ने बनाए थे और जबरदस्त वायरल हुए थे।
Introducing the Sleigh380. Santa's going long-haul this year!
— Emirates (@emirates) December 23, 2025
Merry Christmas from Emirates. 🎅🎄🎁 pic.twitter.com/RqsHdcqAQC