सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Suzuki Avenis 125 New Model 2025 Launched in India Know Price Features Specifications

2025 Suzuki Avenis: नया 2025 सुजुकी एवेनिस स्कूटर भारत में लॉन्च, अब OBD-2B मानकों के अनुसार तैयार, जानें कीमत

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 17 May 2025 03:50 PM IST
विज्ञापन
सार

Suzuki Motorcycle India (सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया) ने भारतीय बाजार में अपनी नई 2025 Avenis (एवेनिस) स्कूटर लॉन्च कर दी है।

Suzuki Avenis 125 New Model 2025 Launched in India Know Price Features Specifications
2025 Suzuki Avenis - फोटो : Suzuki
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Suzuki Motorcycle India (सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया) ने भारतीय बाजार में अपनी नई 2025 Avenis (एवेनिस) स्कूटर लॉन्च कर दी है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 91 हजार रुपये रखी गई है। इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट अब OBD-2B मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। जिससे यह भारत में लागू नए उत्सर्जन नियमों के अनुरूप हो गया है।
loader
Trending Videos


इंजन पावर
इस स्कूटर में 124.3 सीसी का ऑल-एल्युमिनियम, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,750 rpm पर 8.58 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 10 Nm का टॉर्क देता है। सुजुकी का यह इंजन उनकी इको परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी (SEP) पर आधारित है, जो बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस का संतुलन देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Electric Car: भारत ने नेपाल को दी 15 टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कारें, जानें इसके पीछे क्या है वजह

 

लुक और स्टाइल
स्कूटर के फ्रंट में LED हेडलैंप और पीछे LED टेल लाइट दी गई है। इसमें इंजन स्टार्ट और स्टॉप के लिए इंटीग्रेटेड स्विच है, जो सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम के साथ आता है। इसके अलावा, साइड स्टैंड इंटरलॉक, स्पोर्टी मफलर कवर भी दिया गया है।

फीचर्स की भरमार
एवेनिस में एक USB पोर्ट वाला फ्रंट बॉक्स, सामान रखने के लिए फ्रंट रैक, वन-पुश सेंट्रल लॉकिंग, शटर-टाइप की सिस्टम, बाहर से भरने वाला हिंग्ड फ्यूल कैप और 21.8 लीटर की अंडर-सीट स्टोरेज जैसी कई फीचर्स दी गई हैं।

यह भी पढ़ें - Stellantis-Renault: स्टेलेंटिस के चेयरमैन ने रेनो के साथ विलय की बातचीत से किया इनकार

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ सपोर्ट
इसका डिजिटल मीटर क्लस्टर कई जरूरी जानकारियां दिखाता है। जैसे बैटरी वोल्टेज, ऑयल चेंज इंडिकेटर, डिजिटल घड़ी, डुअल ट्रिप मीटर, इंजन टेम्परेचर, फ्यूल गेज, ईको मोड इंडिकेटर और इंस्टैंट फ्यूल कंजम्प्शन। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है, जिससे राइडर को स्मार्ट एक्सपीरियंस मिलता है। 

यह भी पढ़ें - Trump Tariffs: ट्रंप की टैरिफ नीति का असर, अप्रैल में अमेरिका की मैन्युफैक्चरिंग में आई गिरावट

चार शानदार रंगों में उपलब्ध
नई 2025 सुजुकी एवेनिस अब पूरे भारत में सभी सुजुकी डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। यह स्टैंडर्ड वेरिएंट चार आकर्षक रंगों में आता है। जिसमें ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक / पर्ल ग्लेशियर वाइट, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक / पर्ल मीरा रेड, चैंपियन येलो नं. 2 / ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक और ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक जैसे रंग शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें - MegaCharger: भारतीय शहरों और हाईवे पर पहले 10 मेगाचार्जर स्टेशन की हुई शुरुआत, जानें कहां होगी सहूलियत 

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
इस स्कूटर में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे स्विंगआर्म माउंटेड सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए सामने डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक है। टायर्स ट्यूबलेस हैं, जहां आगे 90/90 और पीछे 90/100 साइज के टायर्स लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें - Apple CarPlay Ultra: जेम्स बॉन्ड की कार में एपल का जलवा, एस्टन मार्टिन में आया नया कारप्ले अल्ट्रा

कंपनी की उम्मीदें
लॉन्च के मौके पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और मार्केटिंग), दीपक मुतरेजा ने कहा, "OBD-2B मानकों पर आधारित सुजुकी एवेनिस का स्टैंडर्ड वेरिएंट लॉन्च करना इस बात का प्रमाण है कि हम पर्यावरणीय नियमों का पालन करते हुए स्टाइल, परफॉर्मेंस और सुविधा से समझौता नहीं करते। यह एक बेहतरीन विकल्प है उन राइडर्स के लिए जो एक भरोसेमंद और स्टाइलिश स्कूटर की तलाश में हैं।" 

यह भी पढ़ें - SUV Under 15 Lakh: क्या आप एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं? 15 लाख रुपये से कम में मिल रही हैं ये पांच शानदार गाड़ियां 

यह भी पढ़ें - Citroen C3 CNG: सिट्रोएन सी3 अब सीएनजी किट के साथ लॉन्च, जानें कीमत और माइलेज
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed