सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Suzuki GSX-8R EVO more performance-focused new variant launched in Europe Know Specs

Suzuki GSX-8R EVO: अब और ज्यादा ट्रैक-फोकस्ड अवतार में आई सुजुकी की ये स्पोर्ट्स बाइक, जानें डिटेल्स

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 23 Oct 2025 01:15 PM IST
विज्ञापन
सार

जापानी कंपनी सुजुकी ने अपनी मिड-वेट स्पोर्ट्स बाइक GSX-8R का नया और ज्यादा आक्रामक वर्जन यूरोप में लॉन्च किया है। इस नए मॉडल का नाम Suzuki GSX-8R EVO है। 

Suzuki GSX-8R EVO more performance-focused new variant launched in Europe Know Specs
Suzuki GSX-8R EVO - फोटो : Suzuki Motorcycle
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जापानी कंपनी सुजुकी ने अपनी मिड-वेट स्पोर्ट्स बाइक GSX-8R का नया और ज्यादा आक्रामक वर्जन यूरोप में लॉन्च किया है। इस नए मॉडल का नाम है Suzuki GSX-8R EVO, जो खास तौर पर उन राइडर्स के लिए बनाया गया है जो ट्रैक पर परफॉर्मेंस और स्टाइल दोनों का मजा लेना चाहते हैं।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Electric Vehicle: अगर आपके पास है इलेक्ट्रिक कार, तो सफर पर निकलने से पहले जानें ये जरूरी बातें
विज्ञापन
विज्ञापन

अब पहले से ज्यादा परफॉर्मेंस-फोकस्ड डिजाइन
GSX-8R EVO को बेस मॉडल के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है, लेकिन इसमें कई ऐसे बदलाव किए गए हैं जो इसे रेस ट्रैक के लिए ज्यादा फिट बनाते हैं। बाइक में वही 776cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 82 bhp की पावर और 78 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी है, जिससे गियर ऊपर या नीचे बिना क्लच के बदले जा सकते हैं।

इस वेरिएंट में मैकेनिकल बदलाव ज्यादा नहीं किए गए हैं, लेकिन स्टाइल, हैंडलिंग और राइडर-कम्फर्ट से जुड़ी तकनीक में सुधार किया गया है। जिससे यह बाइक ज्यादा डायनेमिक और कंट्रोल्ड राइडिंग देती है।

यह भी पढ़ें - NHAI: सड़क गुणवत्ता सुधारने की बड़ी पहल, 23 राज्यों में सड़कों की हालत जांचने के लिए उतारे जाएंगे सर्वे वाहन

GSX-8R EVO में डिजाइन के खास अपडेट्स
सुजुकी ने EVO मॉडल के लुक में कुछ खास बदलाव किए हैं जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इसमें कंपनी-फिटेड एक्रापोविक एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है, जो बाइक की आवाज और लुक दोनों को ज्यादा आक्रामक बनाता है। रियर साइड पर अब एक सिंगल-सीट काउल दिया गया है, जो पिलियन सीट की जगह लेता है और बाइक को एक ट्रैक-रेडी लुक देता है। साथ ही कस्टम टैंक पैड भी जोड़ा गया है, जिससे बाइक के टैंक को स्क्रैच से सुरक्षा मिलती है।

इन सभी अपडेट्स के साथ GSX-8R EVO की लुक पहले से ज्यादा धारदार और ट्रैक-फ्रेंडली नजर आती है।

यह भी पढ़ें - Indian Auto Industry: भारतीय ऑटो उद्योग की दुनिया में धमक, रिकॉर्ड डील के साथ ऑटो सेक्टर का शानदार तिमाही प्रदर्शन

नए टेक्नोलॉजी फीचर्स और कंट्रोल सिस्टम
EVO वेरिएंट में सुजुकी का इंटेलिजेंस राइड सिस्टम (SIRS) दिया गया है। जिसमें तीन लेवल का ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड बाय वायर थ्रॉटल और तीन अलग-अलग इंजन मैप मिलते हैं। ताकि आप अपनी राइडिंग स्टाइल के हिसाब से सेटिंग बदल सकें।

साथ ही, इसमें लो आरपीएम असिस्ट फीचर भी दिया गया है, जो ट्रैफिक या कम स्पीड पर गाड़ी को स्टॉल होने से बचाता है। इन सभी फंक्शंस को 5-इंच के TFT डिजिटल डिस्प्ले से कंट्रोल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Porsche Macan GTS Electric : पोर्शे ने लॉन्च की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक मैकन GTS, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स

सस्पेंशन, ब्रेकिंग और परफॉर्मेंस सेटअप
बाइक में वही स्टील फ्रेम दिया गया है जो बेस मॉडल में है, लेकिन इसमें शोवा की पूरी तरह एडजस्टेबल फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। जिससे राइड क्वालिटी और हैंडलिंग बेहतर होती है।

EVO 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है, जिनमें निसिन कैलिपर्स के साथ डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक्स लगे हैं। सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल ABS भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें - Euro NCAP: यूरो एनसीएपी बदलेगा कार सुरक्षा के नियम, टचस्क्रीन वाली गाड़ियों की रेटिंग में होगी कटौती, जानें वजह

भारत में कब आएगी ये बाइक
फिलहाल Suzuki GSX-8R EVO सिर्फ यूरोपीय बाजार के लिए लॉन्च की गई है। कंपनी ने अभी तक इसे भारत में लाने की कोई घोषणा नहीं की है। अगर भविष्य में यह बाइक भारत आती है, तो उम्मीद है कि इसे सीबीयू (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) रूट से सीमित संख्या में आयात किया जाएगा। ठीक वैसे ही जैसे स्टैंडर्ड GSX-8R मॉडल को लाया गया था। 

यह भी पढ़ें - Car Features: क्या ADAS सच में भारत की अनिश्चित सड़कों पर काम करता है? जानें वास्तविकता 

यह भी पढ़ें - Auto Exports: भारत के ऑटो निर्यात ने तोड़ा रिकॉर्ड, FY26 की पहली छमाही में 31.4 लाख यूनिट्स की बिक्री, 24% की जबरदस्त बढ़त 

यह भी पढ़ें - Adventure Bikes: अब एडवेंचर राइड का मजा लेना आसान, ₹2.5 लाख के अंदर मिलने वाली टॉप 5 एडवेंचर मोटरसाइकिलें 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed