सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Euro NCAP 2026 Safety Overhaul: Touchscreen Controls Could Lower Car Ratings

Euro NCAP: यूरो एनसीएपी बदलेगा कार सुरक्षा के नियम, टचस्क्रीन वाली गाड़ियों की रेटिंग में होगी कटौती

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 22 Oct 2025 02:07 PM IST
विज्ञापन
सार

2026 से यूरोपियन न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (Euro NCAP) (यूरो एनसीएपी) के नए नियम लागू होंगे। ऐसे में आने वाले समय में जो कारें टेक्नोलॉजी से भरी होंगी, उन्हें अब सिर्फ दिखावे से नहीं, बल्कि असली सेफ्टी से अपनी रेटिंग साबित करनी होगी।

Euro NCAP 2026 Safety Overhaul: Touchscreen Controls Could Lower Car Ratings
Car Crash Test - फोटो : NCAP
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कार सेफ्टी को लेकर यूरोप में बड़ा बदलाव आने वाला है। 2026 से यूरोपियन न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (Euro NCAP) (यूरो एनसीएपी) के नए नियम लागू होंगे, जो वाहन निर्माताओं के डिजाइन और टेक्नोलॉजी को पूरी तरह बदल सकते हैं। अब तक किसी कार को 5-स्टार रेटिंग मिलना उसकी सेफ्टी का प्रमाण माना जाता था। लेकिन नए नियम सिर्फ क्रैश के बाद की सुरक्षा पर नहीं, बल्कि क्रैश होने से पहले उसे रोकने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Car Features: क्या ADAS सच में भारत की अनिश्चित सड़कों पर काम करता है? जानें वास्तविकता
विज्ञापन
विज्ञापन

ड्राइवर की सुरक्षा पर रहेगा सबसे ज्यादा फोकस
नए नियमों के तहत अब कार के अंदर ड्राइवर का ध्यान सड़क से न हटे, इस पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। आजकल ज्यादातर नई कारों में जरूरी कंट्रोल और इंफॉर्मेशन टचस्क्रीन पर दिया जाने लगा है। जिससे ड्राइवर के ध्यान भटकने का खतरा बढ़ गया है। यूरो एनसीएपी का कहना है कि अगर ड्राइवर सिर्फ दो सेकंड के लिए भी सड़क से नजर हटाता है, तो बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए जिन कारों में जरूरी बटन और कंट्रोल फिजिकल फॉर्म में मौजूद नहीं होंगे, उन्हें अब रेटिंग में पेनल्टी मिलेगी।

कंपनियों के लिए यह बड़ा चैलेंज होगा, क्योंकि आजकल "क्लीन और मिनिमल" इंटीरियर डिजाइन फैशन में है। लेकिन अगर जरूरी फीचर्स सिर्फ स्क्रीन के अंदर छिपे हैं, तो वह अब सेफ्टी स्कोर को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Auto Exports: भारत के ऑटो निर्यात ने तोड़ा रिकॉर्ड, FY26 की पहली छमाही में 31.4 लाख यूनिट्स की बिक्री, 24% की जबरदस्त बढ़त

अब ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम होंगे और भी सख्त
यूरो एनसीएपी अब ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम पर भी और कड़े नियम लागू करेगा। नई गाड़ियों में अब यह जांचना जरूरी होगा कि ड्राइवर की आंखें कहां देख रही हैं, सिर की दिशा क्या है, और कहीं वह थका हुआ, नशे में या ध्यान भटका हुआ तो नहीं।

साथ ही, केबिन में बच्चों का पता लगाने वाली तकनीक, सीट बेल्ट अलार्म और एडवांस एयरबैग सिस्टम्स की भी सख्त जांच होगी। अगर इनमें से कोई फीचर ठीक से काम नहीं करता, तो कार की रेटिंग पर सीधा असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें - Adventure Bikes: अब एडवेंचर राइड का मजा लेना आसान, ₹2.5 लाख के अंदर मिलने वाली टॉप 5 एडवेंचर मोटरसाइकिलें

कंपनियों और खरीदारों पर असर
कार कंपनियों के लिए यह बदलाव सिर्फ टेक्निकल नहीं बल्कि डिजाइन से जुड़ी चुनौती है। अगर कोई कार हाई-टेक दिखती है लेकिन उसमें टचस्क्रीन ज्यादा और फिजिकल कंट्रोल कम हैं, तो उसे अब 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग नहीं मिलेगी। इससे बिक्री पर असर पड़ सकता है।

वहीं खरीदारों के लिए यह बदलाव फायदेमंद साबित होगा। अब सेफ्टी टेस्ट में यह भी देखा जाएगा कि कार हादसा रोकने में कितनी सक्षम है, यात्रियों को कितनी सुरक्षा देती है, और एक्सीडेंट के बाद रेस्क्यू टीमें कितनी जल्दी मदद पहुंचा सकती हैं।

यह भी पढ़ें - India Bike Week 2025: इंडिया बाइक वीक 2025 टली, जानिए नई तारीखें और टिकट से जुड़ी जानकारी

2026 के बाद सेफ्टी टेस्ट होंगे और ज्यादा हकीकत के करीब
यूरो एनसीएपी का यह कदम दिखाता है कि सेफ्टी का मतलब सिर्फ एयरबैग या क्रैश रेजिस्टेंस नहीं है। अब कारों को "स्मार्ट और सेंसिटिव" बनना होगा, ऐसी जो न सिर्फ हादसे के बाद बल्कि उससे पहले भी ड्राइवर की मदद करे।

आने वाले समय में जो कारें टेक्नोलॉजी से भरी होंगी, उन्हें अब सिर्फ दिखावे से नहीं, बल्कि असली सेफ्टी से अपनी रेटिंग साबित करनी होगी।

यह भी पढ़ें - 7-Seater Electric Cars: भारत में बिकने वाली प्रीमियम 7-सीटर इलेक्ट्रिक कारें, लग्जरी, स्पेस का शानदार कॉम्बिनेशन 

यह भी पढ़ें - Lokpal Car: लोकपाल दफ्तर को चाहिए लग्जरी बीएमडब्ल्यू कारें, जारी किया गया टेंडर

यह भी पढ़ें - WTO: चीन ने दर्ज कराई शिकायत, कहा- भारत की ऑटो, ईवी नीति के लिए पीएलआई योजनाएं डब्ल्यूटीओ मानदंडों का उल्लंघन 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed