{"_id":"68f8be93fa8a978c8b0ba177","slug":"porsche-macan-gts-electric-launched-globally-know-price-range-features-specifications-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Porsche Macan GTS Electric :पोर्शे ने लॉन्च की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक मैकन GTS, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Porsche Macan GTS Electric :पोर्शे ने लॉन्च की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक मैकन GTS, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 22 Oct 2025 04:53 PM IST
विज्ञापन
सार
पोर्शे ने नया Macan GTS Electric (मैकेन जीटीएस इलेक्ट्रिक) मॉडल पेश किया है। जो इस सीरीज का सबसे स्पोर्टी वेरिएंट माना जा रहा है।

Porsche Macan GTS Electric
- फोटो : Porsche
विज्ञापन
विस्तार
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी Porsche (पोर्शे) ने साल 2030 तक अपनी 80 प्रतिशत गाड़ियों को पूरी तरह इलेक्ट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन अब कंपनी ने अपनी रफ्तार थोड़ी धीमी कर दी है, क्योंकि ईवी मार्केट में फिलहाल मांग और हालात पहले जैसे नहीं हैं। इसके बावजूद पोर्शे अपने Macan EV (मैकेन ईवी) लाइनअप को और मजबूत बनाने में लगी है। इसी सिलसिले में कंपनी ने अब इसका नया Macan GTS Electric (मैकेन जीटीएस इलेक्ट्रिक) मॉडल पेश किया है, जो इस सीरीज का सबसे स्पोर्टी वेरिएंट माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें - Euro NCAP: यूरो एनसीएपी बदलेगा कार सुरक्षा के नियम, टचस्क्रीन वाली गाड़ियों की रेटिंग में होगी कटौती, जानें वजह

Trending Videos
यह भी पढ़ें - Euro NCAP: यूरो एनसीएपी बदलेगा कार सुरक्षा के नियम, टचस्क्रीन वाली गाड़ियों की रेटिंग में होगी कटौती, जानें वजह
विज्ञापन
विज्ञापन
लुक और डिजाइन
यह नया Macan GTS Electric, ग्लोबल मार्केट में इस एसयूवी का पांचवां वेरिएंट है। इसे 4S और Turbo वर्जन के बीच रखा गया है, लेकिन इसमें Turbo (टर्बो) मॉडल वाला रियर इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया गया है।
बाहर से देखने पर यह मॉडल अपने खास ब्लैक एक्सटीरियर डिटेलिंग, साइड स्कर्ट्स, व्हील आर्च ट्रिम्स, और टिंटेड LED मैट्रिक्स हेडलैम्प्स से बाकी वेरिएंट्स से अलग नजर आता है। कंपनी ने बताया कि 2026 से सभी मैकन मॉडल्स के लिए स्पोर्ट डिजाइन पैकेज उपलब्ध होगा, लेकिन GTS वर्जन में यह स्टैंडर्ड रहेगा। इससे इसका लुक पहले से ज्यादा एग्रेसिव और स्पोर्टी बन गया है।
यह एसयूवी 21-इंच मैकेन डिजाइन अलॉय व्हील्स के साथ आती है, जबकि ग्राहक चाहें तो 22-इंच आरएस स्पायडर डिजाइन व्हील्स का विकल्प चुन सकते हैं। इसके साथ तीन नए रंग भी जोड़े गए हैं। जिसमें शामिल हैं कारमाइन रेड, क्रेयॉन और लुगानो ब्लू (जो पहली बार Macan में पेश किया गया है)।
यह भी पढ़ें - Car Features: क्या ADAS सच में भारत की अनिश्चित सड़कों पर काम करता है? जानें वास्तविकता
यह नया Macan GTS Electric, ग्लोबल मार्केट में इस एसयूवी का पांचवां वेरिएंट है। इसे 4S और Turbo वर्जन के बीच रखा गया है, लेकिन इसमें Turbo (टर्बो) मॉडल वाला रियर इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया गया है।
बाहर से देखने पर यह मॉडल अपने खास ब्लैक एक्सटीरियर डिटेलिंग, साइड स्कर्ट्स, व्हील आर्च ट्रिम्स, और टिंटेड LED मैट्रिक्स हेडलैम्प्स से बाकी वेरिएंट्स से अलग नजर आता है। कंपनी ने बताया कि 2026 से सभी मैकन मॉडल्स के लिए स्पोर्ट डिजाइन पैकेज उपलब्ध होगा, लेकिन GTS वर्जन में यह स्टैंडर्ड रहेगा। इससे इसका लुक पहले से ज्यादा एग्रेसिव और स्पोर्टी बन गया है।
यह एसयूवी 21-इंच मैकेन डिजाइन अलॉय व्हील्स के साथ आती है, जबकि ग्राहक चाहें तो 22-इंच आरएस स्पायडर डिजाइन व्हील्स का विकल्प चुन सकते हैं। इसके साथ तीन नए रंग भी जोड़े गए हैं। जिसमें शामिल हैं कारमाइन रेड, क्रेयॉन और लुगानो ब्लू (जो पहली बार Macan में पेश किया गया है)।
यह भी पढ़ें - Car Features: क्या ADAS सच में भारत की अनिश्चित सड़कों पर काम करता है? जानें वास्तविकता
कैसा है इंटीरियर
इंटीरियर से भी GTS वर्जन का केबिन स्पोर्टी अहसास देता है। इसमें Race-Tex मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है जो सीटों, स्टीयरिंग व्हील, डोर पैनल्स और सेंट्रल आर्मरेस्ट पर दिखाई देता है। पोर्शे ने एक GTS इंटीरियर पैकेज भी दिया है, जिसमें केबिन की स्टिचिंग को एक्सटीरियर कलर से मैच किया गया है। यानी कार का रंग और अंदर की डिटेलिंग एक जैसी दिखेगी।
इसके अलावा जो लोग थोड़ा एक्सक्लूसिव टच चाहते हैं, उनके लिए कार्बन इंटीरियर पैकेज का विकल्प भी है। जिसमें स्टीयरिंग, डैशबोर्ड और डोर पैनल्स पर कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Auto Exports: भारत के ऑटो निर्यात ने तोड़ा रिकॉर्ड, FY26 की पहली छमाही में 31.4 लाख यूनिट्स की बिक्री, 24% की जबरदस्त बढ़त
इंटीरियर से भी GTS वर्जन का केबिन स्पोर्टी अहसास देता है। इसमें Race-Tex मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है जो सीटों, स्टीयरिंग व्हील, डोर पैनल्स और सेंट्रल आर्मरेस्ट पर दिखाई देता है। पोर्शे ने एक GTS इंटीरियर पैकेज भी दिया है, जिसमें केबिन की स्टिचिंग को एक्सटीरियर कलर से मैच किया गया है। यानी कार का रंग और अंदर की डिटेलिंग एक जैसी दिखेगी।
इसके अलावा जो लोग थोड़ा एक्सक्लूसिव टच चाहते हैं, उनके लिए कार्बन इंटीरियर पैकेज का विकल्प भी है। जिसमें स्टीयरिंग, डैशबोर्ड और डोर पैनल्स पर कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Auto Exports: भारत के ऑटो निर्यात ने तोड़ा रिकॉर्ड, FY26 की पहली छमाही में 31.4 लाख यूनिट्स की बिक्री, 24% की जबरदस्त बढ़त
पावर और परफॉर्मेंस
नई Macan GTS Electric में टर्बो मॉडल वाला रियर इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। फ्रंट मोटर के साथ मिलकर यह कुल 509 bhp की पावर देता है, जो ओवरबूस्ट मोड में बढ़कर 563 bhp तक पहुंच जाती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। और यह 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.8 सेकंड में पकड़ लेती है।
इस एसयूवी में वही 100 kWh बैटरी पैक है जो बाकी Macan EV वर्जन में भी मिलता है। यह बैटरी 270 kW फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे यह 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 21 मिनट में चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह एसयूवी 586 किलोमीटर की रेंज देती है (WLTP साइकिल के अनुसार)।
यह भी पढ़ें - Adventure Bikes: अब एडवेंचर राइड का मजा लेना आसान, ₹2.5 लाख के अंदर मिलने वाली टॉप 5 एडवेंचर मोटरसाइकिलें
नई Macan GTS Electric में टर्बो मॉडल वाला रियर इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। फ्रंट मोटर के साथ मिलकर यह कुल 509 bhp की पावर देता है, जो ओवरबूस्ट मोड में बढ़कर 563 bhp तक पहुंच जाती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। और यह 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.8 सेकंड में पकड़ लेती है।
इस एसयूवी में वही 100 kWh बैटरी पैक है जो बाकी Macan EV वर्जन में भी मिलता है। यह बैटरी 270 kW फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे यह 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 21 मिनट में चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह एसयूवी 586 किलोमीटर की रेंज देती है (WLTP साइकिल के अनुसार)।
यह भी पढ़ें - Adventure Bikes: अब एडवेंचर राइड का मजा लेना आसान, ₹2.5 लाख के अंदर मिलने वाली टॉप 5 एडवेंचर मोटरसाइकिलें
सस्पेंशन और टेक्नोलॉजी
GTS वर्जन को और खास बनाते हैं इसके लिमिटेड-स्लिप रियर डिफरेंशियल, स्पोर्ट क्रोनो पैकेज, और पोर्शे टॉर्क वेक्टरिंग सिस्टम, जो स्टैंडर्ड मिलते हैं। सस्पेंशन सिस्टम को खासतौर पर GTS के लिए ट्यून किया गया है। जिससे कार की ऊंचाई 10 mm कम हो जाती है और हैंडलिंग और भी शार्प हो जाती है।
यह भी पढ़ें - India Bike Week 2025: इंडिया बाइक वीक 2025 टली, जानिए नई तारीखें और टिकट से जुड़ी जानकारी
GTS वर्जन को और खास बनाते हैं इसके लिमिटेड-स्लिप रियर डिफरेंशियल, स्पोर्ट क्रोनो पैकेज, और पोर्शे टॉर्क वेक्टरिंग सिस्टम, जो स्टैंडर्ड मिलते हैं। सस्पेंशन सिस्टम को खासतौर पर GTS के लिए ट्यून किया गया है। जिससे कार की ऊंचाई 10 mm कम हो जाती है और हैंडलिंग और भी शार्प हो जाती है।
यह भी पढ़ें - India Bike Week 2025: इंडिया बाइक वीक 2025 टली, जानिए नई तारीखें और टिकट से जुड़ी जानकारी
कीमत और भारत में लॉन्च की संभावना
अमेरिकी बाजार में Porsche Macan GTS Electric की कीमत 103,500 डॉलर (करीब 90.8 लाख रुपये) रखी गई है। यह Turbo Electric वर्जन से करीब 6,000 डॉलर सस्ता, और 4S वर्जन से लगभग 10,000 डॉलर महंगा है।
हालांकि कंपनी ने अभी भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। फिलहाल भारत में Macan EV की तीन वेरिएंट्स बिक रही हैं, और GTS के आने की संभावना कम मानी जा रही है। फिर भी, इसके स्पोर्टी डिजाइन, बेहतर परफॉर्मेंस और एक्सक्लूसिव स्टाइलिंग इसे उन भारतीय ग्राहकों के लिए खास बना सकती है जो लग्जरी के साथ रफ्तार भी चाहते हैं।
यह भी पढ़ें - 7-Seater Electric Cars: भारत में बिकने वाली प्रीमियम 7-सीटर इलेक्ट्रिक कारें, लग्जरी, स्पेस का शानदार कॉम्बिनेशन
यह भी पढ़ें - Lokpal Car: लोकपाल दफ्तर को चाहिए लग्जरी बीएमडब्ल्यू कारें, जारी किया गया टेंडर
यह भी पढ़ें - WTO: चीन ने दर्ज कराई शिकायत, कहा- भारत की ऑटो, ईवी नीति के लिए पीएलआई योजनाएं डब्ल्यूटीओ मानदंडों का उल्लंघन
अमेरिकी बाजार में Porsche Macan GTS Electric की कीमत 103,500 डॉलर (करीब 90.8 लाख रुपये) रखी गई है। यह Turbo Electric वर्जन से करीब 6,000 डॉलर सस्ता, और 4S वर्जन से लगभग 10,000 डॉलर महंगा है।
हालांकि कंपनी ने अभी भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। फिलहाल भारत में Macan EV की तीन वेरिएंट्स बिक रही हैं, और GTS के आने की संभावना कम मानी जा रही है। फिर भी, इसके स्पोर्टी डिजाइन, बेहतर परफॉर्मेंस और एक्सक्लूसिव स्टाइलिंग इसे उन भारतीय ग्राहकों के लिए खास बना सकती है जो लग्जरी के साथ रफ्तार भी चाहते हैं।
यह भी पढ़ें - 7-Seater Electric Cars: भारत में बिकने वाली प्रीमियम 7-सीटर इलेक्ट्रिक कारें, लग्जरी, स्पेस का शानदार कॉम्बिनेशन
यह भी पढ़ें - Lokpal Car: लोकपाल दफ्तर को चाहिए लग्जरी बीएमडब्ल्यू कारें, जारी किया गया टेंडर
यह भी पढ़ें - WTO: चीन ने दर्ज कराई शिकायत, कहा- भारत की ऑटो, ईवी नीति के लिए पीएलआई योजनाएं डब्ल्यूटीओ मानदंडों का उल्लंघन