Tesla: क्या टेस्ला लाएगी आम लोगों के लिए सस्ती कार? जल्द पेश कर सकती है किफायती एसयूवी मॉडल Y
टेस्ला अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी मॉडल Y का किफायती वर्जन पेश करने की तैयारी में है। नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत 25 लाख रुपए से कम हो सकती है। जानिए टेस्ला की इस नई रणनीति से कैसे बदल सकता है ईवी बाजार?
विस्तार
इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी मॉडल Y का नया और किफायती वर्जन पेश करने की तैयारी में है। जल्द ही कंपनी नया मॉडल लॉन्च कर सकती है। यह कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है जब टेस्ला की बिक्री में गिरावट और प्रतिस्पर्धा में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कंपनी का नया मॉडल Y मौजूदा डिजाइन और प्रोडक्शन प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा लेकिन इसकी कीमत पहले से काफी कम रखी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीद सकें।
एलन मस्क का वादा: “आम लोगों के लिए लाएंगे कार”
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क लंबे समय से किफायती इलेक्ट्रिक वाहन लाने की बात करते आए हैं। हालांकि पिछले साल उन्होंने 25,000 डॉलर (लगभग 22 लाख रुपए) की नई ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) बनाने की योजना रद्द कर दी थी। अब जो मॉडल आने वाला है वह उसी दिशा में एक कदम माना जा रहा है। टेस्ला ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर दो छोटे वीडियो पोस्ट किए हैं। एक वीडियो में कार की हेडलाइट्स अंधेरे में दिख रही है और दूसरी वीडियो में घूमता हुआ पहिया नजर आता है। वीडियो के अंत में “10/7” लिखा है यानी 7 अक्तूबर को कुछ बड़ा होने का संदेश दिया गया है।
कितनी सस्ती होगी नई मॉडल Y?
जानकारों के मुताबिक नई टेस्ला मॉडल Y की कीमत 30,000 डॉलर (करीब 25 लाख रुपए) से कम रखी जा सकती है। कंपनी ने पहले कहा था कि यह कीमत टैक्स क्रेडिट सहित “किफायती सीमा” के भीतर होगी। पिछले महीने अमेरिका में ईवी टैक्स क्रेडिट खत्म होने के बाद कारों की कीमत में लगभग $7,500 (6.2 लाख रुपए) की बढ़ोतरी हुई थी। इससे बिक्री में अस्थायी तेजी आई लेकिन अब उम्मीद है कि सस्ता मॉडल Y लॉन्च होने के बाद फिर से डिमांड बढ़ेगी।
बिक्री में गिरावट और बढ़ती प्रतिस्पर्धा
टेस्ला को इस समय चीन और यूरोप में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। BYD जैसी चीनी कंपनियां तेज़ी से बाजार पर कब्जा कर रही हैं। वहीं यूरोपीय मार्केट में भी सस्ते और लोकल ब्रांड तेजी से बढ़ रहे हैं। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में मॉडल Y का एक रिफ्रेश वर्जन लॉन्च किया था जिसमें नए लाइट बार्स और रीयर टचस्क्रीन जैसे अपडेट दिए गए थे लेकिन इससे बिक्री में खास सुधार नहीं हुआ।
एआई, रोबोटैक्सी और भविष्य की दिशा
एलन मस्क इन दिनों टेस्ला को सिर्फ एक कार कंपनी नहीं बल्कि एआई-आधारित टेक्नोलॉजी कंपनी में बदलने की ओर बढ़ा रहे हैं। उनका ध्यान अब रोबोटैक्सी और ह्यूमनॉइड रोबोट्स जैसी तकनीकों पर है। फिर भी टेस्ला का लक्ष्य है कि अगले दशक में 2 करोड़ वाहनों की डिलीवरी की जाए। यह कंपनी के $1 ट्रिलियन वैल्यू वाले मस्क के इनसेंटिव पैकेज से जुड़ा एक बड़ा लक्ष्य है।
कंपनी की अगली तैयारी
टेस्ला अपने मॉडल 3 सेडान का भी सस्ता वर्जन लाने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी चाहती है कि भविष्य में उसकी इलेक्ट्रिक कारें न सिर्फ तकनीकी रूप से उन्नत हों बल्कि आम उपभोक्ता के बजट में भी आएं। टेस्ला का नया मॉडल Y कंपनी की उस रणनीति का हिस्सा है जिसमें वह इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा सुलभ और मास-मार्केट फ्रेंडली बनाना चाहती है। अगर यह कार वाकई कम कीमत में आती है तो यह टेस्ला के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।