{"_id":"68ac46ad2ab2d100200fc285","slug":"tesla-launches-hey-tesla-ai-voice-assistant-in-china-evs-with-deepseek-and-bytedance-2025-08-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Hey Tesla: चीन में टेस्ला ड्राइवर बस कहेंगे 'हे टेस्ला', कार खुद करेगी सब काम","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Hey Tesla: चीन में टेस्ला ड्राइवर बस कहेंगे 'हे टेस्ला', कार खुद करेगी सब काम
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Mon, 25 Aug 2025 04:49 PM IST
सार
टेस्ला अब अपने चीन में बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में एक नया, स्मार्ट AI वॉइस असिस्टेंट लेकर आ रही है। इसके लिए कंपनी ने DeepSeek और ByteDance की एआई टीम के साथ हाथ मिलाया है।
विज्ञापन
Tesla Model Y
- फोटो : Tesla
विज्ञापन
विस्तार
टेस्ला अब अपने चीन में बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में एक नया, स्मार्ट AI वॉइस असिस्टेंट लेकर आ रही है। इसके लिए कंपनी ने DeepSeek (डीपसीक) और ByteDance (बाइटडांस) (जो टिकटॉक की पैरेंट कंपनी है) की एआई टीम के साथ हाथ मिलाया है। इस सिस्टम से ड्राइवर कार को नैचुरल आवाज में कमांड दे सकेंगे। जैसे नेविगेशन सेट करना, गाने चलाना, एसी कंट्रोल करना या फिर रीयल-टाइम में मौसम और न्यूज अपडेट लेना।
यह भी पढ़ें - Mumbai Traffic Woes: मुंबई में वाहनों की संख्या 50 लाख के पार, सार्वजनिक परिवहन रिकॉर्ड निचले स्तर पर
यह भी पढ़ें - Mumbai Traffic Woes: मुंबई में वाहनों की संख्या 50 लाख के पार, सार्वजनिक परिवहन रिकॉर्ड निचले स्तर पर
विज्ञापन
विज्ञापन
"Hey Tesla" - अब और आसान ड्राइविंग
अब चीन में टेस्ला ड्राइवर्स सिर्फ Hey Tesla (हे टेस्ला) कहकर कार से बातचीत कर पाएंगे। इसका मतलब है कि बटन दबाने या स्क्रीन पर टच करने की जरूरत नहीं होगी। यह पूरी तरह हैंड्स-फ्री एक्सपीरियंस होगा, जिससे ड्राइविंग ज्यादा सेफ और आरामदायक बनेगी।
यह भी पढ़ें - Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च किया गुरिल्ला 450 का नया 'शैडो ऐश' कलर, जानें कीमत और खासियत
अब चीन में टेस्ला ड्राइवर्स सिर्फ Hey Tesla (हे टेस्ला) कहकर कार से बातचीत कर पाएंगे। इसका मतलब है कि बटन दबाने या स्क्रीन पर टच करने की जरूरत नहीं होगी। यह पूरी तरह हैंड्स-फ्री एक्सपीरियंस होगा, जिससे ड्राइविंग ज्यादा सेफ और आरामदायक बनेगी।
- DeepSeek chatbot (डीपसीक चैटबॉट) ड्राइवर को न्यूज, मौसम की जानकारी देगा और कैज़ुअल बातचीत भी कर सकेगा।
- ByteDance Doubao LLM (बाइटडांस डौबाओ एलएलएम) - ड्राइवर की वॉइस कमांड्स जैसे नेविगेशन, मीडिया प्लेबैक या एसी कंट्रोल तुरंत एक्सिक्यूट करेगा।
यह भी पढ़ें - Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च किया गुरिल्ला 450 का नया 'शैडो ऐश' कलर, जानें कीमत और खासियत
बैकएंड टेक्नोलॉजी: बाइटडांस का वोल्कैनो इंजन
इस पूरे एआई सिस्टम को चलाने के लिए टेस्ला बाइटडांस का वोल्कैनो इंजन (क्लाउड प्लेटफॉर्म) का इस्तेमाल कर रही है। यहां वॉइस कमांड्स को रीयल-टाइम में प्रोसेस किया जाएगा और तेज रिस्पॉन्स मिलेगा। साथ ही, एन्क्रिप्टेड एपीआई का इस्तेमाल होगा, जिससे कार और क्लाउड सर्वर के बीच डाटा सिक्योर रहेगा।
यह भी पढ़ें - Bike Taxi: बाइक टैक्सी सेवाएं फिर से शुरू, लेकिन कर्नाटक उच्च न्यायालय ने साफ किया- कोई न्यायिक मंजूरी नहीं दी गई
यह भी पढ़ें - E20: नितिन गडकरी ने कहा- हमने पुरानी कारों पर परीक्षण किया, ई20 ईंधन की 'गलत सूचना' पर 'पेट्रोलियम लॉबी' को फिर घेरा
इस पूरे एआई सिस्टम को चलाने के लिए टेस्ला बाइटडांस का वोल्कैनो इंजन (क्लाउड प्लेटफॉर्म) का इस्तेमाल कर रही है। यहां वॉइस कमांड्स को रीयल-टाइम में प्रोसेस किया जाएगा और तेज रिस्पॉन्स मिलेगा। साथ ही, एन्क्रिप्टेड एपीआई का इस्तेमाल होगा, जिससे कार और क्लाउड सर्वर के बीच डाटा सिक्योर रहेगा।
यह भी पढ़ें - Bike Taxi: बाइक टैक्सी सेवाएं फिर से शुरू, लेकिन कर्नाटक उच्च न्यायालय ने साफ किया- कोई न्यायिक मंजूरी नहीं दी गई
यह भी पढ़ें - E20: नितिन गडकरी ने कहा- हमने पुरानी कारों पर परीक्षण किया, ई20 ईंधन की 'गलत सूचना' पर 'पेट्रोलियम लॉबी' को फिर घेरा
चीन के ईवी मार्केट में टेस्ला की रणनीति
चीन का ईवी मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है और लोकल कंपनियां जैसे BYD (बीवाईडी), Nio (नियो) और Xpeng (एक्सपेंग) पहले से ही एआई वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर अपने कीरों में देती हैं। ऐसे में, टेस्ला ने लोकल एआई मॉडल्स को अपनाकर अपने लिए मार्केट में जगह और मजबूत कर ली है। यह दिखाता है कि विदेशी कंपनियां अब चीनी एआई टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतर सकें।
यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: एनएचएआई के फास्टैग वार्षिक पास की सीमित शहरी कवरेज को लेकर हो रही आलोचना, जानें क्या हैं चिताएं
यह भी पढ़ें - Two-Wheeler Toll Tax: NHAI टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से वसूल रहा है टैक्स? वायरल दावे पर सरकार का फैक्ट-चेक क्या कहता है
चीन का ईवी मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है और लोकल कंपनियां जैसे BYD (बीवाईडी), Nio (नियो) और Xpeng (एक्सपेंग) पहले से ही एआई वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर अपने कीरों में देती हैं। ऐसे में, टेस्ला ने लोकल एआई मॉडल्स को अपनाकर अपने लिए मार्केट में जगह और मजबूत कर ली है। यह दिखाता है कि विदेशी कंपनियां अब चीनी एआई टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतर सकें।
यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: एनएचएआई के फास्टैग वार्षिक पास की सीमित शहरी कवरेज को लेकर हो रही आलोचना, जानें क्या हैं चिताएं
यह भी पढ़ें - Two-Wheeler Toll Tax: NHAI टोल प्लाजा पर दोपहिया वाहनों से वसूल रहा है टैक्स? वायरल दावे पर सरकार का फैक्ट-चेक क्या कहता है
ग्लोबल कंपनियों का ट्रेंड
टेस्ला अकेली कंपनी नहीं है जिसने यह रास्ता अपनाया है। BMW (बीएमडब्ल्यू) ने भी 2025 की शुरुआत में अलीबाबा के साथ मिलकर अपनी कारों में लोकल एआई मॉडल QWen (क्यूवेन) को शामिल किया। वहीं, अमेरिका में बिकने वाली टेस्ला गाड़ियां फिलहाल Grok AI (ग्रोक एआई) असिस्टेंट (जो एलन मस्क की xAI कंपनी द्वारा बनाया गया है) का इस्तेमाल करती हैं। यानी टेस्ला अलग-अलग देशों में स्थानीय जरूरतों के हिसाब से अपनी टेक्नोलॉजी बदल रही है।
यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: एक वर्ष में 200 ट्रिप पूरी होते ही क्या फिर से देने होंगे 3000 रुपये? जानें क्या हैं नियम
यह भी पढ़ें - Electric Buses: बंगलूरू में जानलेवा दुर्घटनाओं के लिए ध्वनिहीन ई-बसों को ठहराया गया जिम्मेदार, क्या है समाधान
टेस्ला अकेली कंपनी नहीं है जिसने यह रास्ता अपनाया है। BMW (बीएमडब्ल्यू) ने भी 2025 की शुरुआत में अलीबाबा के साथ मिलकर अपनी कारों में लोकल एआई मॉडल QWen (क्यूवेन) को शामिल किया। वहीं, अमेरिका में बिकने वाली टेस्ला गाड़ियां फिलहाल Grok AI (ग्रोक एआई) असिस्टेंट (जो एलन मस्क की xAI कंपनी द्वारा बनाया गया है) का इस्तेमाल करती हैं। यानी टेस्ला अलग-अलग देशों में स्थानीय जरूरतों के हिसाब से अपनी टेक्नोलॉजी बदल रही है।
यह भी पढ़ें - FASTag Annual Pass: एक वर्ष में 200 ट्रिप पूरी होते ही क्या फिर से देने होंगे 3000 रुपये? जानें क्या हैं नियम
यह भी पढ़ें - Electric Buses: बंगलूरू में जानलेवा दुर्घटनाओं के लिए ध्वनिहीन ई-बसों को ठहराया गया जिम्मेदार, क्या है समाधान