{"_id":"68c170097a3087a3920df210","slug":"union-minister-nitin-gadkari-says-aim-to-make-india-world-s-largest-automobile-industry-within-the-next-5-year-2025-09-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने कहा- पांच साल में भारत बनेगा दुनिया का नंबर-1 ऑटोमोबाइल हब","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने कहा- पांच साल में भारत बनेगा दुनिया का नंबर-1 ऑटोमोबाइल हब
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 10 Sep 2025 06:03 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि भारत अगले पांच वर्षों में दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल उद्योग बनने का लक्ष्य रखता है।

नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि भारत अगले पांच वर्षों में दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल उद्योग बनने का लक्ष्य रखता है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए गडकरी ने कहा कि भारत के पास कुशल मैनपावर है। और यहां ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनियों की मौजूदगी भी है, जिससे यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Odisha EV Policy 2025: छह महीने में ओडिशा सरकार की सभी गाड़ियां बनेंगी इलेक्ट्रिक, जानें डिटेल्स

Trending Videos
यह भी पढ़ें - Odisha EV Policy 2025: छह महीने में ओडिशा सरकार की सभी गाड़ियां बनेंगी इलेक्ट्रिक, जानें डिटेल्स
विज्ञापन
विज्ञापन
"मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं"
गडकरी ने कहा, "पांच वर्षों के भीतर हमारा लक्ष्य है कि भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री दुनिया में नंबर 1 बने। यह मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं।" उन्होंने बताया कि भारत अच्छी क्वालिटी के वाहन कम लागत पर बनाता है, इसी वजह से यह देश ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स के लिए पसंदीदा जगह बन रहा है।
यह भी पढ़ें - Automatic Gearbox: AMT, iMT, CVT, DCT या टॉर्क कन्वर्टर? जानिए कौन सा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आपके लिए सही है
गडकरी ने कहा, "पांच वर्षों के भीतर हमारा लक्ष्य है कि भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री दुनिया में नंबर 1 बने। यह मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं।" उन्होंने बताया कि भारत अच्छी क्वालिटी के वाहन कम लागत पर बनाता है, इसी वजह से यह देश ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स के लिए पसंदीदा जगह बन रहा है।
यह भी पढ़ें - Automatic Gearbox: AMT, iMT, CVT, DCT या टॉर्क कन्वर्टर? जानिए कौन सा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आपके लिए सही है
भारत की ऑटो इंडस्ट्री की बढ़ती ताकत
मंत्री ने बताया कि जब उन्होंने पदभार संभाला था तब भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का साइज 14 लाख करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 22 लाख करोड़ हो गया है। तुलना करें तो अमेरिका की ऑटो इंडस्ट्री का मूल्य 78 लाख करोड़ रुपये और चीन की 47 लाख करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें - Petrol Pump: गाड़ी में तेल भरवाते समय 'पहले क्लिक' के बाद भी डलवाते हैं ईंधन? तो जान जाइए इसके खतरे
मंत्री ने बताया कि जब उन्होंने पदभार संभाला था तब भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का साइज 14 लाख करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 22 लाख करोड़ हो गया है। तुलना करें तो अमेरिका की ऑटो इंडस्ट्री का मूल्य 78 लाख करोड़ रुपये और चीन की 47 लाख करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें - Petrol Pump: गाड़ी में तेल भरवाते समय 'पहले क्लिक' के बाद भी डलवाते हैं ईंधन? तो जान जाइए इसके खतरे
पेट्रोल-डीजल पर भारी खर्च
गडकरी ने चिंता जताई कि भारत हर साल करीब 22 लाख करोड़ रुपये फॉसिल फ्यूल (पेट्रोल-डीजल) आयात करने में खर्च करता है, जिससे प्रदूषण भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि अब भारतीय कंपनियां इलेक्ट्रिक कार, बसें और ट्रक किफायती कीमतों पर बना रही हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि लिथियम-आयन बैटरी की कीमत लगातार घट रही है। आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल वाहनों और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें बराबर हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें - EV: मुंबई में 85 प्रतिशत ऑटो और टैक्सी ड्राइवर क्यों नहीं अपना पा रहे इलेक्ट्रिक वाहन? सर्वे ने बताई वजह
गडकरी ने चिंता जताई कि भारत हर साल करीब 22 लाख करोड़ रुपये फॉसिल फ्यूल (पेट्रोल-डीजल) आयात करने में खर्च करता है, जिससे प्रदूषण भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि अब भारतीय कंपनियां इलेक्ट्रिक कार, बसें और ट्रक किफायती कीमतों पर बना रही हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि लिथियम-आयन बैटरी की कीमत लगातार घट रही है। आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल वाहनों और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें बराबर हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें - EV: मुंबई में 85 प्रतिशत ऑटो और टैक्सी ड्राइवर क्यों नहीं अपना पा रहे इलेक्ट्रिक वाहन? सर्वे ने बताई वजह
इलेक्ट्रिक बसों की जबरदस्त मांग
गडकरी ने कहा कि भारत में हर साल 1 लाख इलेक्ट्रिक बसों की जरूरत है, जबकि अभी क्षमता केवल 50,000-60,000 यूनिट्स की है। उन्होंने कंपनियों से उत्पादन बढ़ाने की अपील की और कहा कि निर्यात का भी बड़ा बाजार मौजूद है। उन्होंने कहा, "यह इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों के लिए बड़ा मौका है।"
यह भी पढ़ें - EV Fire Safety Tips: अपने इलेक्ट्रिक वाहन को आग से कैसे बचाएं, जानें पांच जरूरी टिप्स
गडकरी ने कहा कि भारत में हर साल 1 लाख इलेक्ट्रिक बसों की जरूरत है, जबकि अभी क्षमता केवल 50,000-60,000 यूनिट्स की है। उन्होंने कंपनियों से उत्पादन बढ़ाने की अपील की और कहा कि निर्यात का भी बड़ा बाजार मौजूद है। उन्होंने कहा, "यह इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों के लिए बड़ा मौका है।"
यह भी पढ़ें - EV Fire Safety Tips: अपने इलेक्ट्रिक वाहन को आग से कैसे बचाएं, जानें पांच जरूरी टिप्स
ईंधन में नए प्रयोग
मंत्री ने बताया कि सरकार कृषि उपकरणों में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने E20 पेट्रोल पर चर्चा करते हुए कहा, "हर जगह लॉबी होती हैं, हित जुड़े होते हैं… पेट्रोल लॉबी बहुत ताकतवर है।"
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इथेनॉल-मिश्रित फ्यूल (E20) लॉन्च किया था, जिससे भारत का ऑयल इंपोर्ट बिल कम करने में मदद मिलेगी। इथेनॉल गन्ने, टूटे चावल और अन्य कृषि उत्पादों से बनाया जा सकता है। अभी मामूली बदलाव के बाद भारतीय वाहन आसानी से E20 पेट्रोल पर चल सकते हैं।
यह भी पढ़ें - GST 2.0: ऑटो कंपनियों के खातों पर 2,500 करोड़ रुपये का सेस इस तारीख को समाप्त हो जाएगा, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Sunroof Car Risk: सनरूफ से बाहर निकले बच्चे के सिर पर लगा ओवरहेड बैरियर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मंत्री ने बताया कि सरकार कृषि उपकरणों में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने E20 पेट्रोल पर चर्चा करते हुए कहा, "हर जगह लॉबी होती हैं, हित जुड़े होते हैं… पेट्रोल लॉबी बहुत ताकतवर है।"
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इथेनॉल-मिश्रित फ्यूल (E20) लॉन्च किया था, जिससे भारत का ऑयल इंपोर्ट बिल कम करने में मदद मिलेगी। इथेनॉल गन्ने, टूटे चावल और अन्य कृषि उत्पादों से बनाया जा सकता है। अभी मामूली बदलाव के बाद भारतीय वाहन आसानी से E20 पेट्रोल पर चल सकते हैं।
यह भी पढ़ें - GST 2.0: ऑटो कंपनियों के खातों पर 2,500 करोड़ रुपये का सेस इस तारीख को समाप्त हो जाएगा, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें - Sunroof Car Risk: सनरूफ से बाहर निकले बच्चे के सिर पर लगा ओवरहेड बैरियर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल